ICICI Bank में Dcardfee क्या होता है?

ICICI Bank भारत की प्रमुख बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा संस्थान है। इसका पूरा नाम इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया है। यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है तथा एक बड़ी संख्या में भारतीय एवं विदेशी ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है।

ICICI बैंक द्वारा ग्राहकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाती है जिनमें से एक प्रमुख सेवा डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड की है। आज के समय में लगभग हर बैंक ग्राहक के पास डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड होता ही है। डेबिट कार्ड की मदद से रोजमर्रा में पैसों की पूर्ति बड़ी आसानी से हो जाती है और लोगों को पैसों का आदान-प्रदान करने के लिए नगद रुपए लेकर चलने की ज़रूरत नहीं पड़ती। ‌ अब यदि बैंक अपने ग्राहक को कोई सेवा प्रदान करता है तो उसे सेवा की ऐवज में कुछ शुल्क भी लेता है। अब लिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से यह समझने की कोशिश करते हैं कि Dcardfee क्या होता है।

ICICI Dcardfee क्या होता है?

Dcardfee को हम Debit card annual fee भी कह सकते हैं। यह वह शुल्क है जो बैंक अपने ग्राहक को डेबिट कार्ड की सेवा प्रदान करने पर लेता है। आमतौर पर यह शुल्क सालाना लिया जाता है। सामान्य रूप से बैंकों के नियमावली के अनुसार बैंक प्रथम वर्ष में अपने ग्राहक को दी गई डेबिट कार्ड की सेवा के लिए कोई भी शुल्क नहीं लेता है। यह शुल्क प्रथम वर्ष की सेवा समाप्त होने पर दूसरे वर्ष से ही ली जाती है। मगर कई बार ऐसा होता है कि कुछ बैंक अपने नियम के अनुसार प्रथम वर्ष से ही शुल्क राशि लेना शुरू कर देते हैं। Dcardfee मैं लिया गया शुल्क अलग-अलग बैंकों में भिन्न होता है।

ICICI बैंक में Dcardfee Charges क्या हैं?

पहले तो आइसीआइसीआइ बैंक एक सामान्य डेबिट कार्ड पर ₹499 सालाना लेता था मगर 1 अगस्त 2023 से आइसीआइसीआइ बैंक द्वारा डेबिट कार्ड पर लिए जाने वाले शुल्क में फेरबदल हुआ है। ‌ अब बैंक अपनी शुल्क राशि के तौर पर 599 रुपए लेता है।

ICICI Bank Dcardfee

आइसीआइसीआइ बैंक अपने ग्राहक को कई प्रकार के डेबिट कार्ड देता है और इन डेबिट कार्ड पर अलग-अलग dcardfee शुल्क लागू होता है। आइए अब हम आइसीआइसीआइ बैंक द्वारा दिए गए डेबिट कार्ड सेवाओं में प्रमुख डेबिट कार्ड प्रकार के Dcardfee को समझने की कोशिश करते हैं।

Card variant  New fee Old fee
ICICI business expressions debit card रु 599 रु 499
Business expression coral debit card रु 899 रु 799
ICICI Bank expressions sopphiro debit card रु 4999 रु 4999
Business coral debit card रु 699 रु 599
Rubyx debit card रु 1099 रु 749
Business sopphiro debit card रु 1999 रु 1499
ICICI Bank coral plus debit card रु 249 Per Month रु 249 Per Mont

कभी-कभी Dcardfee के अलावा भी आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड पर कुछ शुल्क लगता है जो की निम्नलिखित हो सकता है-

  • जब डेबिट कार्ड खो जाए या डैमेज हो जाए तो नए डेबिट कार्ड लेने पर शुल्क लागू होते हैं।
  • यदि ग्राहक नया पिन जारी करवाना चाहता है तो उसे पर भी बैंक शुल्क लगता है।

निष्कर्ष

ICICI बैंक अपने ग्राहक को डेबिट कार्ड की सेवा प्रदान करता है जिसके लिए बैंक सालाना अपने ग्राहक से शुल्क लेता है जिसे Dcardfee कहते हैं। 1 अगस्त 2023 के बाद से ICICI बैंक ने अपने Dcardfee में कुछ फेर बदल किए हैं जो कि इस आर्टिकल के माध्यम से हमने समझा है। Dcardfee अलग-अलग बैंकों द्वारा भिन्न राशियों में ली जाती है जो कि उनके नियमावली पर निर्भर करता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*