Indian Post Payment Bank से PhonePe कैसे बनाए?

Indian Post Payment Bank एक छोटे स्तर का बैंक है जिसकी स्थापना 1 सितंबर 2018 को हुई थी। यह भारत डाक विभाग और संचार मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र बैंक है। Indian Post payment Bank लोन और क्रेडिट कार्ड की सुविधा को छोड़कर बाकी सारी बैंकिंग सुविधा अपने ग्राहक को प्रदान करता है। इस बैंक का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

आज के डिजिटल दौर में लोग पेमेंट करने का तरीका भी डिजिटल ही पसंद करते हैं। नगद पैसों से ट्रांजैक्शन करना अब लोग उतना सही नहीं समझते। इसके अपने कारण है। इसी तरीके का डिजिटल पेमेंट सुविधा प्रदान करने के लिए भारत में विभिन्न कंपनियां काम कर रही है। ऐसी ही एक कंपनी का नाम है PhonePe.

PhonePe एक डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है जिसकी स्थापना दिसंबर 2015 में हुई थी और इसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है।यदि Indian Post payment Bank का ग्राहक चाहे तो अपने बैंक के खाते को PhonePe से लिंक कर सकता है।

लिंक करने के बाद ग्राहक अपने सारे डिजिटल ट्रांजैक्शंस PhonePe के द्वारा कर पाएगा जिसमें Indian Post payment Bank का खाता एक्टिवली लिंक्ड रहेगा। डिजिटल ट्रांजैक्शंस के अंतर्गत ग्राहक पैसों का लेनदेन कर सकता है, किसी भी तरीके का बिल पेमेंट कर सकता है, फोन तथा DTH रिचार्ज कर सकता है, इसके अलावा भी विभिन्न सेवाएं PhonePe द्वारा प्राप्त की जा सकती है।

Indian Post payment Bank के खाते को PhonePe से लिंक करने के लिए ग्राहक को सबसे पहले PhonePe app install करना होगा। इसके लिए ग्राहक निम्नलिखित बिंदुओं का ध्यान पूर्वक पालन करना होगा-

  • सबसे पहले ग्राहक अपने फोन पर PhonePe app install करें। अब ग्राहक इस ऐप को खोलें।
  • जो इंटरफेस ग्राहक के सामने खुलेगा उसमें ग्राहक अपना मोबाइल नंबर डालें। ध्यान देने वाली बात यह है कि ग्राहक इस मोबाइल नंबर को PhonePe app पर डालें जो ग्राहक ने Indian Post payment Bank में register करवाया था। अब ग्राहक ‘Proceed‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ग्राहक की पंजीकृत मोबाइल नंबर पर PhonePe द्वारा 5 डिजिट का OTP भेजा जाएगा। ग्राहक भेजे गए ओटीपी को भरे।
  • अब PhonePe app द्वारा ग्राहक के डिवाइस पर कुछ Access Permission मांगी जाएगी। ग्राहक access permission को allow करें।
  • इतना करने से अब PhonePe app पर ग्राहक का प्रोफाइल बनाकर तैयार हो जाएगा।

Phonepe app install कर अपना प्रोफाइल बनाने के बाद अब बारी आती है Indian Post payment Bank को इससे लिंक करने की। इसके लिए ग्राहक निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करें-

स्टेप 1. ग्राहक अपने मोबाइल पर PhonePe app खोलें। सामने खुले इंटरफेस में ग्राहक को “add bank account” का ऑप्शन दिखेगा। उसे पर क्लिक करें। या फिर ग्राहक को अपने फोन के स्क्रीन पर ऊपर left corner मैं प्रोफाइल का ऑप्शन दिखेगा।

profile phonepe

स्टेप 2. उसके बाद आपको ‘Bank Accounts‘ पर क्लिक करना होगा। उसे ऑप्शन पर जाने के बाद ग्राहक को “add New bank account” पर क्लिक करना होगा।

add new bank account phonepe

स्टेप 2. अब ग्राहक के सामने एक लंबी सी सूची खुलेगी जिसमें विभिन्न बैंकों का नाम लिखा होगा। इसी सूची में ग्राहक को Indian Post payment Bank पर क्लिक करना होगा। यदि इस सूची में ग्राहक को अपने बैंक का नाम ना दिखे तो ग्राहक search bar में Indian Post payment Bank का नाम लिखकर सर्च कर सकता है। इसके बाद ग्राहक को अपने बैंक का नाम मिल जाएगा जिसे ग्राहक को सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 3. बैंक का नाम सेलेक्ट करते ही ग्राहक के स्क्रीन में Indian Post payment bank account की कुछ डिटेल्स आदर्श जाएंगे जिसमें ग्राहक के अकाउंट का अंतिम चार डिजिट, ब्रांच का नाम, ग्राहक का नाम, IFSC code इत्यादि शामिल है।

अब ग्राहक ‘proceed‘ की ऑप्शन पर क्लिक करें।

add indian post payment bank in phonepe

स्टेप 4. इसके बाद ग्राहक को Indian Post payment Bank account सा डिजिटल ट्रांजैक्शंस करने के लिए UPI PIN जनरेट करना पड़ेगा। ग्राहक ‘Set UPI PIN‘ पर क्लिक करें। अब ग्राहक से उसके ATM card/ Debit card के अंतिम 6 डिजिट डालने को कहा जाएगा। साथ ही ग्राहक को अपने डेबिट कार्ड का वैलिडिटी पीरियड भी डालना पड़ेगा।

Indian Post payment Bank के डेबिट कार्ड का सारा डिटेल ग्राहक को Indian Post payment Bank mobile application द्वारा प्राप्त हो जाएगा। इसके लिए ग्राहक निम्नलिखित बिंदुओं का ध्यान रखें-

स्टेप 1. सबसे पहले ग्राहक Indian Post payment Bank का mobile application खोलें। जो इंटरफेस ग्राहक के सामने खुलेगा उसमें ‘debit card‘ के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। यहां से ग्राहक को अपने वर्चुअल डेबिट कार्ड से संबंधित सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

virtual debit card ippb

स्टेप 2. अगर ग्राहक का वर्चुअल डेबिट कार्ड एक्टिव नहीं है तो ‘request virtual debit card‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें और terms and conditions के check box पर tick करें।

इसके बाद ग्राहक से₹25 की मांग की जाएगी। यदि ग्राहक अपना वर्चुअल डेबिट कार्ड एक्टिव करना चाहता है तो ‘continue‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद ग्राहक का वर्चुअल डेबिट कार्ड एक्टिव हो जाएगा।

Phonepe app पर UPI PIN जनरेट करने की प्रक्रिया-

  • Phonepe app पर ग्राहक से डेबिट कार्ड संबंधित जो जानकारी मांगी जाएगी उसे भरने के बाद ग्राहक ‘proceed‘ पर क्लिक करें।
  • अब ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का ओटीपी भेजा जाएगा। भेजे गए ओटीपी को भारें।
  • इसके बाद ग्राहक को UPI PIN डालना होगा। ग्राहक अपनी मर्जी से किसी भी 6 डिजिट का UPI PIN भर सकता है।
  • अब ग्राहक को उसी 6 डिजिट के UPI PIN re-enter करना होगा और ‘confirm‘ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ग्राहक को ‘Done‘ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करते ही ग्राहक का Indian Post payment bank account PhonePe से लिंक हो जाएगा।

निष्कर्ष

Indian Post payment Bank एक छोटे स्तर पर विभिन्न बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने वाली संस्था है जो लोन और डेबिट कार्ड की सुविधा को छोड़कर लगभग हर बैंकिंग सुविधा प्रदान करती है। Indian Post payment Bank का ग्राहक यदि चाहे तो PhonePe से अपने बैंक अकाउंट को लिंक PhonePe द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकता है। Phonepe से अपने बैंक अकाउंट को लिंक करने के बाद ग्राहक डिजिटल तौर पर पैसों का आदान-प्रदान बड़ी आसानी से कर सकता है।

इसके साथ ही ग्राहक अन्य फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस को डिजिटल पूरा कर सकता है। हमने इस आर्टिकल के माध्यम से PhonePe app install करने की प्रक्रिया, Indian Post payment Bank को PhonePe से लिंक करने की प्रक्रिया, Indian Post payment Bank virtual debit card generate करने की प्रक्रिया तथा PhonePe app पर UPI PIN जनरेट करने की प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक समझाया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*