साउथ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे? Sbpdcl Bijli Bill Check

आजकल घर बैठे बिजली बिल चेक करना मोबाइल पर बटन दबाने जितना आसान हो चुका है। आप चाहे किसी भी राज्य से क्यों ना हों, यदि आपको अपने बिजली बिल पर लिखी हुई कस्टमर आईडी/उपभोक्ता संख्या पता है तो आप बहुत ही कम समय में ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

हर राज्य का अपना एक बिजली विभाग होता है जिनकी ऑफिशियल वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद होती है और कस्टमर्स ऑनलाइन जाकर वहां अपना बिजली बिल चेक करते हैं। हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने के बारे में बताएंगे।

बिहार राज्य के दोनों ही लोकेशंस यानी नॉर्थ और साउथ बिहार के अपने-अपने बिजली विभाग हैं। हम आपको साउथ लोकेशन के बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया से साझा करेंगे।

साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने से पहले जाने ये अहम बातें

बता दें कि साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए आपको वहां के बिजली विभाग के सही ऑफिशल वेबसाइट का पता होना आवश्यक है। इसके साथ ही साथ आपको अपने बिजली बिल कस्टमर आईडी का पता होना भी अनिवार्य है। यह कस्टमर आईडी आपको अपने बिजली बिल(जो आपके घर पर आई होगी) उस पर आसानी से लिखी हुई मिल जाएगी।

साउथ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे?

साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने फोन या डेस्कटॉप का ब्राउज़र ओपन करना होगा। ब्राउज़र ओपन होने के बाद अब आपको सर्च बार में South Bihar Electricity Bill(साउथ बिहार इलेक्ट्रिसिटी बिल) या फिर Sbpdcl bill टाइप करना होगा जिसके बाद एक नए पेज पर आपको स्क्रीन पर बहुत सारे साइट्स का नाम दिखाई देगा।

स्टेप 2: नए पेज पर सभी साइट्स में से आपको सबसे पहली दिख रही साइट पर क्लिक करना होगा जो कुछ इस तरह लिखी होगी: www.sbpdcl.co.in । यह साइट साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने की ऑफिशियल वेबसाइट है। ऊपर बताई गई साइट पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा(South Bihar Power Distribution Limited/साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटड)।

स्टेप 3: नए पेज पर आपको “कृपया उपभोक्ता संख्या डालें” का ऑप्शन दिखाई देगा। दिए गए स्थान पर अब आपको अपना उपभोक्ता संख्या डालनी होगी कस्टमर आईडी जो आपके घर आए बिल पर लिखा होगा। अब आपको उपभोक्ता नंबर डालते ही सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

south bihar Sbpdcl Bijli Bill Check

सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आप के बिल से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिल जाएगी जैसे अकाउंट नंबर, कंज्यूमर यानी आपका नाम, बिल month, ड्यू डेट इत्यादि।

पर लास्ट ऑप्शन पर आपको “View Bill” का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप अपने बिल को डाउनलोड भी कर सकते हैं। डाउनलोड की हुई पीडीएफ में आपके बिल से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी आपको मिल जाएगी। आपके हर महीने के बिल की जानकारी भी आपको दिख जाएगी।

निष्कर्ष

आर्टिकल में हमने आपको साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने से जुड़ी सभी जानकारी दी। आप अपने मोबाइल फोन, डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप पर भी घर बैठे अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। बिजली बिल चेक करने के लिए ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*