नार्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे? NBPDCL Bijli Bill Check

चाहे आप भारत के किसी भी कोने से हों, आजकल बिजली बिल चेक करना काफी आसान हो चुका है। भारत के सभी राज्यों का अलग-अलग बिजली विभाग होता है और उनके लिए ऑफिशल वेबसाइट भी बनाई गई हैं। इसके लिए आप घर बैठे मोबाइल फोन पर ही अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने राज्य के बिजली विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर बस जाना होगा।

आज हमेशा टिकल के माध्यम से आपको बिहार बिजली बिल चेक करने से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। सभी स्टेप्स को अच्छे से समझने के लिए आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहें।

उत्तर बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे

यदि आप नार्थ बिहार के रहने वाले हैं और अपना बिजली बिल घर बैठे चेक करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर ब्राउज़र ओपन कर लें जैसे गूगल क्रोम ब्राउजर इत्यादि। ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद, सर्च बार में ‘NBPDCL’ टाइप करें।

Note: ठीक इसी तरह यदि आप दक्षिण बिहार के रहने वाले हैं तो ‘NBPDCL’ की जगह सर्च बार में ‘SBPDCL‘ टाइप करके साउथ बिहार का बिजली बिल चेक कर सकते हैं।

अब आपकी मोबाइल स्क्रीन पर ‘Quick Bill Payment’ लिखा हुआ दिखेगा जिस पर क्लिक करने से आप ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं https://nbpdcl.co.in। लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर इसकी होम पेज खुल जाएगी जिसके ऊपर लिखा होगा ‘North Bihar Power Distribution Company Limited’, ‘Government of Bihar’।

स्टेप 2: होम पेज पर आपको ‘कृपया उपभोक्ता संख्या डालें’ का ऑप्शन दिखाई देगा। इसलिए अब आप इस ऑप्शन के बगल में अपना कंजूमर नंबर यानी अपनी बिल संख्या डाल दें।

North Bijli Bill Check

खुदकी बिल संख्या नहीं पता हो तो ठीक नीचे की तरफ आपको ‘संख्या जानने के लिए यहां क्लिक करें’ वाला ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको यह पता चल जाएगा कि कैसे आप अपनी बिजली बिल पर बिल संख्या ढूंढ सकते हैं।

स्टेप 3: उपभोक्ता नंबर यानि कंजूमर नंबर डालने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर आपके 1 महीने का बिजली बिल खुल जाएगा।

इस दिल में आपको अपने दिल से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी जैसे कंजूमर का नाम, बिल का महीना, ड्यू डेट इत्यादि। अब इन सभी जानकारी के सबसे दाएं और की तरफ यानी एक्सट्रीम राइट में ‘view bill‘ ऑप्शन मिलेगा
view bill’ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

‘view bill’ ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको डाउनलोड करने का पॉप अप बॉक्स दिखेगा। डाउनलोड पर क्लिक करके बिल को डाउनलोड कर लें। जब बिल आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगी और जब आप नीचे की ओर स्क्रोल करेंगे तो आपको अपने उस 1 महीने के बिजली बिल की जानकारी के साथ-साथ हर महीने के बिजली बिल की डीटेल्स भी आपको वहां मिल जाएगी।

निष्कर्ष

चाहे आप उत्तर बिहार के रहने वाले हो या दक्षिण बिहार के, इस आर्टिकल में बताए गए सभी स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो करके आप अपने अपने एरिया के बिजली बिल को चेक कर सकते हैं। बिजली बिल चेक करने से पहले अपना कंजूमर नंबर जरूर पता कर लें। यह नंबर आपको अपने विद्युत विपत्र के ऊपर आसानी से मिल जाएगा।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*