एसबीआई ऑनलाइन अकाउंट स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

एसबीआई अकाउंट स्टेटमेंट निकालने की बहुत ही सरल और आसान प्रक्रिया है। ऑनलाइन एसबीआई खाता विवरण प्राप्त करने के लिए आपको पहले ऑनलाइन खाता बनाना होगा! आपको पहले एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। इसके लिए आपको कुछ बुनियादी सरल चरणों का पालन करना होगा और उन चरणों का उपयोग करके आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग अकाउंट बना पाएंगे!

ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग का उपयोग करके आप पैसे भेज सकते हैं, अपने वर्तमान शेष राशि की जांच कर सकते हैं और अपने वर्तमान खाते के विवरण को बहुत आसानी से प्रिंट कर सकते हैं।

ऑनलाइन एसबीआई स्टेटमेंट डाउनलोड प्रक्रिया बहुत सरल है। यदि आप ऑनलाइन से डाउनलोड करेंगे, तो यह आपके मूल्यवान समय और लागत दोनों को बचाएगा। वर्तमान में, अधिकांश बैंक भीड़ से बचने के लिए यह विशेष सुविधाएं प्रदान करते हैं। अगर आप स्टेटमेंट लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आपको अपनी नजदीकी SBI शाखा में जाना होगा। आजकल आप आधार और पैन कार्ड की मदद से ऑनलाइन भी सभी अकाउंट खोल सकते हैं।

ऑनलाइन एसबीआई स्टेटमेंट का महत्व

वर्तमान में हर कोई ऑनलाइन बैंकिंग समाधान की तलाश में है। बैंक स्टेटमेंट बहुत महत्वपूर्ण है और सभी को बैंक स्टेटमेंट के बारे में पता होना चाहिए।यदि आप ऑनलाइन के माध्यम से बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करेंगे, तो आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है। यह आपके बहुमूल्य समय और लागत दोनों को बचाता है।

ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट बहुत आसानी से प्राप्त करने के लिए आपको कुछ सरल चरणों का पालन करना होगा। कई जगह हैं जहां लोगों को बैंक स्टेटमेंट दिखाने की जरूरत है। जैसे की इनकम टैक्स फाइल करने के लिए, ट्रेडिंग अकाउंट में और बहुत सी जगह इसका यूज़ होता हैं।

लेकिन अगर आपके पास बैंक जाने के लिए ज्यादा समय नहीं है, तो आप बैंक स्टेटमेंट को बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले आपको एसबीआई ऑनलाइन नेट बैंकिंग अकाउंट बनाना होगा।आप अपने होम एसबीआई ब्रांच जाकर नेट बैंकिंग के लिए आवेदन डाल सकते हैं और वे आपको किट प्रदान करेंगे।

उसके बाद, आपको साइनअप करना होगा और उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड सेट करना होगा। इसके अलावा आप अपने एटीएम की मदद से भी भी ऑनलाइन सभी नेट बँकिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। निचे आपको स्टेटमेंट डाउनलोड करने के सभी तरीके बताने जा रहे हैं।

एसबीआई अकाउंट स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड करने के सभी तरीके

1. SBI इंटरनेट बैंकिंग का यूज़ करके 

स्टेप 1: सबसे पहले आपको ऑनलाइन SBI के लॉगिन पेज https://www.onlinesbi.com पर जाना होगा और वहा से अपना अकाउंट लॉगिन करना पड़ेगा।

online sbi login

स्टेप 2: उसके बाद, आपको ‘My Account & Profile‘  के निचे ‘Account Statement‘ पर क्लिक करना पड़ेगा।

sbi account statement online

स्टेप 3: तीसरे स्टेप में आपको सबसे पहले अकाउंट नंबर को सेलेक्ट करना पड़ेगा, जिसका स्टेटमेंट आप जानना चाहते हैं। उसके बाद आपको डेट रेंज सेलेक्ट करना पड़ेगा।

उसके बाद आपको डाउनलोड करने के लिए फॉर्मेट सेलेक्ट करना होगा। आप फाइल एक्सेल या फिर पीडीऍफ़ फॉर्मेट डाउनलोड कर सकते हैं। पीडीऍफ़ फॉर्मेट अच्छा रहता हैं। इसीलिए ‘download in pdf Format‘ सेलेक्ट करके Go बटन पर क्लिक करना होगा।

date range for sbi account statement download

आप स्टेटमेंट प्रिंट कर सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से दिखा सकते हैं।

2. SBI Yono Lite App का यूज़ करके

स्टेप 1: सबसे पहले आपको SBI Yono App पर लॉगिन करना होगा।

sbi yono lite login

स्टेप 2: आपको होम पेज पर ‘My Accounts‘ पर क्लिक करना पड़ेगा।

my accounts sbi yono lite

स्टेप 3: उसके बाद आपको ‘View/Download Statement‘ पर क्लिक करना पड़ेगा।

view download Statement sbi yono lite

स्टेप 4: चौथे स्टेप में आपको सबसे पहले अकाउंट नंबर को सेलेक्ट करना पड़ेगा, जिसका स्टेटमेंट आप जानना चाहते हैं। उसके बाद आपको Start और End डेट सेलेक्ट करना पड़ेगा।

ये सब करने के बाद download बटन पर क्लिक कर दीजिये। आपका अकाउंट स्टेटमेंट मोबाइल के डाउनलोड फोल्डर पर मिल जायेगा। पीडीऍफ़ फाइल को खोलने के लिए आपको 11 डिजिट का अकाउंट नंबर डालना होगा। आपको सुरु के जीरो का यूज़ नहीं करना हैं।

download pdf Statement sbi yono lite

आप कंप्यूटर या मोबाइल फोन से डाउनलोड कर सकते हैं और इसे आसानी से उपयोग कर सकते हैं। आप बैंक स्टेटमेंट को डाउनलोड करने में सक्षम घर या कार्यालय में आसानी से कतार से बच सकते हैं। एसबीआई आसान बैंक स्टेटमेंट विकल्प प्रदान करता है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह आपके मूल्यवान समय और लागत दोनों को बचाता है। ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट हमेशा बेहतर होता है क्योंकि यह आपको लेन-देन के बारे में सभी विवरण प्रदान करता है। आप नवीनतम बैंक हस्तांतरण, धन प्राप्ति की जांच कर सकते हैं और विवरण और अपने वर्तमान अद्यतन खाते का विवरण भेज सकते हैं।

3. E-Statement रजिस्ट्रेशन करके

आप बैंक जाकर अपना ईमेल स्टेटमेंट के लिए आप रजिस्टर कर सकते हैं। उसके बाद आपको ईमेल पे स्टेटमेंट समय-2 भेज दिया जायेगा। वह से आप स्टेटमेंट सीधा डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग हैं वह से भी आप e-statement के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ईमेल स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए चरणों का प्रयोग करे:

स्टेप 1: पहले आप आना नेट बैंकिंग अकाउंट लॉगिन करे और ‘My Account & Profile‘ के निचे e-statement पर क्लिक करे हैं।

e statement onlinesbi

 

स्टेप 2: नेक्स्ट आपको Account Number, Frequency, Cycle और Day को सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दीजिये।

SBI e statement registration

स्टेप 3: फिर से आपको सब डिटेल को कन्फर्म करना होगा।

confirm SBI e statement registration

स्टेप 4: उसके बाद आपके SBI बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP  प्राप्त होगा। उसको डाल कर आपको कन्फर्म बटन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार आप ईमेल स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। 

otp for SBI e statement registration

ईमेल स्टेटमेंट ओपन करने के लिए आपको पासवर्ड यूज़ करना होगा। SBI ईमेल स्टेटमेंट ओपन करने के लिए पासवर्ड का इंस्ट्रक्शन आपको आपको उसी ईमेल में मिल जायेगा।

SBI e statement registration success

इम्पोर्टेन्ट नोट: आप एसएमएस के द्वारा भी पिछले 6 महीनो का अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल पर मगवा सकते हैं। इसके लिए आपको टाइप करना होगा एसएमएस में ‘ESTMT Account number Any 4 digit Code‘ लिखकर 09223588888 पर भेज देना होगा। 6 महीनो का अकाउंट स्टेटमेंट आपको रजिस्टर्ड ईमेल पर मिल जायेगा।

मिनी स्टेटमेंट अर्थात खाते के पिछले 5 लेन-देन की जानकारी प्राप्त करने के लिए, आप मिस्ड कॉल दे सकते हैं या ‘MSTMT‘ लिखकर 09223866666 पर एसएमएस भेज सकते हैं।एसएमएस में डाला हुआ 4 डिजिट कोड डाल कर आप स्टेटमेंट की पीडीऍफ़ फाइल को खोल सकते हैं।

सर्विस नंबर
टोल फ्री नंबर 1800 11 2211 or 1800 425 3800
बैलेंस इन्क्वारी नंबर 9223766666
मिनी स्टेटमेंट  नंबर 9223866666

तो, अभी साइनअप करने के लिए सबसे अच्छा बैंक स्टेटमेंट चुनें! तो, अभी साइनअप करने के लिए सबसे अच्छा बैंक स्टेटमेंट चुनें! SBI आपको आसान तरीका प्रदान करता है जिसके द्वारा आप आसानी से साइनअप कर सकते हैं और अपने अपडेट किए गए खाते और विवरण को बनाए रख सकते हैं। अब अपने SBI बैंक स्टेटमेंट की जाँच करें!

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*