एसबीआई बैंक टाइम टुडे – SBI लंच टाइमिंग और वर्किंग ऑवर्स

भारत में बैंकों की संख्या कुल मिलाकर 34 है। इनमें से 12 पब्लिक सेक्टर बैंक है और बाकी के 22 प्राइवेट सेक्टर बैंक। यदि हम प्रॉफिट्स, संपत्तियां, जमा, शाखाएं, ग्राहक इत्यादि के हिसाब से बात करें तो एसबीआई(SBI) भारत का मुख्य कमर्शियल बैंक है। भारत के किसी भी कोने में आप चले जाएं, वहां एसबीआई बैंक की शाखा आपको जरूर मिलेगी। इस बात से यह पता चलता है कि एसबीआई अपने आप में एक कितनी बड़ी संस्था है। यह बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सुविधाएं और लाभ उपलब्ध करवाता है।

आपको बता दें कि इनमें से एफडी(FD), आरडी(RD), बचत खाता(savings account), पर्सनल लोन, होम लोन आदि जैसी बैंकिंग सुविधाएं शामिल हैं। एसबीआई अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं देता है। एसबीआई(SBI) YONO जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म की सुविधा भी ग्राहकों को बैंक द्वारा दी गई है। यदि आप अपनी नजदीकी एसबीआई शाखा में जाकर ट्रांजैक्शन या अन्य सेवा प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस बैंक से जुड़े टाइम टेबल को जानना आवश्यक है। हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको एसबीआई बैंक की लंच टाइमिंग और वर्किंग ऑवर्स से जुड़ी सभी जानकारी देंगे।

एसबीआई(SBI) बैंक वर्किंग ऑवर्स-

एसबीआई बैंक का वर्किंग आवर्स सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक का होता है। इसका मतलब यह है कि इस बैंक की सभी सेवाओं को प्राप्त करने के लिए आप सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक अपनी नजदीकी एसबीआई बैंक शाखा में जा सकते हैं। इन छह घंटों के वर्किंग ऑवर्स में आप बैंक जाकर पैसा भी जमा करा सकते हैं। एसबीआई बैंक सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तथा पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंकिंग सेवाएं देता है। दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार और अन्य सभी छुट्टियों पर बैंक बंद रहता है। हमने आपकी सुविधा के लिए एसबीआई बैंक का टाइम टेबल भी प्रस्तुत किया है जो कुछ इस प्रकार है:

दिन समय
एसबीआई बैंक का वर्किंग ऑवर्स(सोमवार-शुक्रवार) 10:00 AM- 4:00 PM
पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार का कार्य समय 10:00 AM- 4:00 PM
दूसरे और चौथे शनिवार के दिन एसबीआई बैंक स्टेटस बैंक बंद
रविवार के दिन का स्टेटस बंद

sbi bank timings today

एसबीआई(SBI) लंच टाइम-

यदि हम एसबीआई बैंक के एक ऑफिशियल लंच टाइम की बात करें तो यह दोपहर 2:30 से 3:00 बजे तक का होता है। हालांकि बैंक का लंच टाइम विभिन्न शाखाओं में अलग अलग हो सकता है।

एसबीआई(SBI) NEFT/RTGS का वर्किंग ऑवर्स-

एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को एक और खास सेवा उपलब्ध कराती है। हम बात कर रहे हैं NEFT/RTGS सेवा की। इस सेवा के माध्यम से एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को किसी अन्य बैंक या शाखा में फंड ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। NEFT में 1-2 लाख तक का फंड ट्रांसफर हो सकता है। वहीं RTGS में न्यूनतम सीमा 2 लाख है। यह नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या ऑफलाइन माध्यम से भी ट्रांसफर किया जा सकता है। इस सुविधा का टाइम टेबल कुछ इस प्रकार है:

फंड ट्रांसफर समय
RTGS 8:00 AM-4:30 PM
NEFT 8:00 AM-7:00 PM

FAQs:

Q. क्या एसबीआई बैंक लंच टाइम के दौरान बंद रहता है?

Ans: नहीं, लंच टाइम के दौरान कर्मचारी लंच के लिए ब्रेक लेते हैं। यदि आप लंच टाइम(2:30-3:00 PM) के दौरान बैंक जाते हैं तो वहां कोई ना कोई कर्मचारी आपके मार्गदर्शन हेतु मिल जाएगा।

Q. एसबीआई बैंक कौन-कौन से शनिवार को बंद रहता है?

Ans: दूसरे और चौथे शनिवार को एसबीआई बैंक बंद रहता है।

Q. क्या छुट्टी के दिनों में एसबीआई एटीएम (ATM) की सर्विस जारी रहती है?

Ans: हां एटीएम सर्विस छुट्टियों में भी जारी रहती है।

Q. क्या एसबीआई ग्राहक तीसरे शनिवार को बैंक की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं?

Ans: हां।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*