SBI Credit Card KYC Update ऑनलाइन कैसे करें?

यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक हैं और आपने किसी भी एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है तो आपको बता दें कि एसबीआई बैंक द्वारा समय समय पर आपका KYC करवाया जाता है जोकि बैंक और आपके लिए महत्वपूर्ण होता है ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे और बैंक और आप किसी भी तरह की जालसाजी का शिकार होने से बचे रहें।

चलिए तो सबसे पहले जानते हैं यह KYC होता क्या है? और क्यों ज़रूरी है?

KYC के अन्तर्गत बैंक अपने कस्टमर को पहचानने और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता है कि उनके बैंक में जो व्यक्ति खाता खोल रहा है वह वास्तव में वही व्यक्ति है जो वह दवा कर रहा है। अर्थात वह व्यक्ति अपनी सही पहचान, पता, आय आदि का जो उल्लेख कर रहा है वह सही है या नहीं। ताकि किसी भी तरह की वित्तीय जालसाझी और money laundering, Corruption जैसे अपराधों से बचा जा सकें।

इसलिए ही Know Your Customer मतलब की KYC की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है, पहले चरण में पहचान पत्र का सत्यापन होता है, दूसरे चरण में व्यक्तिगत रूप से चेहरे का सत्यापन किया जाता है और फिर दस्तावेज़ और जैसे बिजली बिल या कोई भी एड्रेस प्रूफ को सत्यापित करा जाता है साथ ही साथ ग्राहक का बायोमेट्रिक सत्यापन भी करा जाता है।

यदि आप सही सही KYC (केवाईसी) करवाने में असफल रहते हैं तो बैंक में आपका अकाउंट नहीं खुलता है और यदि पहले से खुला हुआ है तो आप जब तक किसी भी तरह का लेन देन नहीं कर सकते हैं जब तक आपका काया सफल ना हो जाए।

बैंक क्यों KYC करवाते हैं?

इस तरह KYC क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, लोन वगेराह लिए करवाना अनिवार्य है, और यदि कोई भी बैंक KYC नहीं करवाता है तो उस पर रिज़र्व बैंक द्वारा भारी जुर्माना लगाया जाता है। तो हम बात करते हैं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे KYC करवाया सकते हैं। SBI क्रेडिट कार्ड KYC update के लिए दो प्रकार की सुविधाएं देता है। एक offline और दूसरी online। आज हम आपको घर बैठे ऑनलाइन केवाईसी Submit करने का तरीका बतायेगे।

SBI क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे Online KYC Update करें?

SBI Card KYC Update ऑनलाइन करने से आपको बैंक जाने की और लम्बी लम्बी लाइनों में लगने की ज़रूरत नहीं हैं। SBI अब आपको घर बैठे KYC Update करने की सुविधा देता है। बस आपको नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करना है।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको SBI की ऑफिशियल website https://www.sbicard.com पर जाकर log in करना होगा।

sbi credit card login online

स्टेप 2: अब आपको  ‘My Accounts‘ section के निचे  ‘Submit KYC documents‘ पर क्लिक करना होगा।

submit kyc documents in sbi credit card online

आपको आपके पहचान पत्र और Address Proof की फोटोकॉपी लेनी पड़ेगी और उस photocopy को self attest करना पड़ेगा। अप्प aadhar और pan card की self attested फोटोकॉपी भी यूज़ कर सकते हैं। इसके साथ आपको पासवर्ड साइज फोटो भी स्कैन करवाना पड़ेगा। आप किसी अच्छे मोबाइल से भी फोटो खींच सकते हैं।

स्टेप 3: अब आपको Self Attested Address Proof  और Photo ID Proof copy के साथ पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करके Submit बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।

upload kyc documents in sbi credit card online

आगे आपको Documents Submitted का नोटिफिकेशन आ जायेगा। आपका 2-3 दिन में डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन हो जायेगा और आपको ईमेल पर notification आ जायेगा।

Note: आप SBI क्रेडिट कार्ड की  ईमेल ID पर पर भी ये तीनो Documents भेज सकते हैं। याद रहे आप जिस ईमेल ID से Mail कर रहे हैं वह बैंक के साथ रेजिस्टर हो।

सर्विसेज संपर्क
Toll-free Number 18001801290
SBI Card KYC Update Email [email protected]

Important Notes

  • आपको पहचान दस्तावेज़ के रूप में अपना पासपोर्ट, मतदान पहचान पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, नरेगा कार्ड आदि के साथ आपको एक एड्रेस प्रूफ भी Self Attested करा हुआ संगलन करना हैं।
  • यदि खाता धारक NRI है तो उसे अपने पासपोर्ट और रेसिडेंस वीज़ा जोकि किसी मान्यता प्राप्त उस बैंक ब्रांच ऑफिसर, foreign ऑफिसर, भारतीय embassy या किसी नॉटरी से सत्यापित कराना अनिवार्य है।
  • यदि आपके खाते में से 10000 रुपए प्रति माह का लेन देन है या आपके खाते में 50000 से एक लाख रुपए तक हैं तो आपको बैंक जाकर खुद KYC कराना होगा।

उम्मीद है कि आपको यह आसान तरीक़ा SBI बैंक मे क्रेडिट कार्ड के लिए Online KYC करवाने का पसंद आया होगा और यह आपके लिए लाभकारी भी होगा, आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद।

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*