IPPB Aadhaar Mobile Number Update ऑनलाइन कैसे करे

दोस्तों, हाल ही में IPPB (India Post Payment Bank) ने एक नई सेवा की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत बैंक ने ऐसी सुविधा शुरू की है जिसकी मदद से लोग घर बैठे ही अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट करवा सकते हैं। हालांकि मोबाइल नंबर को अपडेट करने वाली ये सेवा पूरी तरह से ऑनलाइन नहीं है, फिर भी आपको इसके लिए आधार सेवा केंद्र जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

जी हां दोस्तों, बैंक ने इस प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। खास बात ये है कि इस सुविधा का लाभ India Post Payment Bank के ग्राहकों के साथ साथ ऐसे उपभोगता भी उठा सकते हैं जो इस बैंक के ग्राहक नहीं हैं। अगर आपको भी IPPB द्वारा शुरू की गई इस पहल का लाभ लेना है तो इस लेख को पूरा पढ़ें। यहां हम आपको मोबाइल नंबर अपडेट से जुड़ी प्रक्रिया विस्तार से समझाएंगे।

IPPB Aadhaar Mobile Number Update कैसे करे

मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए इन बिंदुओं पर ध्यान दें:

स्टेप 1. सबसे पहले आपको India Post Payment Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको “service request” वाले विकल्प पर जाना है। आपको “service request” में दो विकल्प मिलेंगे। पहला विकल्प India Post Payment Bank के ग्राहकों के लिए है, जबकि दूसरा उन लोगों के लिए जो इस बैंक के ग्राहक नहीं हैं। तो आप इसी हिसाब से ऑप्शन को क्लिक करें।

doorstep banking ippb

अगर India Post Payment Bank के ग्राहक नहीं हैं तो “Non IPPB customers” पर क्लिक करें जहां आपको “DOORSTEP BANKING” का विकल्प दिखेगा।

स्टेप 2. यहां क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर “Service request form-doorstep banking” आएगा। इस फॉर्म पर आपको AADHAR-mobile update वाले विकल्प को चुनना है। फिर इस पर क्लिक करते ही आपको मोबाइल नंबर, पता, ईमेल आदि से जुड़ी जानकारियां भरनी होंगी।

इन जानकारियों में आपको सबसे पहले “Salutation” भरना है। फिर “first name“, “last name” भर लें। इनके बाद अपना मोबाइल नंबर डालें। मोबाइल नंबर के बाद अपना ईमेल भरें। अपने “address” को ध्यान से भरें। आप जैसे ही “Pincode” भरेंगे आपको “Nearest post office” का ऑप्शन भी मिलेगा।

IPPB Aadhaar Mobile Number Update

इसके अलावा “Any Specific Request” का भी एक ऑप्शन मिलेगा। अगर कोई ऐसी रिक्वेस्ट हो तो आप यहां भर दें। इसके बाद आपको “I agree” वाले विकल्प को टिक करना है। फिर आपको नीचे की ओर “Text Verification” का ऑप्शन दिखेगा, आप इसे भी भर दें। उसके बाद ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करदे।  और इस तरह आपको Submission Successful का मैसेज दिखेगा।

IPPB Aadhaar Mobile Number Update request submitted

लेकिन इसके बाद भी अपडेट करने की प्रक्रिया अभी बाकी है। इस स्टेप के बाद आपको India Post Payment Bank कॉल करेगा। इस कॉल के जरिए समय और तिथि तय की जाएगी, जिसमें बैंक अपने प्रतिनिधि को आपके घर भेज कर मोबाइल नंबर अपडेट करवाएगा।

मोबाइल नंबर को अपडेट करने से पहले India Post Payment Bank आपके फिंगर प्रिंट्स भी लेगा। फिंगर प्रिंट लेने के बाद मोबाइल नंबर अपडेट से जुड़ा रिक्वेस्ट आगे बढ़ाया जाएगा। रिक्वेस्ट नंबर आपके रजिस्टर किए गए मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।

फिर एक दो दिनों में आपकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली जाएगी। दोस्तों, इस पूरी प्रक्रिया के लिए आपको एक नॉमिनल फीस देनी होगी जो UIDAI द्वारा India Post Payment Bank के लिए निर्धारित की गई है।

Conclusion

दोस्तों, India Post Payment Bank ने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट करने की प्रक्रिया बेहद आसान बना दी है। इसका लाभ लेने के लिए आपको बस ऊपर दिए गए स्टेप्स को सही तरीके से पूरे करने हैं और अपनी सही जानकारियां देनी है। उम्मीद है ippb aadhaar mobile number update से जुड़ी जानकारियां आपको उपयोगी लगी होंगी।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*