Canara Bank Expired ATM Card Renew कैसे करे?

डेबिट कार्ड आज आपकी ज़िन्दगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। चाहे आपको खाना ऑर्डर करना हो, शॉपिंग करनी हो या कहीं जाने के लिए टिकट बुक कराना हो डेबिट कार्ड की सहायता से सब आसानी से कर सकते हैं। एक ज़माना था जब लोग पैसा निकालने और जमा करने के लिए घण्टों बैंक की लम्बी लम्बी लाइनों में लगते थे, तब जाकर आप खुदका पैसा निकाल पाते थे। और फिर निकालने पहले एक पर्ची भरो।

मुझे याद है जब भी मैं किसी भी काम से बैंक जाती थी तो वहाँ ऐसे कई बुज़ुर्ग भी होते थे जिन्हें फॉर्म भरना नहीं आता था। और फिर वे फॉर्म भरवाने के लिए लोगों की मदद मांगते रहते थे। मगर डेबिट कार्ड ने इन सारी परेशानियों से निजात दिला दी। अब तो आप मार्केट गये हो और कुछ पसंद आगया है तो तुरंत डेबिट कार्ड से पैमेंट कर अपनी पसंद की वस्तु खरीद सकते हैं। और आपको कैश ले जाने की भी ज़रूरत नहीं होती है।

इससे आपके पैसे लूट और चोरी से भी सुरक्षित रहते हैं। वरना पहले आप किसी व्यापारिक काम से या घूमने के लिए बाहर जाते थे तो कैश साथ ले जाना पड़ता था और पुरा समय उसकी फ़िक्र में लग जाता था कहीं यह खो ना जाएं या चोरी ना हो जाए, अब आप बेफिक्र कहीं भी जा सकते है।

कैनारा बैंक द्वारा ऑटोमेटिक डेबिट कार्ड प्राप्त करें

यदि आप किसी atm मशीन से पैसे निकाल रहे हैं या फिर आप कोई पैमेंट कर रहे है और आपकी बार बार कोशिश के बाद आपको ना तो पैसे प्राप्त हो रहे हैं और ना आपके atm कार्ड से पैमेंट हो रही है, तो आप अपने डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट ज़रूर चेक करिये। यदि आपका बैंक अकाउंट कैनारा बैंक में हैं तो आपको परेशान होने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है। क्योंकि कैनारा बैंक अपने कस्टॉमर को ऑटोमेटिक कार्ड रिन्यू की सर्विस देता है। मतलब यदि आपका कार्ड expire हो गया है तो 7-15 दिन के अंदर बैंक द्वारा आपके रेजिस्टर पते पर आपको नया कार्ड पहुँचा दिया जाता है। अब बस आपको उसे atm पर जाकर activate कराना पड़ता है।

अगर आपका डेबिट कार्ड 15-20 दिन के भीतर नहीं आता है तो इसकी शिकायत बैंक में जाकर करनी होगी, बैंक से आपको जानकारी प्राप्त हो जायेगी यदि आपका डेबिट कार्ड issue हो गया है तो वह कितने दिन में आपको मिल जायेगा, या फिर बैंक द्वारा आपको बता दिया जायेगा कि आपको नये atm कार्ड के लिए कैसे आवेदन देना है।

Canara Bank Expired ATM Card Renew

कैनारा बैंक ब्रांच के द्वारा नये डेबिट कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?

कैनारा बैंक की ब्रांच से आपको एक atm कार्ड issue करवाने के लिए एक फॉर्म मिलेगा जिसमें आपको पुछी गयी जानकारी {जैसे की बैंक अकाउंट नंबर, कार्ड टाइप, कार्ड पर नाम क्या होगा आदि) को सही सही भरकर कर अपने बैंक ब्रांच में जमा कर देना है। जिसके एक महीने बाद आपको नया डेबिट कार्ड मिल जायेगा और उसे activate कर उपयोग कर सकते हैं।

कैनारा बैंक से डेबिट कार्ड के लिए online apply कैसे करें?

  1. इसके लिए सबसे पहले कैनारा बैंक के इंटरनेट बैंकिंग में जाकर लॉग इन करें।
  2. यहाँ आपको होम पेज का interface खुल जायेगा, यहाँ आपको Card के option पर जाकर क्लिक करना है।
  3. एक नया पेज आपके सामने आ जायेगा जहाँ अलग अलग options दिये होंग, आपको यहाँ New Debit Card Request के option पर जाकर क्लिक करना है।
  4. यहाँ आपको अकाउंट नंबर, कार्ड टाइप( master card, rupee card) और कार्ड यूसिंग टाइप में domestic या international, international+India उपयोग के लिए चाहते हैं चुनना होगा फ़िर आप नीचे दिये गये submit के button पर क्लिक करदें।
  5. Submit के बाद आपको confirm करने के लिए फिर आपके द्वारा दी गयी जानकारी सामने आयेगी। आप इसे अच्छी तरह पढ़ ले कि आपने सही सही जानकारी दी है या नहीं। यदि जानकारी सही है तो Confirm Button पर क्लिक करें।
  6. अब एक OTP interface आयेगा, जहाँ आपके रेजिस्टर फोन नंबर पर बैंक द्वारा भेजा गया OTP डालना है, और नीचे दिये गये Submit के button पर क्लिक करें।

यहाँ आपका नए ATM कार्ड के लिए आवेदन स्वीकार कर लिया गया है का नोट आयेगा। और इस तरह आप आसानी से online अपने कैनेरा बैंक डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यदि डेबिट कार्ड खो गया है।

और आपका डेबिट कार्ड आप कहीं रख कर भूल गए हैं या आपका atm कार्ड चोरी हो गया या खो गया है, तो घबराये नहीं सबसे पहले तो आप अपने atm कार्ड को बैंक के helpline no. पर फोन कर बंद करवा दीजिए ताकि कोई और आपके atm कार्ड का दुरुपयोग ना कर सके। फिर उसके बाद आपको अपने खोये हुए atm की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करानी होगी। और अपने कैनारा बैंक ब्रांच में जाकर नये डेबिट कार्ड के लिए आवेदन दें।

अगर आपका कैनारा बैंक का डेबिट कार्ड expire हो गया है या होने वाला है तो आप पहले 15 दिन अपने कार्ड के आने का इंतेज़ार करें और अगर नहीं आता है तो ऊपर दिये गये दोनों तरीक़ों में से किसी एक का उपयोग कर आत्म कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

1 Comment

  1. Mera ATM card 04/22 ko expired ho gaya the
    Ab mere ko complete ki thi Lekin abhi tak
    Nahin aaya hai sir ji pilesz

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*