PNB NPCI DBT Link ऑनलाइन कैसे करें?

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं और आप यह चाहते हैं कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के द्वारा जो भी धनराशि आपको मिलती है वह आपके बैंक खाते में जमा हो तो इसके लिए यह अति आवश्यक हो जाता है कि आप अपने बैंक के खाते को Aadhar NPCI से लिंक करें तथा DBT (Direct Benefit Transfer) का लाभ उठाएं। NPCI (National Payment Corporation of India) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्थापित एक निगम है जिसे भारत के विभिन्न खुदरा भुगतान प्रणालियों के लिए मातृ संस्था के रूप में कल्पित किया गया है।

अपने खाते को आधार लिंक करवाना और आधार एनपीसीआई लिंक करवाना दो अलग बात है। ग्राहक इन दोनों का मतलब एक न समझें। कई बार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना, स्कॉलरशिप, तथा अन्य वह सारी योजनाएं जिनके तहत सरकार ग्राहक को डीबीटी के ज़रिए राशि भुगतान करता है उसके लिए यह आवश्यक है कि ग्राहक का बैंक खाता आधार एनपीसीआई लिंक्ड हो। ‌अन्यथा यह राशि ग्राहक के बैंक खाते में पहुंच नहीं पाएगी।

बैंक खाता आधार NPCI लिंक्ड है या नहीं कैसे जांच करें

यदि एक ग्राहक के विभिन्न बैंकों में खाते हैं तो वह ग्राहक अपने सारे बैंक खताओं को आधार लिंक करवा सकता है मगर आधार एनपीसीआई लिंक इनमें से किसी एक बैंक खाते को ही कराया जा सकता है। आधार एनपीसीआई लिंक्ड बैंक खाते का लाभ उठाने से पहले ग्राहक को यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि उसका बैंक खाता सचमुच आधार एनपीसीआई लिंक्ड है भी या नहीं। यह सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यान में रखें-

स्टेप 1. किसी भी ब्राउज़र में UIDAI सर्च करें या फिर आधार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। ऑफिशल वेबसाइट खुलने के बाद आपको एक विकल्प दिखेगा “Aadhar Services” इसे सेलेक्ट करें।

aadhar services uidai

स्टेप 2. इसके बाद “Aadhar linking status” के निचे “Bank seeding status” पर क्लिक करें।

bank seeding status uidai

स्टेप 3. आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको मांगी गई सारी जानकारियां भरनी होगी जिसमें आधार नंबर और कैप्चा कोड शामिल है।अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी को ध्यान पूर्वक भरें तथा लॉगिन करें। पुनः “Bank seeding status” पर क्लिक करें।

check aadhaar bank account linking status

स्टेप 4. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा इसके द्वारा आपको यह पता लग जाएगा कि आपके कौन से बैंक खाते में आधार एनपीसीआई लिंक्ड है। इसके साथ ही आपको अन्य जानकारियां भी देखने को मिलेंगी जैसे आपका आधार नंबर, बैंक का नाम, आधार लिंक स्टेटस तथा किस तारीख को लिंक हुआ था।

aadhar bank account linking status

ऑनलाइन PNB NPCI DBT Link लिंक इस प्रकार करें

स्टेप 1. यदि आपका बैंक खाता आधार एनपीसीआई लिंक्ड नहीं है और आप चाहते हैं कि आपका पंजाब नेशनल बैंक का खाता आधार एनपीसीआई लिंक्ड हो तो निम्नलिखित बिंदुओं द्वारा ऑनलाइन आधार एनपीसीआई लिंक किया जा सकता है। किसी भी ब्राउज़र में “PNB DBT Link” सर्च करें।

otp based aadhar seeding pnb

जो भी पहले लिंक दिखे उसे खोलें  https://www.pnbindia.in/otp-aadhaar-seeding.html तथा उसपे “OTP based Aadhar seeding” पे क्लिक करें।

स्टेप 2. अब खुले गए पेज में अपना अकाउंट नंबर तथा कैप्चा कोड डालकर Continue करें। अब‌ ग्राहक द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी को ध्यानपूर्वक भरें तथा Submit करें।

pnb npci link

स्टेप 3. अगले  पेज पर आपको आधार नंबर डालकर OTP के माध्यम से Validate करना होगा।

pnb dbt link

कुल तीन प्रक्रियाओं द्वारा आपके बैंक खाते में बड़ी आसानी से ऑनलाइन आधार एनपीसीआई लिंक हो जाएगा।

निष्कर्ष

अपने बैंक खाते को आधार एनपीसीआई लिंक करना आवश्यक हो जाता है यदि आप सरकार द्वारा दिए गए डीबीटी का लाभ उठाना चाहते हैं। कई बैंकों में यह सुविधा उपलब्ध है कि आप ऑनलाइन आधार एनपीसीआई लिंक कर सकते हैं और पंजाब नेशनल बैंक भी इसी प्रकार का एक सार्वजनिक क्षेत्र बैंक है जिसमें आप बड़ी आसानी से इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

यदि ग्राहक फिर भी अपने पंजाब नेशनल बैंक के खाते को आधार एनपीसीआई लिंक करने में ज़रा भी असुविधा महसूस कर रहे हैं तो अपने नज़दीकी शाखा में जाकर पंजाब नेशनल बैंक में काम कर रहे कर्मचारियों की मदद लेकर आधार एनपीसीआई लिंक कर सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*