BOB में Bsbd Wdl Txn Chg का मतलब क्या होता है?

Bsbd wdl txn chg बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा लागू की गई एक नया नियम है। बैंक ऑफ़ बरोदा भारत में एक सार्वजनिक क्षेत्र बैंक है और भारतीय स्टेट बैंक तथा पंजाब नेशनल बैंक के बाद यह भारत के तीसरे सबसे प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र बैंक के औदे पर काम करता है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के द्वारा लागू किए गए इस नए नियम को समझने से पहले हम “bsbd wdl txn chg” संक्षेपाक्षर को जानने की कोशिश करते हैं-

  • Bsbd– basic saving bank deposit account.
  • Wdl– withdrawal
  • Txn– transaction
  • Chg– charges

Bsbd खाता क्या होता है?

bsbd दरअसल savings account का ही एक विकल्प है। यह खाता होने के लिए ग्राहक के पास KYC के वैद्य दस्तावेज़ होने चाहिए। इसके साथ ही ग्राहक को यह सुनिश्चित करना होगा की bsbd खाता खुलवाने से पहले उसके नाम पर कोई अन्य सेविंग्स अकाउंट उस बैंक में ‌नहीं है। यदि कोई सामान खाता पहले से मौजूद है तो बैंक ऑफ़ बड़ौदा के नियमावली के अनुसार bsbd खाते के खुलवाने के 30 दिनों के अंदर पुराना सेविंग्स अकाउंट बंद हो जाना चाहिए। ग्राहक को एक घोषणा पत्र द्वारा बैंक को यह भी आश्वासित करना होगा कि किसी भी अन्य बैंक में ग्राहक का bsbd खाता नहीं है।

Bsbd wdl txn chg क्यों लगाया जाता है?

5 अप्रैल 2023 को बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने एक नया नियम निकाला जिसके तहत यदि कोई भी ग्राहक महीने में चार से ज़्यादा ट्रांजैक्शंस करता है तो चौथे ट्रांजैक्शन के बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर ₹20 का चार्ज लगेगा और उसके साथ ही ₹3.6 का जीएसटी भी लगाया जाएगा । यानी चौथे ट्रांजैक्शन के बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 23.6 रुपए का चार्ज देना अनिवार्य होगा। आमतौर पर बैंक अपने चार्ज मासिक या वार्षिक पैटर्न में लेता है मगर यह पहली बार है की बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर चार्ज लगाने का नियम निकाला है।

bank of baroda Bsbd Wdl Txn Chg meaning

Bsbd wdl txn chg किन ट्रांजैक्शंस पर लागू होता है?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के नए नियम के अनुसार bsbd wdl txn chg हर तरह के ट्रांजैक्शंस पर लागू होगा फिर चाहे पैसों की निकासी एटीएम द्वारा की गई हो या फिर शाखा में जाकर NEFT RTGS के तहत। इस नए नियम में हर प्रकार के ट्रांजैक्शंस पर चार्ज लगाना शामिल है। गौरतलब बात यह है कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने इस नए नियम में यूपीआई ट्रांजैक्शंस को शामिल नहीं किया है। यानी ग्राहक यूपीआई ट्रांजैक्शंस बिना किसी चार्ज के आराम से कर सकता है।

Bsbd wdl txn chg किस प्रकार के खाते पर लागू होता है?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने कुछ खातों के स्कीम कोड ज़ारी किए हैं जिन पर यह चार्ज लगाने का प्रावधान है जिसमे SB 124, 127, 130, 136, 137, 150 शामिल है। सामान्य भाषा में यदि समझने की कोशिश की जाए तो यह नियम प्रत्येक bsbd खाते पर तथा जनधन खाते पर लागू है। ‌ इसके अलावा जितने भी ज़ीरो बैलेंस खाते बैंक में खोले जाते हैं उन सब पर भी यह नया नियम लगाया जाएगा। ज़ीरो बैलेंस खाते उन्हें कहा जाता है जिन पर न्यूनतम राशि होने का कोई प्रावधान नहीं है अथवा बिना किसी राशि के भी ये बैंक खाते सक्रिय रहते हैं।

अब यदि बैंक ऑफ़ बड़ौदा का कोई ग्राहक जो इस नए चार्ज से अपरिचित है उसे यह सुनिश्चित करना होगा की चार बार से ज़्यादा बैंक ट्रांजैक्शन ना हो। यदि चार बार से ज्यादा किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन होता है तो उस पर ग्राहक को 23.6 रुपए का चार्ज प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर देना अनिवार्य हो जाएगा।

निष्कर्ष

bsbd wdl txn chg दरअसल बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा एक नया नियम है जिसके तहत यदि bsbd खाता, जनधन खाता, अथवा ज़ीरो बैलेंस खाता सक्रिय रखने वाला ग्राहक यदि एक महीने में चार बार से ज्यादा बैंक ट्रांजैक्शन करता है तो उसे चार बार के बाद प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर 23.6 रुपए का चार्ज देना होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*