HDFC Bank Demat Account Close ऑनलाइन कैसे करें?

HDFC भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र बैंक है जिसकी भारत में कुल 8192 शाखाएं और 20760 सक्रिय एटीएम है। यह बैंक अपने ग्राहक को विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है जिसमें HDFC demat account भी शामिल है। Demat account यानी dematerialisation account. इसके द्वारा शेयर्स, बॉन्ड, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, म्युचुअल फंड्स, इंश्योरेंस और ETF जैसे निवेशों को रखने की प्रक्रिया होती है।

HDFC demat account धारक को AMC यानी Account Maintenance Charge का भुगतान करना पड़ता है जो की ₹25 प्रति माह होता है। यह चार्ज 1 साल के लिए तकरीबन ₹300+GST होता है। यदि ग्राहक अपने HDFC demat account का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते और उसे Close करवाना चाहते हैं तो इसके लिए ग्राहक को एक ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस आर्टिकल के माध्यम से हम इसी प्रक्रिया को समझेंगे।

HDFC Bank Demat Account Closure की प्रक्रिया

HDFC Bank demat account को online close करने के लिए ग्राहक को निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करना होगा-

स्टेप 1. ग्राहक किसी भी ब्राउज़र पर जाकर ‘HDFC security‘ सर्च करें। इससे ग्राहक को HDFC का ऑफिशियल वेबसाइट www.hdfcsec.com दिखेगा तो उसे पर क्लिक करें। अब ग्राहक के सामने HDFC का ऑफिशल पोर्टल खुलेगा जिसे नीचे स्क्रॉल करने के बाद ग्राहक को ‘Important information‘ में “Forms” ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

forms hdfc bank

स्टेप 2. इसके बाद ग्राहक के सामने Forms page खुलेगा जिसमें एक लंबी सूची दिखेगी। दर्शाई गई सूची में ग्राहक को “trading account e-closure click here” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

hdfc trading account e closure

स्टेप 3. यहां ग्राहक को लोगिन करने के लिए अपनी आईडी तथा पासवर्ड डालना होगा और साथ ही अपने जन्म की तारीख डालकर continue करना होगा।

hdfc securities account closure login

स्टेप 4. अब ग्राहक के सामने e-sign का पेज खुलेगा। ग्राहक को terms and conditions वाले चेकबॉक्स पर टिक करके E-SIGN NOW पर क्लिक करना होगा।

hdfc securities esign now

स्टेप 5. इसके बाद ग्राहक के सामने जो इंटरफेस खुलेगा उसमें ग्राहक को ‘HDFC security demat account closure request form‘ के ऑप्शन पर क्लिक करके 2 terms and conditions के चेक बॉक्स पर टिक लगाकर proceed to e-sign पर क्लिक करना होगा।

hdfc securities proceed to esign

ग्राहक के सामने Account Closure form खुलेगा जिस पर नीचे स्क्रॉल करके ग्राहक को ‘sign now‘ पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 6. अब ग्राहक के सामने NSDL Portal खुलेगा जहां ग्राहक को अपना आधार कार्ड का नंबर डालना होगा जो ग्राहक ने अकाउंट खोलते वक्त डाला था। इतना करने के बाद अब ग्राहक के सामने एक चेक बॉक्स दिखेगा जिस पर टिक करकेग्राहक को Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

send otp for hdfc demat closure

स्टेप 7. अब ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसको भरने के बाद verify पर क्लिक करें। इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ग्राहक के सामने Digio Gateway खुलेगा तथा प्रक्रिया पूरी होगी।

verify otp for hdfc demat closure

ग्राहक के स्क्रीन पर अब “e-sign done successfully” मैसेज पॉप होगा तथा ग्राहक को ईमेल और एसएमएस द्वारा यह बताया जाएगा कि ग्राहक के HDFC demat account closure की प्रक्रिया के तहत 6-7 दिन के अंदर ग्राहक का HDFC Bank demat account close हो जाएगा।

यदि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी निर्धारित समय तक ग्राहक का अकाउंट close ना हो या फिर या प्रक्रिया पूरी करने में ग्राहक को किसी भी प्रकार की दिक्कत आए तो ऐसे में ग्राहक HDFC Bank की शाखा में जाकर अपने demat account को  करवा सकता है।

HDFC Bank Demat Account Close करते वक्त कुछ महत्वपूर्ण बातें

ग्राहक को अपने HDFC Bank demat account closure के वक्त निम्नलिखित दो बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए-

  • ग्राहक सिर्फ zero holding account को ही online close कर सकता है। यदि ग्राहक के अकाउंट में किसी भी तरीके का फंड बैलेंस बचा है तो यह प्रक्रिया ग्राहक कभी ऑनलाइन पूरी नहीं कर सकता है।
  • ग्राहक को यह ध्यान रखना चाहिए कि ग्राहक सिर्फ CDSL (Central Depository Services Limited) account को ही online close कर सकता है अन्यथा नहीं।

Zero Holding demat account

यदि ग्राहक अपने HDFC demat account को online close करना चाहता है तो उसे यह ध्यान रखना चाहिए कि उसका अकाउंट एक zero holding account है। Zero holding demat account उसे कहते हैं जब ग्राहक के demat account में कोई भी फंड बैलेंस शेष न हो यानी ग्राहक के फंड का बैलेंस शून्य होना चाहिए।

HDFC demat account धारक निम्नलिखित बिंदुओं की सहायता से यह सुनिश्चित कर सकता है कि उसका HDFC demat account एक zero holding demat account है या नहीं –

  • अपने HDFC account में login करें।
  • ग्राहक के स्क्रीन में अब ‘portfolio‘ ऑप्शन नजर आएगा। उसे पर क्लिक करें।
  • यदि ग्राहक के पास कोई शेयर्स बच्चा है तो पहले उसे बेच और दो-तीन दिनों का इंतजार करें। बेच हुए शेयर्स के पैसे सीधे खाते में नहीं जाते बल्कि फंड्स में जाते हैं।

Funds चेक करने के लिए ग्राहक को निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करना होगा-

  • Funds check करने के लिए ग्राहक को profile icon पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ग्राहक funds limit पर क्लिक करें।
  • ग्राहक के funds में यदि कोई amount है तो ग्राहक उसे withdraw कर ले।
  • ऐसा भी हो सकता है कि ग्राहक के funds में negative balance हो, ऐसे में ग्राहक को funds add करके अपने अकाउंट को zero holding demat account बनाना पड़ेगा।

जब ग्राहक यह सुनिश्चित कर ले कि उसका HDFC demat account एक zero holding demat account है तभी online demat account closure की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।

निष्कर्ष

HDFC Bank demat account धारक बड़ी आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करते हुए अपना demat account close कर सकता है। इस पूरी प्रक्रिया को हमने इस आर्टिकल के माध्यम से बिस्तर में समझने की कोशिश की है। गौर करने वाली बात यह है कि online demat account close करने से पहले ग्राहक को दो बातों का विशेष ध्यान रखना होगा जिसमें पहली बात यह है कि ग्राहक का HDFC demat account एक zero holding demat account होना चाहिए।

यदि ग्राहक के demat account में किसी भी प्रकार के funds बचे हुए हैं तो ग्राहक को पहले उसे withdraw या add‌ करके zero holding अकाउंट बनाना पड़ेगा तभी जाकर ग्राहक इस ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा कर सकता है। इसके अलावा ग्राहक को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि केवल CDSL account ही online प्रक्रिया द्वारा Close किया जा सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*