Account number से Account Holder का नाम कैसे पता करें?

भारत में एक सामान्य बैंक के ग्राहक को कभी ना कभी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है जब अपने बैंक से रिलेटेड कोई ना कोई डिटेल बैंक ग्राहक के पास नहीं होती है ऐसे में ग्राहक आसान से आसान तरीके की तलाश करता है जिससे वह उस missing detail का पता कर सके। ऐसी ही एक परिस्थिति जो आमतौर पर किसी भी बैंक ग्राहक को झेलनी पड़ती है, वह है कि जब बैंक ग्राहक के पास उसका अकाउंट नंबर तो होता है मगर अकाउंट होल्डर का नाम नहीं पता होता।

मान लीजिए की आप किसी व्यक्ति को अपने अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं। आपके पास उसे व्यक्ति का account number तो है मगर आप account holder का नाम भी जानना चाहते हैं। ऐसे में आपको एक आसान सी तरकीब चाहिए होगी जिससे आप उस account holder का नाम जान सके।

आज के डिजिटल युग में हर समस्या का समाधान भी डिजिटल ही होता है। अब लोग बैंक जाकर ट्रांजैक्शन करने से ज्यादा आसान घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर UPI application का इस्तेमाल कर सारे फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस बड़ी आसानी से करते हैं। ग्राहक अपने बैंक को UPI application से लिंक कर देते हैं और फिर अपने बैंक की सारी प्रक्रिया को अपने फोन पर ही संभाल लेते हैं।

UPI application से ग्राहक सिर्फ अपने बैंक के ट्रांजैक्शंस को संभालने का काम या फिर पैसों का आदान प्रदान ही नहीं करते बल्कि अपने bank account की सारी डिटेल्स भी प्राप्त कर सकते हैं। ठीक इसी प्रकार यदि ग्राहक के पास किसी भी अन्य ग्राहक का account number हो तो ग्राहक उस account number की मदद से account holder का नाम भी पता कर सकता है। यह जानकारी ग्राहक अपने मोबाइल पर जिस भी UPI application का इस्तेमाल करता हो उसी application की मदद से प्राप्त कर सकता है।

यूं तो आज एक भारतीय बैंक उपभोक्ता के लिए विभिन्न UPI application की सुविधा मौजूद है मगर इस आर्टिकल के माध्यम से हम मुख्य तीन UPI application द्वारा account number की मदद से account holder का नाम जानने का प्रयास करेंगे।

1. Paytm द्वारा

बैंक ग्राहक Paytm application द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करते हुए Account number की मदद से Account holder का नाम पता कर सकता है-

  • अपने मोबाइल फोन पर Paytm application खोलें।
  • अब ग्राहक के सामने जो इंटरफेस खुलेगा उसमें “To Bank or Self A/c” पर क्लिक करें।
  • Enter bank account details” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ग्राहक के सामने सभी बैंक के नाम की एक सूची खुलेगी। ग्राहक के पास जिस भी बैंक का Account number है उसे बैंक के नाम पर क्लिक करें।
  • अब ग्राहक अपने पास मौजूद Account number को डालें और बैंक का नाम सेलेक्ट करे या फिर आप IFSC code भी डाल सकते हैं। यू तो IFSC कोड पासबुक में अंकित रहता है मगर यदि ग्राहक के पास IFSC कोड नहीं है तो उसे भी ग्राहक पेटीएम के जरिए जान सकता है।
  • आईएफएससी कोड जानने के लिए ग्राहक “Find IFSC” पर क्लिक करें और अपने बैंक का नाम, स्टेट का नाम, सिटी का नाम, ‌ ब्रांच का नाम भरे और IFSC code प्राप्त करें।
  • आप ग्राहक Proceed करें और ग्राहक के सामने कुछ डिटेल्स आएंगे जिसमें ग्राहक को Account holder का नाम लिखा मिल जाएगा। नाम के नीचे यदि ग्राहक को Green verified sign दिखे तो ग्राहक को समझ जाना चाहिए कि यह बिल्कुल पुख्ता नाम है।

account number se account holder ka naam kaise pata kare

2. Phonepe द्वारा

ग्राहक अपने मोबाइल फोन पर Phonepe Application की मदद से निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करते हुए Account number डालकर Account holder का नाम पता कर सकता है-

  • ग्राहक अपने मोबाइल फोन पर Phonepe application खोलें।
  • अब रात के सामने जो इंटरफेस होगा उसमें ग्राहक “To Bank/ UPI ID” पर क्लिक करें।
  • अब ग्राहक को नीचे राइट कॉर्नर में एक plus icon नज़र आएगा, उस पर क्लिक करें।
  • आप ग्राहक के सामने विभिन्न बैंकों की सूची खुलेगी जिसमें से ग्राहक अपने बैंक को सेलेक्ट करें।
  • अब ग्राहक अपना Account number डालें।
  • यूं तो ग्राहक से IFSC कोड भी मांगा जाएगा मगर ग्राहक चाहे तो उसे स्किप भी कर सकता है।
  • अब ग्रहक Next पर क्लिक करें और फिर ग्राहक के सामने बैंक के कुछ डिटेल्स खुलेंगे जिसमें Account holder का नाम भी लिखा होगा।

3. Bhim UPI द्वारा

बैंक ग्राहक अपने मोबाइल फोन पर Bhim UPI application की मदद से निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करते हुए account number डालकर account holder का नाम पता कर सकता है-

  • ग्राहक अपने मोबाइल फोन पर Bhim UPI application खोलें।
  • अब ग्राहक के सामने जो इंटरफेस खुलेगा उसमें दाहिने तरफ बीच में “भेजें” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब ग्राहक “AC+IFSC” पर क्लिक करें।
  • अब ग्राहक के सामने बैंक के नाम की एक सूची खुलेगी जिसमें से ग्राहक को अपने बैंक के नाम को सेलेक्ट करना होगा।
  • ग्राहक अपना IFSC code डालें।
  • ग्राहक अब अपने पास मौजूद ‌ account number को डालें और उसे re-enter करें।
  • अब ग्राहक “जांच करें” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ग्राहक के सामने बैंक के डिटेल्स खुलेंगे जिसमें account holder का नाम भी लिखा होगा।

यह तो महज़ कुछ उदाहरण थे जिसकी मदद से ग्राहक account holder का नाम पता कर सकता है। ठीक इसी प्रकार ग्राहक किसी भी यूपीआई एप्लीकेशन की सहायता से account number डालकर account holder का नाम जान सकता है।

निष्कर्ष

यदि ग्राहक के पास account number मौजूद है और ग्राहक account holder का नाम जानना चाहता है तो ग्राहक किसी भी यूपीआई एप्लीकेशन की मदद से बड़ी आसानी से account holder का नाम जान सकता है। आज के समय में लगभग हर भारतीय नागरिक यूपीआई का इस्तेमाल करता है इसीलिए account holder का नाम जानने के लिए ही सबसे सरल तरीका है।

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से तीन फेमस यूपीआई एप्लीकेशंस में account number की सहायता से account holder के नाम को जानने की विधि समझाइ है। ठीक इसी प्रकार ग्राहक अन्य एप्लीकेशन की मदद से भी account holder का नाम जान सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*