पेटीएम आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

पेटीएम एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी जिसकी शुरुआत 2010 में हुई थी। पेटीएम एक डिजिटल वॉलेट की तरह है जिसने हमारे कई कार्यों को आसान बना दिया है जैसे टिकट बुकिंग, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, बिजली का बिल, गैस का बिल, ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर इत्यादि।

पेटीएम की पैरंट कंपनी जिसे हम वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड के नाम से जानते हैं, उसके इनिशियल पब्लिक आफरिंग issue 8 नवंबर 2021 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गई थी और 10 नवंबर 2021 को बंद होगी। इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो पेटीएम का आईपीओ ₹135 माना जा रहा है यानी आईपीओ प्राइस लगभग ₹2080-₹2150 होगा।

निवेशक अपने आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को इश्यू बंद होने के एक हफ्ते बाद तक देख सकते हैं। हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पेटीएम आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करते हैं, इसके बारे में बताएंगे। यदि आपने पेटीएम आईपीओ में अप्लाई किया है और अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

पेटीएम आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

आप किसी भी आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने के लिए आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस के रजिस्ट्रार वेबसाइट में जाकर कर सकते हैं जैसे लिंक इनटाइम (Link Intime) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE India) आदि।
पेटीएम आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप गूगल पर जाकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर चले जाएं जो आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस चेक करने की एक रजिस्ट्रार वेबसाइट है।
  • वेबसाइट पर जाते ही आपको “Status of Issue Application” का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • Status of Issue Application” विकल्प पर क्लिक करते हैं डिटेल्स डालने की लिस्ट खुल जाएगी जैसे इशु टाइप (issue type), इशु नेम (issue name), एप्लीकेशन नंबर, पैन नंबर इत्यादि।

paytm ipo allotment status check

  • अब आप अपना इशु टाइप (issue type) सेलेक्ट कर लें जैसे इक्विटी(equity) या डेट(debt)।
  • इसके बाद आप अपना इशु नेम(issue name) में ‘one97 communications‘ सेलेक्ट कर लें यानी आप जिस भी एप्लीकेशन के आईपीओ की एलॉटमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं उसकी। यहां आप पेटीएम आईपीओ टाइप को सेलेक्ट कर लें।

आखिर में अब अपना एप्लीकेशन नंबर और पैन नंबर डालकर कैप्चा डाल दें। कैप्चा डालने के बाद सर्च बटन पर क्लिक कर दें। इस तरह आपकी स्क्रीन पर आईपीओ अलॉटमेंट के स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*