Bank Of Baroda User ID कैसे पता करे?

बैंक ऑफ बड़ौदा दुनियाँ में कहीं से भी अपने बैंक में नेट बैंकिंग के द्वारा एकाउंट खोलने की सुविधा प्रदान करता है। जिसे आप 24 घण्टे अपने घर, ऑफिस, रास्ते कहीं से भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और आप अपना बैंक बैलेंस, फिक्स डिपोज़िट की स्थिति देख सकते हैं, और एक ही समय में कई खातों को मैनेज कर सकते हैं।

और अपने virtual चेक बुक ले सकते हैं और भी बहुत से बैंक संबंधित कार्य इंटरनेट बैंकिंग के ज़रिये आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए आपको बस एक अच्छे इंटरनेट की ज़रूरत होती हैं, और जब आप एकाउंट खोलते हैं तो बैंक द्वारा आपको एक user id और पासवर्ड दिया जाता हैं। आप उस User id और पासवर्ड से बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट या ऐप पर लॉग इन कर सकते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा की User id कैसे पता करें?

बहुत सारे कारण हो सकते हैं User id खो देने के, हो सकता है आपको याद ना रहा हो, तो अब आप क्या करेंगें क्योंकि बिना रेजिस्टर User id और पासवर्ड के तो आप मुश्किल में पड़ जायेगें कि कैसे अपने एकाउंट में लॉग इन करें। और बैंक का लेन देन कैसे करें। तो घबराएं नहीं आज हम आपको बताते है यदि आप अपना बैंक ऑफ बड़ौदा की नेट बैंकिंग का user id और पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे कैसे retrieve करें। बस साधारण सी नीचे दी गयी स्टेप्स को फॉलो करते चलिए।

स्टेप 1: सबसे पहले आप desktop या अपने फोन से किसी भी ब्राउज़र पर जाकर बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल साइट https://feba.bobibanking.com पर जाइये। यहाँ आपको बैंक ऑफ बड़ौदा का interface खुल जायेगा, जहाँ आपको सीधे हाथ पर log in पर क्लिक करना है।

Log in पर क्लिक करते ही आपके सामने log in पेज अजायेगा, यहाँ आपको for customer का पेज खुल जायेगा जिसमें कई ऑपशन होंगे, इसमें से आपको आप भारत से हैं तो आपको पहला ऑपशन net banking India का चुनाव करना है और यदि किसी और देश से है तो दूसरा ऑपशन net banking international का चुनाव करना है। यहाँ आपको user id और पासवर्ड के नीचे Forget User ID पर क्लिक करना है।

forgot user id bank of baroda

स्टेप 2: यहाँ एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको अपना बैंक ऑफ बड़ौदा का 14 संख्या वाला बैंक एकाउंट नंबर डालना है और नीचे आपको मोबाइल नंबर और email में से किसी एक का चुनाव करना है जिस पर आप user id मंगवाना चाहते हैं।

recover user id bank of baroda

Note: मोबाइल नंबर के साथ ही 91 ज़रूर डालें। और अब Continue पर क्लिक करना हैं।

स्टेप 3: यहाँ आपको एक OTP interface दिखेगा, आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर OTP भेजा जायेगा। वह आप यहाँ डाल दें। और continue पर जाकर दोबारा क्लिक करें। अगर आपको OTP प्राप्त ना हो तो resend पर जाकर क्लिक करें।

get bob user id

अब आपका user id आपके मोबाइल नंबर या ईमेल id पर भेज दिया जायेगा। यह था बिल्कुल साधारण सा तरीका बैंक ऑफ बड़ौदा का user id पता लगाने का, अब यदि आपका user id खो जाए या आप भूल जाएं तो खबराएँ नहीं बस ऊपर गए तरीके को अपनाएं और परेशानी से बचें।

10 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*