बैंक ऑफ़ बड़ौदा में Dcardfee क्या होता है?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा भारत में एक सार्वजनिक क्षेत्र बैंक है और भारतीय स्टेट बैंक तथा पंजाब नेशनल बैंक के बाद यह भारत के तीसरे सबसे प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र बैंक के औदे पर काम करता है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा ग्राहकों को विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाती है जिनमें से एक प्रमुख सेवा डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड की है। आज के समय में लगभग हर बैंक ग्राहक के पास डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड होता ही है।

डेबिट कार्ड की मदद से रोजमर्रा में पैसों की पूर्ति बड़ी आसानी से हो जाती है और लोगों को पैसों का आदान-प्रदान करने के लिए नगद रुपए लेकर चलने की ज़रूरत नहीं पड़ती। ‌ अब यदि बैंक अपने ग्राहक को कोई सेवा प्रदान करता है तो उसे सेवा की ऐवज में कुछ शुल्क भी लेता है। अब लिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से यह समझने की कोशिश करते हैं कि Dcardfee क्या होता है।

Dcardfee क्या होता है?

Dcardfee को हम Debit card annual fee भी कह सकते हैं। यह वह शुल्क है जो बैंक अपने ग्राहक को डेबिट कार्ड की सेवा प्रदान करने पर लेता है। आमतौर पर यह शुल्क सालाना लिया जाता है। सामान्य रूप से बैंकों के नियमावली के अनुसार बैंक प्रथम वर्ष में अपने ग्राहक को दी गई डेबिट कार्ड की सेवा के लिए कोई भी शुल्क नहीं लेता है। यह शुल्क प्रथम वर्ष की सेवा समाप्त होने पर दूसरे वर्ष से ही ली जाती है। मगर कई बार ऐसा होता है कि कुछ बैंक अपने नियम के अनुसार प्रथम वर्ष से ही शुल्क राशि लेना शुरू कर देते हैं। Dcardfee मैं लिया गया शुल्क अलग-अलग बैंकों में भिन्न होता है।

bank of baroda dcardfee

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में Dcardfee Charges

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहकों ने आमतौर पर यह देखा होगा कि उनके खाते से 236 अथवा 354 रुपए डेबिट कार्ड फीस के तौर पर काट लिए जाते हैं। बैंक ऑफ़ बड़ोदा विभिन्न प्रकार की कार्ड की सेवा देता है और प्रत्येक कार्ड के लिए dcardfee अलग-अलग होता है। कुछ सरकार संचालित योजनाएं भी होती है जिनके तहत जब बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ग्राहक को डेबिट कार्ड दिया जाता है तो उसमें कोई dcardfee लागू नहीं होता है।

यदि सरकार संचालित योजनाओं के तहत मिले गए कार्ड में भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ओर से dcardfee काटा जाए तो ग्राहक को अपने नजदीकी शाखा में जाकर इसकी सूचना अवश्य देनी चाहिए। अब लिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि बैंक ऑफ़ बङौदा विभिन्न प्रकार के कार्ड पर कितनी dcardfee लगता है-

Type of card Charges
Rupay classic (non personalized / personalized) 1st year free.

2nd year onwards

Rs. 236 = 200+36(GST)

Visa classic (personalized /non personalized) 1st year free.

2nd year onwards

Rs. 236 = 200+36(GST)

MasterCard classic (personalized) 1st year free.

2nd year onwards

Rs. 236 = 200+36(GST)

Rupay platinum (non personalized/ personalized) 1st year free.

2nd year onwards

Rs. 354 = 300+54(GST)

Visa platinum (non personalized /personalized) 1st year free.

2nd year onwards

Rs. 354 = 300+54(GST)

MasterCard platinum 1st year free.

2nd year onwards

Rs. 354 = 300+54(GST)

Rupay select 1st year free.

2nd year onwards

Rs. 590 = 500+90(GST)

Baroda Visa vyapar business card 1st year free.

2nd year onwards

Rs. 297 = 250+47(GST)

Rupay PMJDY (Bhamashah/Samagra) Government sponsored scheme (free)
Rupay KCC Government sponsored scheme (free)
Rupay Mudra Government sponsored scheme (free)

ऊपर लिखे गए सारे डी कार्ड फी 8 अगस्त 2022 से लागू किए गए हैं। उससे पहले भिन्न dcardfee हुआ करते थे जो अब मान्य नहीं है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के नियमावली के अनुसार प्रथम वर्ष में किसी भी तरह का dcardfee नहीं लगाया जाएगा। सारे चार्ज दूसरे साल से ही लागू होंगे। इसके साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत जो भी डेबिट कार्ड ग्राहकों को प्राप्त होगा उसमें किसी भी प्रकार का dcardfee भी नहीं लगाया जाएगा।

निष्कर्ष

बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने ग्राहक को डेबिट कार्ड की सेवा प्रदान करता है जिसके लिए बैंक सालाना अपने ग्राहक से शुल्क लेता है जिसे dcardfee कहते हैं। 8 अगस्त 2022 के बाद से बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने dcardfee में कुछ फेर बदल किए हैं जो कि इस आर्टिकल के माध्यम से हमने समझा है। dcardfee अलग-अलग बैंकों द्वारा भिन्न राशियों में ली जाती है जो कि उनके नियमावली पर निर्भर करता है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा प्रथम वर्ष अपने ग्राहकों से किसी भी तरीके का चार्ज नहीं लेता है तथा सरकारी योजनाओं के तहत दिए गए डेबिट कार्ड पर भी किसी भी तरीके का चार्ज लागू नहीं होता है।

यदि ग्राहक पर ऊपर लिखे गए चार्ज के अलावा किसी अन्य तरीके का चार्ज लगाया जाता है या फिर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर दिए गए डेबिट कार्ड पर किसी भी तरीके का dcardfee लागू होता है तो ग्राहक को अपने नज़दीकी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा में जाकर अपनी परेशानी का समाधान करवाना चाहिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*