उत्तर प्रदेश बिजली का बिल कैसे चेक करें – UP Bijli Bill Check

भारत में हर राज्य का एक बिजली विभाग होता है जो राज्य के नागरिकों के हर महीने का बिजली बिल निर्धारित करता है। बिजली धारक अपने निर्धारित राज्य के बिजली विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने बिजली बिल को चेक कर सकते हैं। बिजली बिल चेक करने के लिए एक खास बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पास अकाउंट नंबर मौजूद हो। यह अकाउंट नंबर पता करना बहुत ही आसान होता है क्योंकि अकाउंट नंबर बिजली धारक के बिल खाते में ही लिखा रहता है।

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश राज्य के बिजली बिल को चेक करने के बारे में। यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और अपना बिजली बिल चेक करने के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देगा।

उत्तर प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करें

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है और अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर ब्राउजर (जैसे गूगल क्रोम ब्राउजर) ओपन (खोल) कर लें और ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद, सर्च बार में UP bill या UPPCL टाइप कर लें और सर्च पर क्लिक कर दें।

स्टेप 2: ऊपर बताए गए नाम डालकर सर्च करने के बाद आपको मोबाइल स्क्रीन पर कुछ वेबसाइट्स नजर आएंगी। उन वेबसाइट्स में से, अब आप इस राज्य के बिजली विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं यानी: https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm

आप अपने ब्राउज़र के सर्च बार में जाकर डायरेक्ट इस लिंक को(uppcl.mpower.in) भी टाइप कर सकते हैं यानी सर्च बार में uppcl.mpower.in लिखकर सर्च/एंटर दबा दें। इससे आपको शुरुआत में ही डायरेक्ट पूरी वेबसाइट का लिंक दिख जाएगा (https://uppcl.mpower.in/wss/QuickBillPay.htm)

वेबसाइट पर जाने के बाद, मोबाइल स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।

स्टेप 3: नए पेज पर आपको अकाउंट नंबर पूछा जाएगा। इसलिए अब आप अपनी 12 अंकों का अकाउंट नंबर वहां डाल दें। अकाउंट नंबर आपके बिल खाते के ऊपर ही लिखा होता है।

नोट: यदि आपको अपना बिल अकाउंट नंबर नहीं मालूम है तो अपना बिल जरूर देखें जहां आपको आसानी से उस पर अकाउंट नंबर मिल जाएगा। अकाउंट नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड डाल दें।

up bijli bill check

अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद ‘submit‘ बटन पर क्लिक कर दें। ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर बिजली का बिल खुल जाएगा। इस बिल में आपको अपने बिल से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी जैसे टोटल बिल, अकाउंट नंबर, बिल धारक का नाम, डिस्कनेक्शन डेट, ड्यू डेट इत्यादि।

up bijli bill details check

यदि आपको अपना पूरा बिजली बिल देखना है तो नीचे की ओर ‘view print bill‘ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके बिल से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिल जाएगी।

सर्विसेज कांटेक्ट
टोल फ्री नंबर 1912
ईमेल [email protected]

निष्कर्ष

आप घर बैठे मोबाइल फोन पर ही अपने राज्य का बिजली बिल चेक कर सकते हैं। हमने इस आर्टिकल में आपको उत्तर प्रदेश राज्य के बिजली बिल को चेक करने से जुड़ी सभी जानकारी दी। इस बात का खास ध्यान रखें कि बिजली बिल चेक करने के लिए आपके पास अकाउंट नंबर होना अनिवार्य है और यह अकाउंट नंबर आपके बिल खाते के ऊपर ही आपको मिल जाता है।

इसका मतलब यह है कि आपके 12 अंकों का अकाउंट नंबर आपके बिल के ऊपर ही लिखा होता है। एक जरूरी बात यह भी कि हर राज्य के अकाउंट नंबर के अंकों की संख्या में अंतर हो सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*