हरियाणा बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें?

बिजली बिल हर राज्य के बिजली विभाग द्वारा राज्य के नागरिकों को दिया जाता है। जितनी बिजली लोगों द्वारा उनके घर पर इस्तेमाल की जाती है, उसकी सभी जानकारी बिजली बिल पर मौजूद होती है। बिजली बिल पर दिल धारक किक कंज्यूमर आईडी यानी कस्टमर आईडेंटिफिकेशन नंबर भी दिया जाता है जो ऑनलाइन बिजली चेक करने में भी बहुत काम आता है।

हर राज्य का अपना बिजली विभाग होता है और उनके अलग-अलग ऑफिशल वेबसाइट होते हैं। राज्यों के हिसाब से लोगों की कंज्यूमर आईडी भी अलग अलग हो सकती है। यह आर्टिकल हरियाणा के बिजली बिल चेक करने के ऊपर चर्चा करेगा। तो यदि आप हरियाणा के रहने वाले हैं और बिजली बिल चेक करना चाहते हैं, तो हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देंगे।

उत्तर हरियाणा बिजली बिल चेक ऑनलाइन

यदि आप उत्तर हरियाणा के रहने वाले हैं और अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर ब्राउज़र(जैसे गूगल क्रोम) खोल लें। अब ब्राउज़र के सर्च बार में ‘uhbvn‘ टाइप करें और सर्च बटन दबा दें। ‘uhbvn‘ सर्च करने से आपको www.uhbvn.org.in. वेबसाइट दिखेगी। यह उत्तर हरियाणा के बिजली विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट है।

अब इस ऑफिशल साइट के लिंक पर क्लिक कर दें।

स्टेप 2: इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर ऑफिशल वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। होम पेज पर आपको ‘व्यू बिल’ (view bill) ऑप्शन दिखेगा। अब आप ‘view bill’ क्या ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

uttar haryana bijli bill check

स्टेप 3: इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपसे अपना अकाउंट नंबर पूछा जाएगा यानी आपकी कंजूमर आईडी। आपका अकाउंट नंबर यानि कस्टमर आईडेंटिफिकेशन नंबर आपके बिजली बिल कर लिखा रहता है। कहीं से आपको मिल जाएगा।

अकाउंट नंबर डालने के बाद अब आप कैप्चा कोड भी डाल दें और फिर प्रोसीड(Proceed) बटन पर क्लिक कर दें।

प्रोसीड(Proceed) बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपके हर महीने का बिजली बिल खुल जाएगा। इसमें आप के बिल से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिल जाएगी।

Services Contact
टोल फ्री नंबर 18001801550 और 1912
ईमेल [email protected]

दक्षिण हरियाणा बिजली बिल चेक ऑनलाइन

यदि आप दक्षिण हरियाणा के रहने वाले हैं तो आप इन तरीकों से अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं:

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल पर आप ब्राउज़र (जैसे गूगल क्रोम) खोल लें। अब ब्राउज़र के सर्च बार में ‘dhbvn’ टाइप कर लें। यह आपको दक्षिण हरियाणा के बिजली विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट की तरफ सीधे ले जाएगा यानी www.dhbvn.org.in.

अब आप इस ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक कर दें।

स्टेप 2: ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करने से आपके मोबाइल स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा। होम पेज खुलते ही ‘View Bill‘ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। ‘View Bill’ ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।

dakshin haryana bijli bill check

स्टेप 3: नए पेज पर अपना अकाउंट नंबर यानि कंज्यूमर आईडी डाल दें। यह बिजली का अकाउंट नंबर आपके बिजली बिल पर ही लिखा रहता है। तो यदि आपको अपना कंजूमर आईडी नहीं पता तो अपने बिजली बिल पर लिखे गए अकाउंट नंबर को ध्यान से देखकर यहां डाल दें।

अब कैप्चा कोड डाल दें। अकाउंट नंबर और कैप्चा कोड डाल देने के बाद, प्रोसीड(Proceed) बटन पर क्लिक कर दें।

प्रोसीड(Proceed) बटन पर क्लिक करते ही आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आपके हर महीने का बिजली बिल खुलकर सामने आ जाएगा। इसमें आपके बिजली बिल से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएंगी।

Services Contact
टोल फ्री नंबर 18001804334
ईमेल [email protected]

निष्कर्ष

हरियाणा का बिजली बिल चेक करने के लिए आपको इस बात का खास ख्याल रखना पड़ेगा कि आप हरियाणा के किस लोकेशन मे रहते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि यदि आप उत्तर हरियाणा के रहने वाले हैं तो इस आर्टिकल में आपको उत्तर हरियाणा के बिजली बिल चेक करने के स्टेप्स बताए गए हैं।

उसी तरह यदि आप दक्षिण हरियाणा के रहने वाले हैं तो आपको आर्टिकल में दक्षिण हरियाणा के बिजली बिल चेक करने के स्टेप्स बताए गए हैं। उत्तर और दक्षिण हरियाणा के बिजली विभाग अलग-अलग हैं इसलिए इनके ऑफिशल वेबसाइट्स भी अलग हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*