यूको बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

यूको बैंक भारत के मुख्य सरकारी बैंकों में से एक है। सन 1943 से यह बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग की सेवाएं प्रदान करता आया है। भारत में यूको बैंक के लगभग 3000 सेवा केंद्र फैले हुए हैं। केवल भारत में ही नहीं बल्कि यूको बैंक दो बड़े विदेशी देशों में भी अपना कार्य बखूबी कर रहा है जैसे सिंगापुर और हांगकांग।

यूको बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन, होम लोन, ट्रांजैक्शन फैसिलिटी से लेकर इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है और भारत में बहुत लंबे समय से बैंकिंग की सेवाएं ग्राहकों तक पहुंचा रहा है। यदि आप इस बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जरूरी बातों का पता होना बहुत ही आवश्यक है। हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको यूको बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने से जुड़ी सभी जानकारी देंगे। तो आइए जानते हैं यूको बैंक में आप अपना मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करवा सकते हैं।

यूको बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

यदि आप यूको बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप किसी भी नजदीकी यूको बैंक के ब्रांच में चले जाएं
  • ब्रांच में जाकर वहां के किसी भी कर्मचारी से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवाने की जानकारी दे दें
  • इसके बाद ब्रांच एक कर्मचारी द्वारा आपको एक फॉर्म दिया जाएगा। यह फॉर्म मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए आपको भरना होगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को अच्छे से भर दें जैसे ब्रांच का नाम, बैंक कस्टमर आईडी, अपना नाम इत्यादि।
  • आप जिस भी मोबाइल नंबर को अकाउंट मैं रजिस्टर कराना चाहते हैं उस मोबाइल नंबर को ध्यान से उस फॉर्म में भर दें। यदि आप अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाना चाहते हैं और कोई नया नंबर रजिस्टर कराना चाहते हैं तो फॉर्म में पूछी गई जगह पर नया मोबाइल नंबर अच्छे से लिख दें।

uco bank mobile number registration

  • सभी जानकारी भरने के बाद जो सिग्नेचर आप बैंक में करते हैं उसी सिग्नेचर को आपको फॉर्म में करना होगा।
  • सिग्नेचर और अन्य सभी जानकारी अच्छे से भर देने के बाद इस फॉर्म को ब्रांच में जमा कर दें।
  • फॉर्म जमा होने के बाद कुछ ही दिनों में आप का मोबाइल नंबर अकाउंट में रजिस्टर हो जाएगा।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसकी सभी जानकारी आपको बैंक द्वारा भेज दी जाएगी।
सर्विसेज संपर्क
टोल फ्री नंबर 18001030123
ईमेल [email protected]
फीडबैक ईमेल [email protected]

निष्कर्ष

आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को फॉलो करके यूको बैंक मैं अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं। एक बात का ध्यान दें कि इसके लिए आप किसी भी यूको बैंक की ब्रांच में जाकर फॉर्म प्ले कर उसे भर सकते हैं। इसके लिए होम ब्रांच में ही जाना आवश्यक होगा, ऐसा नहीं है।

44 Comments

  1. Mera sawal hai aapse a UCO Bank mein minimum Kitna balance rakhne par per GST ya Adarsh service Paisa apne aap kaun se karti hai please sar aap hamen is is message ke madhyam se bataen thank u sar

  2. फोन नंबर जुड़वाना है और आधार कार्ड लिंक करवाना है

  3. Mera mobile number kho Gaya hai main apne bank account mein naya number add karna chahta hun

  4. Sir me apne account se mobile number change karna chahta hu kyu ki mujhe online payment service me problem AA Rahi hai new phone number 8267851024 ye wala hai and old wala 76119538 hai isse online payment nhi ho sakti isliye phone number change kar dijiye please sir/mam

  5. Hello I wish to addhar lone and home lone business to apply in mob.to connecting and conform my repuess 25000 your dorp now after uco lone emi ka sulak naver
    legata or my address is LOTWARA near badyalklan rode bandikui mob.8058707811 eracode 303509 select a bank to account uco lone

  6. User name in uco passbook account 108501100057 My bank or my money is saved draft I’m can see check account amounts call and I have already an account this bank personal loan service try my next business for any drewra lone issued by transfer one-click lone give to three days in my account I’m sending message lone and I’d my uco bank account number link 8058707

  7. श्रीमान जी निवेदन है कि यूपी बैंक में खाते 412932111850 में अपना मोबाइल नंबर लिंक कराना चाहता हू मोबाइल नंबर । Pavan gour

  8. अरे हमारा नंबर गुम हो गया इसलिए हमको नहीं नंबर रजिस्टर्ड करने

  9. मैं मनीष कुमार मैं अपना यूको बैंक में मोबाइल नम्बर रजिस्टर करना ह

  10. Sir mera new num sir do jgha he update hua h net banking ke liye update nh kiya gya plz hlp me

  11. UCO Bank mein mobile number reset nahin hua hai isliye main yah number register karna chahta hun

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*