केनरा बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

केनरा बैंक भारत के मुख्य नेशनल आइस बैंकों में से एक है। इस बैंक की स्थापना सन 1906 में कर्नाटका में हुई थी। इतने वर्षों से चला आ रहा यह बैंक अपने ग्राहकों को लोन, ट्रांजैक्शन, डिमांड ड्राफ्ट इत्यादि जैसी सुविधाओं से लेकर नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी प्रदान कर रहा है।

यदि आपने केनरा बैंक में अपना खाता खुलवाया है और अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपको इसके सही तरीके का पता होना बहुत आवश्यक है। हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको केनरा बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने की सभी जानकारी देंगे।

केनरा बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन

केनरा बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप अपनी नजदीकी एटीएम में चले जाएं। एटीएम में जाकर मशीन में कार्ड स्वाइप कर लें। अब अपना लैंग्वेज चूज कर लें(इंग्लिश या हिंदी)।
  • अब आपकी एटीएम स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शंस दिखाई देंगे जैसे सर्विस, स्टेटमेंट, रजिस्ट्रेशन, बैंकिंग इत्यादि। उन सभी ऑप्शंस में से ‘रजिस्ट्रेशन’ का ऑप्शन चुन लें। (नोट: यदि रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन ना दिखाई दे तो मोर सर्विसेज वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे जिस में जाकर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिल जाएगा)
  • जब आप रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपसे एटीएम पिन नंबर पूछा जाएगा। अब आप अपना पिन नंबर डाल दें। जैसे ही आप पिन नंबर डालेंगे तो आपको पूछा जाएगा यदि आप ‘नेट बैंकिंग‘ के लिए करना चाहते हैं या फिर ‘मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन‘।

canara bank mobile number registration

  • क्योंकि आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है इसलिए आप मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर दो और विकल्प दिखाई देंगे जैसे ‘न्यू रजिस्ट्रेशन‘ और ‘चेंज नंबर‘।
  • अब आप न्यू रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपसे आपका 10 डिजिट मोबाइल नंबर पूछा जाएगा।
  • अपना मोबाइल नंबर जिससे आपको रजिस्टर करना है उससे वहां डाल दें।
  • मोबाइल नंबर पूछे गए स्थान पर डालने के बाद यस पर क्लिक कर दें।
  • जब आप यस पर क्लिक कर देंगे तो आपको अपना मोबाइल नंबर सेंड करना होगा यानी फिर एक बार फिर से एंटर करना होगा।
  • दूसरी बार अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद यश पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपका मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया जाएगा।
सर्विसेज संपर्क
टोल फ्री नंबर 1800 425 0018
1800 103 0018
1800 208 3333
1800 3011 3333
ट्विटर canarabank
नॉन टोल फ्री  नंबर +91-80-22064232

निष्कर्ष

आप आर्टिकल में बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो कर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं। मगर अपना मोबाइल नंबर चेंज कराने के लिए आपको अपने नजदीकी केनरा बैंक के ब्रांच में जाना होगा। बैंक के कर्मचारी द्वारा आपको फॉर्म दिया जाता है जिसको भरने के बाद आपका मोबाइल नंबर आराम से 2 दिनों के अंदर चेंज करने के बाद अपडेट कर दिया जाता है।

7 Comments

  1. Mere account per mobile number register hona hai mobile number yah hai 90125918 naam Devendra account number 38670700103259

  2. MERA UPI ID BAN NHI RHA HAI PROBLEM YEHAI BANK ACCOUNT NOT REGISTER MOBILE NUMBER BATA RHA HAI
    MERA- VICKY KUMAR HAI MY ACCOUNT NUMBER MY MOBILE NUMBER – APKA PRIY GRAHAK
    SIR NUMBER REGISTER KARNE HAI TU KRIPYA PRADHAN KRE
    THANK YOU SIR

  3. Sar mera mobile number Nahin jud raha hai main mobile number jodna chahta hun main mobile number jodne ka kripya kasht Karen dhanyvad

  4. Hello sir I’m matlub Pathan out of India I have a problem money transfer mgs shoo not updated my mobile number wrong answer sir my number 25 Jan tak sahi chal raha tha sir please help me

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*