भारतीय स्टेट बैंक एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक क्षेत्र बैंक है जिसकी भारत में कुल 22405 शाखाएं हैं। भारतीय स्टेट बैंक को भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र बैंक भी कहा जाता है। भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहक को हर तरह की बैंकिंग सुविधा प्रदान करता है। इन्हें सुविधाओं में से एक सुविधा है ग्राहक को लोन देना। बैंक अपने ग्राहक को लोन देने से पहले उस लोन के रकम की सुरक्षा का भी ध्यान रखना है ताकि बैंक को ग्राहक के पैसे लौटाने की क्षमता का मालूम हो और बैंक किसी भी तरीके के नुकसान से बच सके।
CIBIL score क्या होता है?
CIBIL ( Credit Information Bureau India Limited) दरअसल बैंक द्वारा इस्तेमाल में लेने वाला एक तरीका है जिससे बैंक ग्राहक को लोन दे या नहीं यह सुनिश्चित करता है। कई बार ऐसा होता है की बैंक किसी ग्राहक को लोन दे दे और फिर ग्राहक उस लोन को ना लौट पाए तो इसका नुकसान बैंक को झेलना पड़ता है। किसी नुकसान से बचने के लिए बैंक पहले ही ग्राहक के लोन को चुकाने की क्षमता का जांच करता है।
ग्राहक का CIBIL score जितना ज़्यादा हो उसे लोन मिलने की संभावना उतनी ही ज़्यादा होती है और स्कोर जितना काम हो लोन मिलने की संभावना उतनी ही कम होती है। आमतौर पर एक ग्राहक का CIBIL स्कोर 700 या उससे अधिक होना अच्छा माना जाता है। 700 या उससे अधिक स्कोर होने पर ग्राहक को लंबी अवधि के लिए लोन मिलता है जिसका ब्याज दर भी काम होता है।
यदि CIBIL स्कोर 700 से कम है तो ग्राहक को लोन या तो कम अवधि के लिए मिलेगा या फिर ब्याज दर ज़्यादा रहेगी। CIBIL स्कोर ज़्यादा काम होने से लोन नहीं मिलता है। पर्सनल लोन के मामले में ग्राहक का स्कोर 650 से नीचे नहीं होना चाहिए।
SBI CIBIL Score कैसे प्राप्त करें?
निम्नलिखित बिंदुओं की मदद से ग्राहक CIBIL स्कोर प्राप्त कर सकता है-
- गूगल पर ‘SBI CIBIL‘ सर्च करें। जो पहले लिंक दिखे उसे खोलें।
- अब जो इंटरफेस ग्राहक के सामने आएगा उसमें ग्राहक को कुछ डिटेल्स भरने होंगे जैसे की ग्राहक का नाम, जन्म की तारीख़, पता, शहर, राज्य, पिन कोड, आइडेंटीटी डीटेल्स, फोन नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि। अब ग्राहक सबमिट करे।
- ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे भरे। अब ग्राहक CIBIL score को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करे।
CIBIL Score PDF का पासवर्ड
ग्राहक द्वारा CIBIL score का जो पीडीएफ डाउनलोड किया गया है वह एक प्रोटेक्टेड फाइल होती है और ग्राहक को उसे खोलने के लिए एक पासवर्ड की ज़रूरत पड़ती है। दरअसल जब ग्राहक अपने CIBIL score की फाइल को डाउनलोड करता है तभी बैंक द्वारा ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जाता है जिसमें बैंक ग्राहक को 6 डिजिट का पासवर्ड प्रदान करता है। इसी 6 डिजिटल के पासवर्ड को डालकर ग्राहक अपने CIBIL score की पीडीएफ फाइल को खोल सकता है।
यदि ग्राहक के पास बैंक द्वारा कोई मैसेज नहीं आया तो ऐसे में ग्राहक कस्टमर केयर नंबर पर फोन करके अपना पासवर्ड मंगवा सकता है।
निष्कर्ष
भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहक को लोन देने से पहले उसका CIBIL score जांचता है ताकि बैंक या सुनिश्चित कर सके कि ग्राहक बैंक द्वारा दिए गए लोन को समय पर लौट पाएगा या नहीं। ग्राहक का CIBIL score आमतौर पर 700 या उससे अधिक होना ग्राहक के लिए आसानी से लोन पाने में सहायक होता है।
स्कोर जितना काम होता है ग्राहक को लोन पाने में उतनी ही कठिनाई होती है। ग्राहक अपना CIBIL score किस प्रकार जांच सकता है यह हमने इस आर्टिकल के माध्यम से समझाया है और साथ ही ग्राहक अपने CIBIL score को डाउनलोड भी कर सकता है। डाउनलोड किया गया पीडीएफ फाइल एक प्रोटेक्टेड फाइल है जिसे ग्राहक पासवर्ड द्वारा खोल सकता है।
जब ग्राहक अपने CIBIL score को डाउनलोड करता है तो बैंक ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक 6 डिजिट का पासवर्ड भेजता है। इसी पासवर्ड को डालकर ग्राहक अपने CIBIL score के फाइल को जांच सकता है।
Be the first to comment