Passport File Number कैसे पता करें?

यदि आप भी पासपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं तो आपने भी कभी ना कभी पासपोर्ट फाइल नंबर के बारे में ज़रूर सुना होगा। लोग अक्सर पासपोर्ट फाइल नंबर को पासपोर्ट नंबर समझने की गलती कर देते हैं। दरअसल पासपोर्ट नंबर आपके पासपोर्ट का एक यूनिक नंबर है जो हर पासपोर्ट को अलग मिलता है जैसे की हर व्यक्ति का मोबाइल नंबर अलग होता है ठीक उसी तरह। लेकिन पासपोर्ट फाइल नंबर पासपोर्ट नंबर से भिन्न है। पासपोर्ट ऑफिस में हर एक एप्लीकेशन को अच्छे से व्यवस्थित रखने के लिए एक फाइल नंबर दिया जाता है ताकि पासपोर्ट से संबंधित कोई भी परेशानी आए तो फाइल नंबर के जरिए उस परेशानी का निवारण हो सके।

पासपोर्ट फाइल नंबर कहां लिखा होता है

पासपोर्ट फाइल नंबर ग्राहक के पासपोर्ट के अंतिम से पहले वाले पृष्ठ पर अंकित रहता है। उस पेज पर ग्राहक की कुछ जानकारियां जैसे ग्राहक का नाम, ग्राहक के पिता का नाम, माता का नाम तथा अन्य जानकारी लिखी रहती है। इन्हीं जानकारियों के नीचे ग्राहक का फाइल नंबर लिखा होता है जो आमतौर पर 16 डिजिट का होता है।

पासपोर्ट फाइल नंबर की जरूरत क्यों पड़ती है

मान लीजिए कि आप कहीं विदेश में घूमने गए हैं और आपका सामान चोरी हो जाए। सामान के साथ यदि आपका पासपोर्ट भी चोरी हो जाए तो अब आप अपने देश वापस बिना पासपोर्ट के नहीं लौट सकते। ऐसे में जब आप उसे देश में स्थित इंडियन एंबेसी में जाकर इसकी सूचना देंगे तो वहां आपसे आपका पासपोर्ट फाइल नंबर मांगा जाएगा। पासपोर्ट फाइल नंबर के जरिए आपको अपने पासपोर्ट का विवरण मिल जाएगा जिससे आप अपने देश वापस लौट सकेंगे।

यदि कभी भी आपका पासपोर्ट खो जाए, एक्सपायर हो जाए तो री-इशू करने के लिए आपको पासपोर्ट फाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है। यदि व्यक्ति अपने पासपोर्ट को ट्रैक करना चाहे या अपने फाइल को बंद करना चाहे तो बिना पासपोर्ट फाइल नंबर की यह संभव नहीं है।‌ इसलिए व्यक्ति के पास उसके पासपोर्ट फाइल नंबर का होना अति आवश्यक है।

Passport File Number

पासपोर्ट फाइल नंबर कैसे पता करें

निम्नलिखित बिंदुओं की मदद से ग्राहक अपने पासपोर्ट फाइल नंबर को ऑनलाइन पता कर सकता है-

  1. गूगल पर ‘Passport Seva‘ सर्च करें। सबसे पहले दर्शाए गए लिंक पर क्लिक करें।
  2. Existing user login‘ पर क्लिक करें। अपना लॉगिन आईडी डालें तथा Continue करें।
  3. अब ग्राहक अपना पासवर्ड तथा स्क्रीन में दर्शाया गया कैप्चा ध्यान से डालें और Login पर क्लिक करें।
  4. अब ग्राहक पासपोर्ट पोर्टल में लोगों हो जाएगा। अब स्क्रीन पर दर्शाए “View saved/submitted application” पर क्लिक करें।

अब ग्राहक के सामने जो इंटरफेस खुलेगा वहीं पर ग्राहक को अपना फाइल नंबर दिख जाएगा। इसी फाइल नंबर के जरिए ग्राहक अपने पासपोर्ट संबंधी सारी परेशानियों का हल करवा सकता है।

निष्कर्ष-

पासपोर्ट इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को अपने पासपोर्ट से संबंधित किसी भी परेशानी का समाधान लेने के लिए पासपोर्ट फाइल नंबर का पता होना अति आवश्यक है। पासपोर्ट फाइल नंबर ग्राहक के पासपोर्ट के अंतिम से पहले वाले पेज पर नीचे अंकित होता है। यदि किसी कारण से ग्राहक का पासपोर्ट गुम हो गया है तो ग्राहक अपने पासपोर्ट फाइल नंबर को ऑनलाइन भी पता कर सकता है। पासपोर्ट फाइल नंबर को ऑनलाइन पता करने के पूरे प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल के माध्यम से समझाया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*