यूनियन बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन या चेंज कैसे करें?

यूनियन बैंक भारत के प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक है जो कम से कम 120 मिलियन ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस पब्लिक सेक्टर बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। वर्ष 2020 में यूनियन बैंक में कॉरपोरेशन तथा आंध्रा बैंकों को भी जोड़ा गया है। ऐसा होने से इस बैंक की सर्विसेज और बिजनेस पहले से और भी ज्यादा बढ़ गया है। यह बैंक केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में कई जगहों पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है।

यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को खाता खोलने से लेकर डिजिटल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, पर्सनल लोन इत्यादि जैसी सुविधाएं देता है। यदि आप यूनियन बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन क्या चेंज करवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहें। हम अपने साथी कल के माध्यम से आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देंगे।

मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

यदि आप यूनियन बैंक की शाखा में बिना जाए खुद से ही अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते हैं तो आप यूनियन बैंक के एटीएम में जाकर आराम से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं। अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  • सबसे पहले एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड इंसर्ट करें और अपनी सुविधा वाली लैंग्वेज(हिंदी या इंग्लिश) चुन लें।
  • लैंग्वेज का ऑप्शन चूज करने के बाद “मेन मैन्यू” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • मेन मैन्यू में क्लिक करने के बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शंस नजर आएंगे। उनमें से “मोर ऑप्शंस“(more options) पर क्लिक कर दें।
  • मोर ऑप्शंस वैसे रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। यदि आपके एटीएम स्क्रीन पर शुरू में ही रजिस्ट्रेशन ऑप्शन आ जाता है तो आप वहीं से रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद “मोबाइल नंबर रजिस्टर” वाले विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद “न्यू रजिस्टर” ऑप्शन पर क्लिक कर दे। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपसे 4 डिजिट वाला एटीएम पिन नंबर पूछा जाएगा। इसलिए आप अपने 4 डिजिट एटीएम पिन को डाल दें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाल दें और फिर कंफर्म पर क्लिक कर दें।
  • इसी तरह आपके मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

registration change mobile number union bank

मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें?

यूनियन बैंक ने खुद से अपना मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड इंसर्ट करें और अपनी सुविधा वाली लैंग्वेज(हिंदी या इंग्लिश) चुन लें।
  • लैंग्वेज का ऑप्शन चूज करने के बाद “मेन मैन्यू” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • मेन मैन्यू में क्लिक करने के बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शंस नजर आएंगे। उनमें से “मोर ऑप्शंस“(more options) पर क्लिक कर दें।
  • फिर दिए गए सभी विकल्पों में से “अपडेट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर” पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर पूछे जाने पर अपना नया मोबाइल नंबर वहां एंटर कर दें और फिर रीएंटर मोबाइल नंबर पूछे जाने पर भी नया मोबाइल नंबर एंटर कर दें।
  • इसके बाद कंफर्म (Confirm) के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • जैसे ही आप कंफर्म पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने एटीएम का 4 डिजिट पिन नंबर डालना होगा। एटीएम पिन नंबर अच्छे से डाल लें। एटीएम पिन डालते ही आपकी रिक्वेस्ट प्रोसेस हो जाएगी और आपके एटीएम स्क्रीन पर एक मैसेज मिल जाएगा कि आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो चुकी है।
  • इसी तरह आपके मोबाइल नंबर चेंज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और लगभग 2 दिनों में आपका नया नंबर अपडेट भी हो जाएगा।

FAQs:

Q. अगर हमारा सिम(sim) खो गया है तो क्या हम अपना मोबाइल नंबर यूनियन बैंक में चेंज करा सकते हैं?
Ans: हां।

Q. यूनियन बैंक में किन दो बैंकों को जोड़ा गया है?
Ans: कॉरपोरेशन और आंध्रा बैंक को।

Q. यूनियन बैंक लगभग कितने ग्राहकों को अपनी सुविधाएं प्रदान कर रहा है?
Ans: 120 मिलियन।

Q. क्या मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए हमें एटीएम पिन भी पूछा जाएगा?
Ans: हां।

46 Comments

  1. यूनियन बैंक ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  2. सर अभी तक हमारा मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हुआ है और हमारा बैलेंस भी नहीं दिखाता मोबाइल पर अभी तक नहीं हुआ है रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर और बैलेंस की भी जानकारी हमें मोबाइल पर नहीं आती है

  3. Sir Abhi tak hamara number verify nhi hua ha or 15 day se jyada ho gay ha please 91345464 number rajister kra do please sir

  4. यूनियन बैंक का बैलेंस चेक करने वाला मोबाइल नंबर

  5. Hello Sir Mera number hide ho gaya h vo wala to please sir mera number change kar diye please

  6. Hello sar Mera nambar hide hogya hai vo wala to please sir mera number change kar dijiye please sar

  7. मुझे अपना नंबर चेंज करवाना है इंडियन बैंक से अपने खाते से

  8. मेरा मोबाइल खो गया है ब्रांच सोजना यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया नंबर बदलना चाहते है 8750885

  9. सर.मेम
    जो नम्बर पहले से जुड़ा है वो नम्बर को हठाना है
    और दुसरा नम्बर अपडेट करना है ये वाला नम्बर जोड़ना
    है वो नम्बर 79075135 ये वाला है

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*