यूनियन बैंक भारत के प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक है जो कम से कम 120 मिलियन ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस पब्लिक सेक्टर बैंक का मुख्यालय मुंबई में स्थित है। वर्ष 2020 में यूनियन बैंक में कॉरपोरेशन तथा आंध्रा बैंकों को भी जोड़ा गया है। ऐसा होने से इस बैंक की सर्विसेज और बिजनेस पहले से और भी ज्यादा बढ़ गया है। यह बैंक केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में कई जगहों पर अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है।
यूनियन बैंक अपने ग्राहकों को खाता खोलने से लेकर डिजिटल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, पर्सनल लोन इत्यादि जैसी सुविधाएं देता है। यदि आप यूनियन बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन क्या चेंज करवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहें। हम अपने साथी कल के माध्यम से आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देंगे।
मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
यदि आप यूनियन बैंक की शाखा में बिना जाए खुद से ही अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते हैं तो आप यूनियन बैंक के एटीएम में जाकर आराम से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं। अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
- सबसे पहले एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड इंसर्ट करें और अपनी सुविधा वाली लैंग्वेज(हिंदी या इंग्लिश) चुन लें।
- लैंग्वेज का ऑप्शन चूज करने के बाद “मेन मैन्यू” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- मेन मैन्यू में क्लिक करने के बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शंस नजर आएंगे। उनमें से “मोर ऑप्शंस“(more options) पर क्लिक कर दें।
- मोर ऑप्शंस वैसे रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। यदि आपके एटीएम स्क्रीन पर शुरू में ही रजिस्ट्रेशन ऑप्शन आ जाता है तो आप वहीं से रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद “मोबाइल नंबर रजिस्टर” वाले विकल्प पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद “न्यू रजिस्टर” ऑप्शन पर क्लिक कर दे। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपसे 4 डिजिट वाला एटीएम पिन नंबर पूछा जाएगा। इसलिए आप अपने 4 डिजिट एटीएम पिन को डाल दें।
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाल दें और फिर कंफर्म पर क्लिक कर दें।
- इसी तरह आपके मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें?
यूनियन बैंक ने खुद से अपना मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले एटीएम मशीन में अपना एटीएम कार्ड इंसर्ट करें और अपनी सुविधा वाली लैंग्वेज(हिंदी या इंग्लिश) चुन लें।
- लैंग्वेज का ऑप्शन चूज करने के बाद “मेन मैन्यू” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- मेन मैन्यू में क्लिक करने के बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शंस नजर आएंगे। उनमें से “मोर ऑप्शंस“(more options) पर क्लिक कर दें।
- फिर दिए गए सभी विकल्पों में से “अपडेट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर” पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद मोबाइल नंबर पूछे जाने पर अपना नया मोबाइल नंबर वहां एंटर कर दें और फिर रीएंटर मोबाइल नंबर पूछे जाने पर भी नया मोबाइल नंबर एंटर कर दें।
- इसके बाद कंफर्म (Confirm) के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- जैसे ही आप कंफर्म पर क्लिक करेंगे तो आपको अपने एटीएम का 4 डिजिट पिन नंबर डालना होगा। एटीएम पिन नंबर अच्छे से डाल लें। एटीएम पिन डालते ही आपकी रिक्वेस्ट प्रोसेस हो जाएगी और आपके एटीएम स्क्रीन पर एक मैसेज मिल जाएगा कि आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट हो चुकी है।
- इसी तरह आपके मोबाइल नंबर चेंज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और लगभग 2 दिनों में आपका नया नंबर अपडेट भी हो जाएगा।
FAQs:
Q. अगर हमारा सिम(sim) खो गया है तो क्या हम अपना मोबाइल नंबर यूनियन बैंक में चेंज करा सकते हैं?
Ans: हां।
Q. यूनियन बैंक में किन दो बैंकों को जोड़ा गया है?
Ans: कॉरपोरेशन और आंध्रा बैंक को।
Q. यूनियन बैंक लगभग कितने ग्राहकों को अपनी सुविधाएं प्रदान कर रहा है?
Ans: 120 मिलियन।
Q. क्या मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए हमें एटीएम पिन भी पूछा जाएगा?
Ans: हां।
यूनियन बैंक ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Union Bank mobile number registration by SMS KAISE KARE
Sar Mera account hold ho gaya hai usko khol dijiye please Mera Aadhar number aur PAN card bhej Den sar CRTP3106M Aadhar 3772319738
sar Mera khata khol kar diya gaya hai please use chalu kijiye sar main pareshan hun
Hi my name is Dharmendra Markam hai
मेरे account add kar de bhaiya please bhaya
Account number 4836020025331
Mobile number register kar 78039318
Add karne 500 pay de ga 100
Please
Online mobile number kaise change kare
Union Bank of India gram rajauli post Baghel jila Gazipur Uttar Pradesh
81126205
Hi dharmendra markam sir mere account mein mobile nambar add kar de please sir a/C na 354100110882 mobile no 8433647
Sir mera mobile ka purana number change kar dein, aur New number se union Bank of India account me link kardein, mera mobile number 6280789688 hai, main aapka bahut sukarguzar hoonga.
Rajendrakumarsisodiya village kanchanpur poast ramjhala city chandla chhatarpur mp pincood 471525
मेरे फोन नंबर मेरे अकाउंट से जुड़ा हुआ है बट मेरा फोन पे नही बन रहा है
sir mera AC no se aadhaar card link nai horai invalid AC no dikha Rai Kiya
problem hai
Hai sar main apna Bank ka mobile register number change karvana hai
Mobael no-97097371ka bad kanana hai dushra mobael no-99317270 kau verify kija
Union Bank of India register mobile number change online kaise kare
सर अभी तक हमारा मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हुआ है और हमारा बैलेंस भी नहीं दिखाता मोबाइल पर अभी तक नहीं हुआ है रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर और बैलेंस की भी जानकारी हमें मोबाइल पर नहीं आती है
Mera mubail noumber kho gaya hai mai dusra noumber change karna Chahta hoo
Sir Abhi tak hamara number verify nhi hua ha or 15 day se jyada ho gay ha please 91345464 number rajister kra do please sir
यूनियन बैंक का बैलेंस चेक करने वाला मोबाइल नंबर
Hii sir mai hoob Narayan pal Mera Mobile number fast hai 79907041 and
New number 83560240 add this number
in account plij sir
Sir mera sim kho gaya hai accounts nambar Cheng karna hai 812
Sir mobile no.ye union bank of india m chaye
Hello Sir Mera number hide ho gaya h vo wala to please sir mera number change kar diye please
Hello sar Mera nambar hide hogya hai vo wala to please sir mera number change kar dijiye please sar
Sir mera mobile numbers change kar do sir un Bank me 98127
Mobile number update kitne din me hota hai
Mera sim card kho gya he is liye muje dusra phone number link karna he
How to change mobile number in Union Bank of India through ATM
Mera mobile number aur mera email ID change karna hai
Mobile number link I don’t want to have bank account 87705
Mobile number online registration karna hai
Mobile number online registration karna hai 762902120004504
Options nhi aa rha h union Bank me Mobil no.change krne ka
मुझे अपना नंबर चेंज करवाना है इंडियन बैंक से अपने खाते से
MUJHE AAPNA ATM ME PHONE NO. AAD KARNA HAI 9302979960 SIR AAD KAR DIJIYE
sar Jo Mera account hai uska number change karva kar mera new number link karna hai
UNIN BANK MAIN MOBILE NUMBER GUM GYA HAI TO MOBILE NUMBER UPDATE KAREN
MERA MOBILE NUMBER BAND HO GAYA HAI AUR NUMBER CHENJ KARE UPDET KARE
मेरा मोबाइल खो गया है ब्रांच सोजना यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया नंबर बदलना चाहते है 8750885
सर.मेम
जो नम्बर पहले से जुड़ा है वो नम्बर को हठाना है
और दुसरा नम्बर अपडेट करना है ये वाला नम्बर जोड़ना
है वो नम्बर 79075135 ये वाला है
phone number change karna hai
gangotri goswami mobail nabar ch ja karna hai rajisatr karna hai nabar ad nabar 8814930
Mera Name SURYAKANT Patel hai khata nombar hai
Bilas Vali dhani union bank basai pin code 303110
pahle Jo vah number tha vah sim hai Raju ka hai isliye main dusra numbe Dena chahta hoon number
am