भारत में विभिन्न गैस कंपनियां ग्राहकों को गैस सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध कराती है। इसके लिए ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा चलाई जाने वाली ‘इंडेन‘ प्रमुख एलपीजी गैस कंपनियों मे से एक है। एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
आप आसानी से घर बैठे किसी भी एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। एलपीजी गैस सिलेंडर जिसके लिए ज्यादातर भारतवासी रजिस्ट्रेशन करवाते हैं उनमें: एचपी गैस, भारत गैस और इंडेन गैस जैसे एलपीजी सिलेंडर सुविधाएं शामिल हैं। यदि आप इंडेन गैस मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देंगे।
इंडेन गैस मोबाइल नंबर रजिस्टर या चेंज कैसे करे
यदि आप इंडियन गैस एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं और अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने डिवाइस पर ब्राउज़र ओपन कर लें। अब ब्राउज़र के सर्च बार में, mylpg.in टाइप कर, एंटर दबा दें जिससे आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
एलपीजी गैस के ऑफिशल वेबसाइट की होम पेज पर आपको दाएं तरफ तीन सिलेंडर दिखाई देंगे जिनमें भारत गैस, एचपी गैस और इंडेन गैस शामिल हैं। इन तीन सिलेंडर्स में से अपने यूज किए जाने वाले सिलेंडर कंपनी के गैस सिलेंडर को चून लें। यानी आप इंडेन गैस की सिलेंडर पर क्लिक कर दें।
स्टेप 2: इंडियन गैस सिलेंडर पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर इंडियन गैस का ऑफिशियल होम पेज खुल जाएगा यहां दो बातों का ध्यान रखें। पहली बात यह कि यदि आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो होम पेज की सबसे दाएं और ऊपर की ओर साइन इन के बटन पर क्लिक कर, लाग इन (Log in) कर लें। पहली बार है तो रजिस्टर के आप्शन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 3: रजिस्टर के लिए पूछी गई सभी जानकारियों को उपभोक्ता का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड इत्यादि, अच्छे से भर दें और रजिस्टर करें। कैप्चा कोड डालते ही आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। इसके बाद आपको पासवर्ड सेट करने पूछा जाएगा। पासवर्ड सेट कर लें।
स्टेप 4: अब आप अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर ले और यदि आप पहले से ही रजिस्टर्ड है तो साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक कर, लॉगिन कर लें। लॉगइन करते ही आप इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड पोर्टल पर चले जाएंगे जहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें शामिल हैं: लिंक फॉर एक्जिस्टिंग कनेक्शन या फिर अप्लाई फॉर न्यू कनेक्शन (Link for existing connection/apply for new connection).
दोनों ऑप्शंस में से अप्लाई फॉर न्यू कनेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब अपने 17 अंकों की एलपीजी आईडी पूछे गए स्थान पर डाल दें जिससे आपका ऑफिशियल अकाउंट आपकी एलपीजी आईडी अकाउंट से लिंक हो जाएगा। अब आप इस पोर्टल के सबसे ऊपर दाएं तरफ की ओर वेलकम टू(Welcome To): “माय प्रोफाइल (My Profile) पर क्लिक कर दें जिससे आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
स्टेप 6: नए पेज पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिससे आप अपने प्रोफाइल पर कई चीजें अपडेट कर सकते हैं जैसे अपना एड्रेस, मोबाइल नंबर इत्यादि।
अब आप मोबाइल नंबर वाले सेक्शन में चले जाएं। यहां आपको ऐड मोबाइल नंबर (Add Mobile number), वेरीफाई मोबाइल नंबर का ऑप्शन दिखेगा। यदि आपने मोबाइल नंबर डाल दिया है तो ‘unverified’ ऑप्शन पर क्लिक कर अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर ले जिससे आपका मोबाइल नंबर आसानी से रजिस्टर और लिंक हो जाएगा।
यदि आप अपना मोबाइल नंबर जो पहले से रजिस्टर किया हुआ है उसे चेंज करना चाहते हैं तो उसी सेक्शन में दाएं तरफ की ओर, ‘Change‘ का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कर आप अपना मोबाइल नंबर चेंज भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष
हमने इस आर्टिकल के जरिए आपको इंडेन गैस मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन या चेंज कराने की पूरी प्रक्रिया से साझा करवाया। आप घर बैठे मिनटों में सही ऑफिशल वेबसाइट जो आर्टिकल में बताई गई, उस पर जाकर इंडेन गैस मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन या चेंज करें।
Please mi mobile number Bank add me
Online me sa halp karo
Indane gas booking without registered mobile number
8301670854 account number link mobile number 954952154
इंडेन गैस बुकिंग नंबर WhatsApp
How to change registered mobile number in Indane Gas online
Indane Gas mobile number registration online
indane gas registered mobile number change online
Mera mobile number 72968584 indane gas passbook me update kerne h
Indane gas registered mobile number change online
how can i change my indane gas mobile number online