राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

दोस्तों, ग्रामीण बैंक को हम रीजनल रूरल बैंक के नाम से भी बुलाते हैं। ग्रामीण बैंकों की भारत सरकार द्वारा Regional Rural Banks Act 1976 पास करने के बाद स्थापना की गई थी। बता दें कि ग्रामीण बैंकों को भारत के कुछ हिस्सों में स्थापित किया गया है जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को वित्तीय संबंधित मदद पहुंचाती है।

आज हम अपने आर्टिकल के जरिए आपको राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी आपको देंगे। यदि आपने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में अपना खाता खुलवाया है और इस बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो हम आपको इससे जुड़े सभी जरूरी बातें बताने जा रहे हैं।

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक ऑनलाइन मोबाइल रजिस्ट्रेशन

दोस्तों बता दें कि यदि आप राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के ग्राहक है तो आप घर बैठे या फिर ऑनलाइन मोबाइल रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा अब तक सरकार द्वारा नहीं उपलब्ध कराई गई है।

इसके लिए आपको इस ग्रामीण बैंक के ब्रांच में जाना होगा। तो आइए जानते हैं किस प्रकार आप बैंक जाकर अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं।

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल रजिस्ट्रेशन कैसे करे

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मैं अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए इन बातों को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक के ब्रांच में चले जाएं। ब्रांच में जाकर वहां के कर्मचारी से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कराने की जानकारी दें जिसके बाद बैंक के कर्मचारी आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर करने हेतु एक एप्लीकेशन फॉर्म भरने को कहेंगे। बैंक से रजिस्ट्रेशन वाला फॉर्म ले लें।

rajasthan marudhara gramin bank mobile number registration

स्टेप 2: अब फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को अच्छे से भर दे जैसे आपका नाम पता खाता डिटेल्स आधार कार्ड, मोबाइल नंबर जिसे आप रजिस्टर कराना चाहते हैं इत्यादि। फॉर्म को अच्छे से भर लेने के बाद, उसे ब्रांच में जाकर जमा कर दें।

स्टेप 3: फॉर्म जमा हो जाने के बाद दो से पांच वर्किंग डेज में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा। एक बात का ध्यान रखें कि कभी-कभी इससे ज्यादा दिन भी लग जाते हैं तो घबराएं नहीं और इस प्रक्रिया के बाद आपका मोबाइल नंबर ग्रामीण बैंक द्वारा रजिस्टर कर दिया जाएगा।

सर्विसेज संपर्क
कस्टमर केयर नंबर +912912593100
डेबिट कार्ड टोल फ्री नंबर 18005327444
18008331004
18001236230
ईमेल [email protected]

[email protected]

निष्कर्ष

हम अपने दोस्तों को बताना चाहते हैं कि किसी भी फेक जानकारी से बचें जो आपको ऑनलाइन और घर बैठे ही ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की सलाह देते हैं। हमने इस आर्टिकल में बताया कि कैसे आप ग्रामीण बैंक के डांस में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं।

42 Comments

        • नारायण राम 957
          इस नंबर को लॉगिन करना है बैंक से मरुधर ग्रामीण राजस्थान बैंक

          • मेरे मोबाइल नंबर रजिस्टर करना है और मोबाइल नंबर लिंग है

    • राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक खाता खोलना

    • मुझे मेरा नंबर रजिस्टर कराना है बैंक है राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक

    • राजस्थानमरुधरा ग्रामीण बैंक में खाता नंबर आईएफएससी कोड

  1. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर

  2. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक नंबर लिंक

  3. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें

    • मेरा इस नंबर पर मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने का

    • हमारा नंबर यह खाते से जोड़ना है 63507191 यह नंबर खाते से लिंक करना है राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक जांबा मैं यह नंबर जोड़ना है

  4. Hey
    Hello, marudhara Garmin benk my mo.nabar rajisater city .bikaner bard 4 villages kharbar Father nema om pharkash mother nema sunita Devi

  5. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में नंबर एक्सचेंज करने के लिए

  6. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर जोड़े

  7. Sar ji mobile number jodna hai gajro woman dalaram bajara Arjun account number 8301 37 4 1765 Rajasthan Marudhar Gramin Bank bhadrajun IFSC code 0000108 mobile number

  8. जिला सिरोही तहसील आबूरोड रेडवा कला नाम धनाराम पिता का नाम रेशमा जी मां का नाम चंपा मोबाइल नंबर 8209400 लिंक करना है खाता जोड़ना है मरुधरा ग्रामीण बैंक राजस्थान

    • नाम नरेंद्र कुमार पिता का नाम भवरलाल माली माता का नाम माफी देवी गांव डुंगरवा मेरा बैंक में मोबाईल नंबर लिंक करना है प्लीज मेरे को
      कम है जल्दी करना मोबाईल नंबर 74149650 करदो

  9. My abhi tak mobile number link nahi hua hai Bank me mene 2 baar try Kiya par nahi kar rahe merai problem ko solve kare

  10. Hy sar mere bank account me mobail number update karvana he Mera account rajasthan marudhar gramin bank reodar mere account number 83067738 he or isme 9356513 mobail number update karne he me aapse anurodh karta hu ki aap mere mobail namber jaldi se jaldi update Karave thanks

  11. मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं हुआ राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक

  12. सर मेरा अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने है जिसे नेटबैकीग साली कर सकता हूं कया

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*