पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

पंजाब नेशनल बैंक भारत के 12 पब्लिक सेक्टर बैंकों में से दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है और यह बैंक केवल भारत में ही नहीं बल्कि कई विदेशी देशों में भी फाइनैंशल सेवाएं प्रदान करता है। यह बैंक डिमांड डिपॉजिट, इंटरनेट बैंकिंग, लोन तथा और भी कई फाइनैंशल सुविधाएं अपने ग्राहकों को प्रदान करता है।

यह मोबाइल बैंकिंग, NEFT/RTGS इत्यादि जैसी बेहतरीन सर्विसेज प्रदान करने वाला एक उच्चतम सरकारी बैंक है। यदि आपका खाता पीएनबी बैंक के साथ जुड़ा है और आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं आपको इसकी सही जानकारी का पता होना बहुत ही आवश्यक है। हम अपने साथी कल के माध्यम से आपको पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने जूड़ी सभी जानकारी देंगे।

पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अब तक ऐसी कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकें। इसलिए यदि आपने पंजाब नेशनल बैंक में अपना खाता खुलवाया है और आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आप इन तरीकों से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं:

1. पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में चले जाएं।
  • बैंक के ब्रांच में जाकर वहां के कर्मचारी से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवाने की जानकारी दें।
  • इसके बाद बैंक के कर्मचारी द्वारा आपको एक फॉर्म भरने के लिए दिया जाएगा। यह फॉर्म मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने का फॉर्म होगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को अच्छे से फिलम कर दे और साथ ही साथ पूछे गए जरूरी दस्तावेज भी अटैच कर दें।
  • फॉर्म को भर देने के बाद उसे बैंक के कर्मचारी को जमा कर दें।
  • अब बैंक आपके मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू कर देगा और 24 घंटों में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा दिया जाएगा। कभी-कभी 24 घंटों से ज्यादा भी लग सकते हैं और इसकी सूचना आपको बैंक द्वारा दे दी जाएगी।

pnb mobile number registration

2. एटीएम के माध्यम से मोबाइल नंबर रजिस्टर करना-

  • सबसे पहले आप एटीएम चले जाएं और अपना कार्ड स्वाइप कर लें।
  • जब आप अपना कार्ड स्वाइप करेंगे तब आपके सामने लैंग्वेज चुनने का ऑप्शन आएगा। अब आप अपनी सुविधा अनुसार लैंग्वेज यानी भाषा चुन लें।
  • अपनी सुविधा अनुसार लैंग्वेज चुनने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें आपको रजिस्ट्रेशन वाला विकल्प चुनना होगा या फिर “अदर/मोर”(other/more) पर क्लिक कर दे जिससे आपको मोबाइल रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिल जाएगा।
  • अब आप अपडेट/चेंज मोबाइल नंबर विकल्प पर क्लिक कर दें और फिर आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिया जाएगा।
  • अब अपना मोबाइल नंबर वहां डाल दें जिसे आप को रजिस्टर करवाना है।
  • जवाब अपने मोबाइल नंबर वन डालेंगे तब आप के फोन पर एक ओटीपी आएगा जो 6 डिजिट का ओटीपी होगा।
  • ओटीपी मिलने के बाद इस ओटीपी को एटीएम की स्क्रीन पर ओटीपी बॉक्स में अंडर कर दें और कंफर्म पर क्लिक कर दें।
  • अब आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होने के लिए तैयार हो जाएगा।
  • इसके बाद आपका मोबाइल नंबर 12 से 24 घंटों के बीच रजिस्टर कर दिया जाएगा।

3. हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन-

  • सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर लें।
  • कॉल करने के बाद आपको मोबाइल नंबर का कंप्लेन रेज(Raise) करवाना है।
  • कंप्लेन में आपको यह सूचना देनी है कि आप अपने नजदीकी ब्रांच जाकर या फिर एटीएम जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं करवा पा रहे हैं।
  • अब बैंक के कर्मचारी द्वारा आपकी मेल आईडी पर एक फॉर्म भेजा जाएगा।
  • इसके बाद भेजे गए फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल ले फिर फॉर्म को अच्छे से भर के और पूछे गई सभी जानकारियों को अच्छे से फलक कर दें। यदि उसमें फोटोग्राफ और सिग्नेचर पूछे गए हैं तो वह क्राइटेरिया भी अच्छे से पूरा कर दें।
  • अब इस फॉर्म को स्कैन कर इसे बैंक कर्मचारी द्वारा भेजी गई मेल आईडी पर मेल कर दें।
  • इस तरह हेल्पलाइन नंबर की मदद से यानी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर कंप्लेंट रेज करने से आपका मोबाइल नंबर 72 घंटों के अंदर रजिस्टर कर दिया जाएगा।
सर्विसेज संपर्क
टोल फ्री नंबर 18001802222, 18001032222
ईमेल [email protected]
लैंडलाइन  नंबर 011-28044907

38 Comments

  1. पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन online

    • Mujhe apana mobile number pnb bank me registered karvana hai sir mai bahar nahi ja sakta hu.

      • कृपया ध्यान दें मेरे खाता नंबर पर एसएमएस मोबाइल नंबर registration kremo

    • मुझे अपना मोबाइल नंबर पीएनबी बैंक में रजिस्टर्ड करवा है सर मैं बहार नहीं जा सकता हूं।

  2. मुझे मोबाइल नंबर लिंक करना है बैंक के खाते में

  3. पीएनबी मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें?

  4. हमारे पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करना है

  5. पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म पीडीएफ

  6. मुझे मेरे बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक करवाना है
    और अभी करवाना है

  7. Main mobile number link karane ke liye main do form bhar chuka hun abhi tak mera mobile number link nahin hua main mobile number apna account se link karna chahta hun mera mobile number hai

  8. मुझे मेरे बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक करवाना है
    और अभी करवाना है

  9. मुझे मेरे बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर

    लिंक करवाना है

  10. मुझे मेरे बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक करवाना है
    और अभी करवाना है

  11. Hariom Yadav मेरे अकाउंट में मोबाइल नंबर पलटने होंगे बैंक का नाम पंजाब बैंक मोबाइल नंबर लिख रहा हूं

  12. मैं मेरे बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करना चाहता हूं इसलिए आपकी मदद चाहिए

  13. Mujhe mobaile naumbar add karna hai पंजाब नेशनल बैंक पंजाब नेशनल बैंक

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*