PNB ATM Card Tracking स्टेटस चेक कैसे करे?

Online ने हर को इतना आसान कर दिया है कि आप घर बैठे ही अपने काम को मिनटों में आसानी से कर सकते है। जैसे की मैंने अपने नए PNB atm कार्ड के लिए आवेदन करा और मुझे डर था कि कहीं मेरे साथ भी वही ना हो जो मेरे दोस्त अरविंद के साथ हुआ था। मेरे दोस्त ने पंजाब नेशनल बैंक बैंक में atm कार्ड के लिए आवेदन दिया। अमुमन 7-15 दिन के भीतर atm कार्ड प्राप्त हो जाता है। मगर उसका कार्ड 17 दिन बाद भी उसे ना मिला तो वह अपने बैंक atm कार्ड की जानकारी लेने ऑफिस से 2 घंटे की छुट्टी लेकर भरी दोपहर में गया।

पहले तो बैंक की लम्बी सी लाइन में लगकर Customer care काउंटर तक पहुँचा तो पता चला लंच ब्रेक हो गया है। अब क्या, लंच ब्रेक खत्म होने के इंतज़ार किया। वापिस काउंटर पर जाकर पता करा तो पता चला atm कार्ड अभी पोस्ट ऑफिस में ही उलझा पड़ा है। यह पता करके जल्दी जल्दी वह अपने ऑफिस को जा ही रहा था तो रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो गया और उसके पैर को चोट आ गयी।

मगर जब मैने पंजाब नेशनल बैंक में अपने नए atm कार्ड के लिए आवेदन करा तो मैं अपने atm कार्ड को अपने घर, ऑफिस से ट्रैक कर सकता था। क्योंकि पंजाब नेशनल बैंक से आप अपने आवेदन करे हुए atm card की location और स्तता आसानी से online ट्रैक कर सकते हैं। PNB ATM Card Tracking करने के लिए आपको Consignment Number की जरुरत पड़ती हैं।

Consignment Number कैसे प्राप्त करें?

यदि आपने पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट खुलवाया है या फिर आपका atm कार्ड expire हो गया है और आपको नया atm कार्ड चाहिए तो आपको बैंक में KYC और documents verify करवाने के बाद बैंक आपका atm कार्ड आपके दिये गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा भेज देगा और consignment number आपके रेजिस्टर फोन नंबर पर sms कर दिया जायेगा। यदि आपको sms द्वारा consignment number प्राप्त ना हुआ हो तो आप बैंक जाकर consignment number ले सकते हैं।

अगर आपका अकाउंट PNB में है और आपने भी ATM कार्ड के लिए आवेदन दिया हुआ है तो या देने जा रहे हैं तो नीचे दि गयीं आसान सी स्टेप्स को फॉलो करें।

Steps 1: सबसे पहले आपको अपने फोन या desktop पर chrome browser पर जाइये और track speed post टाइप करके search करिये। अब आपके स्क्रीन पर कई सारे websites के options नज़र आयेगें, जिसमें से आपको https://www.indiapost.gov.in/ पर जाकर क्लिक करें।

Step 2: अब आपके सामने एक नया पेज आयेगा, यहाँ आप Consignment का option दिखाई देगा। यहाँ आपको स्पीड पोस्ट द्वारा दिया गया Consignment number और सही सही captcha डालें।

pnb atm card tracking

अब नीचे दिये गए search button पर क्लिक करें।

Step 3: यहाँ आपको एक नया interface सामने आयेगा, जिसमें आपको आपके ATM कार्ड के consignment detail देख सकते हैं। जैसे कि किस location से बुक करा है , Booked करने का date and time, Destination PIN code number और भी बहुत कुछ पता कर सकते हैं।

track pnb atm location

इसके अलावा आप यहाँ id नंबर और current status भी चेक कर सकते हैं जैसे आपका atm कार्ड आपके पते पर भेज दिया गया कि नहीं, और यह पोस्ट ऑफिस की किस ब्रांच में भेज दिया गया है।

मान लीजिये आपका स्पीड पोस्ट consignment number ET178049392IN है। तो आप नीचे दी गयी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे

Booked at Bhopal BNPL RGPV hub
Booked on: 17/03/2021
Destination Pincode: 4620003
Tariff: Rs. 41.30
Article Type: Inland Speed Post
Delivery Location: South TT nagar HO
Event Details For ET178049392IN
Current Status: Dispatched to BO
Date: 21/03/2022
Time: 12:36:44
Office: South TT nagar HO
Event: Despatched to BO
Date: 22/03/2022
Time: 11:58:59

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो आपको बैंक जाकर अपने atm कार्ड का status जानने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप ऊपर दिये गए स्टेप्स का अनुसरण करके आसानी से अपने atm कार्ड की location पता कर सकते हैं और यदि आपको atm कार्ड जल्दी चाहिए तो आप atm कार्ड ट्रैक कर सीधे पोस्ट ऑफिस से अपना atm कार्ड खुद जाकर ले सकते हैं।

7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*