Paytm नोएडा में स्थित एक कंपनी है जो डिजिटल भुगतान प्रणाली, ई-कॉमर्स और वित्तीय सेवाओं में विशेषज्ञ रखती है। इसके द्वारा व्यक्ति मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल भुगतान, यात्रा, मूवी और इवेंट की बुकिंग इत्यादि सुविधाओं का लाभ उठा सकता है। Paytm की सेवाओं का लाभ लेने वाले नागरिकों की संख्या काफी बड़ी है। कंपनी के अनुसार 2 करोड़ से भी अधिक व्यापारी अपने QR कोड भुगतान प्रणाली का उपयोग करते हैं। इस कंपनी की स्थापना 2010 में हुई थी।
Paytm मैं प्रोफाइल कैसे बनाएं
ऊपर लिखी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले ग्राहक को Paytm डाउनलोड कर उसमें प्रोफाइल बनाना होगा। निम्नलिखित बिंदुओं की मदद से हम इस प्रक्रिया को समझते हैं-
- गूगल प्ले स्टोर में से Paytm ऐप डाउनलोड करें। अब उसे ऐप को खोलकर उसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा आगे बढ़े।पंजीकृत मोबाइल नंबर पर अब एक ओटीपी आएगा जिससे अंकित करें। अब आप लॉगिन हो चुके हैं
- Profile के ऑप्शन पर जाएं। Add bank account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर जिस भी बैंक में आपका खाता है उसे क्लिक करें।
- डेबिट कार्ड या आधार कार्ड में से किसी का चयन करें जिसकी मदद से आप यूपीआई पिन जनरेट करना चाहते हैं।
- फिर से पंजीकृत नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे भरे। अब 6 अंकों का यूपीआई पिन बनाएं।
यूपीआई पिन जनरेट होने के बाद अब ग्राहक पेटीएम द्वारा दी गई सारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए तैयार है।
Paytm स्टेटमेंट क्या होता है
जिस तरह एक बैंक अपने ग्राहक को सारे ट्रांजैक्शंस का स्टेटमेंट सौंपता है ठीक उसी प्रकार पेटीएम भी अपने ग्राहक को उसके द्वारा पेटीएम पर की गई सारी ट्रांजैक्शंस का एक विवरण सौंपता है जो स्टेटमेंट कहलाता है। यह स्टेटमेंट ग्राहक अपने पेटीएम ऐप पर ही आसानी से प्राप्त कर सकता है। पेटीएम स्टेटमेंट प्राप्त करने का तरीका निम्नलिखित बिंदुओं द्वारा समझाया गया है-
- पेटीएम ऐप खोलें। Bank Account के ऑप्शन पर क्लिक करें। लोकेशन को इनेबल करें। PIN डालें।
- Services वाले ऑप्शन में ‘Request statement‘ पर जाएं।
- ग्राहक जिस अवधि का स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहता है उसको क्लिक कर ले।
- ग्राहक जिस फॉर्मेट में स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहता है यानी पीडीएफ या एक्सल, उसे सेलेक्ट कर ले। आमतौर पर लोग पीडीएफ प्राप्त करना ही सही समझते हैं।
- अब ग्राहक के पास दो विकल्प है, या तो ईमेल या एसएमएस के द्वारा स्टेटमेंट प्राप्त किया जा सकता है। यदि ग्राहक ईमेल का इस्तेमाल करता है तो ईमेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। आप Request statement पर क्लिक करें।
इतना करने से ग्राहक का स्टेटमेंट मिल द्वारा भेजा जाएगा जिस ग्राहक डाउनलोड कर सकता है।
Paytm स्टेटमेंट पासवर्ड
पेटीएम द्वारा भेजा गया स्टेटमेंट एक प्रोटेक्टेड फाइल रहता है जिसे खोल कर जांचने के लिए ग्राहक को एक पासवर्ड डालना पड़ता है। यह पासवर्ड दो चीज़ों से मिलकर बनता है। सबसे पहले ग्राहक का पंजीकृत मोबाइल नंबर और दूसरा ग्राहक के जन्म की तारीख़।
ग्राहक ने पेटीएम पर अपने जिस मोबाइल नंबर को पंजीकृत किया है उसके अंतिम चार अंक पासवर्ड के पहले चार अंक होंगे। ग्राहक के जो भी जन्म की तारीख है वह उसे प्रथम चार अंकों के बाद लिखनी होगी और इस तरह ग्राहक का स्टेटमेंट पासवर्ड पूरा बनेगा।
उदाहरण स्वरूप यदि किसी ग्राहक का मोबाइल नंबर 9876543210 है और उसके जन्म की तारीख 05/01/1990 है तो ग्राहक का स्टेटमेंट पासवर्ड 321005011990 होगा। इस पासवर्ड में प्रथम चार अंक ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर के अंतिम चार अंक हैं तथा उसके बाद ग्राहक के जन्म की तारीख़ यथा रूप लिखी गई है।
इस तरह बड़ी सावधानी से ग्राहक अपने स्टेटमेंट पासवर्ड को डालकर अपने पेटीएम स्टेटमेंट को जांच सकता है।
Paytm Statement Password Format
मोबाइल नंबर | Date of Birth | Paytm स्टेटमेंट पासवर्ड |
---|---|---|
9976543510 | 11/06/1988 | 3510061988 |
9876648214 | 05/11/2000 | 8214112000 |
8527547217 | 10/12/1995 | 7217121995 |
निष्कर्ष
पेटीएम अपने ग्राहकों को उनके द्वारा किए गए ट्रांजैक्शंस का विवरण सौंपती है जिसे स्टेटमेंट कहते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने पेटीएम डाउनलोड करके उसे इस्तेमाल करने की पूरी विधि समझी है। हमने यह भी जाना की पेटीएम स्टेटमेंट किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है। अपने मोबाइल फोन पर ही पेटीएम ऐप डाउनलोड करके ग्राहक ना कि सिर्फ पेटीएम द्वारा प्रदान की गई सेवाओं का लाभ उठा सकता है बल्कि अपने स्टेटमेंट को भी प्राप्त कर जांच सकता है। ग्राहक द्वारा प्राप्त किया गया स्टेटमेंट एक प्रोटेक्ट फाइल रहता है जिसे खोलने के लिए ग्राहक को पासवर्ड की ज़रूरत पड़ती है।
यह पासवर्ड ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर तथा जन्म के तारीख के अनुसार बनती है। ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर के अंतिम चार अंक पासवर्ड के प्रथम चार अंक बनेंगे और उसके बाद ग्राहक के जन्म की तारीख़ यथा रूप पासवर्ड में डाली जाएगी। इस आर्टिकल में हमने पासवर्ड किस प्रकार बनाएं इसको उदाहरण स्वरूप भी समझा है। इस तरह ग्राहक बड़ी आसानी से पासवर्ड डालकर पेटीएम स्टेटमेंट को जांच सकता है।
Be the first to comment