NPS Statement Password क्या होता है?

NPS (National pension scheme) यानि राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली भारत के नागरिकों को पेंशन प्रदान करने के उद्देश्य से 1 जनवरी 2004 को सरकार द्वारा संगठित की गई थी। जब एक नागरिक सेवानिवृत्त होता है तो उसे वक्त उसे किसी भी तरह की वित्तीय परेशानी का सामना न करना पड़े इसीलिए पेंशन बहुत उपयोगी स्कीम है।

NPS statement

NPS अपने ग्राहक को पीरियडिक तौर पर हर वित्तीय वर्ष के अंत पर एक स्टेटमेंट सौंपता है जो उसे ईमेल द्वारा भेजा जाता है। NPS स्टेटमेंट द्वारा व्यक्ति उसके द्वारा किए गए पेंशन योगदान, योगदान में बढ़ोत्तरी, मेच्योरिटी डेट इत्यादि का संपूर्ण विवरण जांच सकता है। इसकी मदद से व्यक्ति को सेवानिवृत्त होने के बाद मिलने वाले लाभ का पता चलता है।

NPS Statement PDF Password

किसी भी व्यक्ति को NPS स्टेटमेंट उसके ईमेल पर भेजा जाता है। ग्राहक अपने ईमेल में जाकर स्टेटमेंट को जांच सकता है। परंतु यह ईमेल द्वारा भेजा गया स्टेटमेंट ग्राहक के वित्तीय सुरक्षा के नज़रिए से प्रोटेक्टेड फाइल के तौर पर दिया जाता है। यह फाइल ग्राहक द्वारा पासवर्ड डालने पर ही खुलता है। स्टेटमेंट पासवर्ड को हम इस आर्टिकल की मदद से समझने की कोशिश करेंगे।

NPS स्टेटमेंट का पासवर्ड 8 कैरेक्टर का होता है और गौर करने वाली बात यह है कि शुरू के चार अक्षर व्यक्ति के प्रथम नाम के चार अक्षर पर निर्भर करता है तथा पासवर्ड के अंतिम चार अक्षर व्यक्ति के जन्म दिनांक की तारीख एवं महीने पर निर्भर करता है। इसे आसानी से समझने की कोशिश करते हैं।

NPS Statement Password

पासवर्ड का प्रथम चार अक्षर

इसे हम उदाहरण की मदद से समझते हैं। यदि किसी व्यक्ति का नाम ASHOK है तो पासवर्ड के प्रथम चार अक्षर ASHO होंगे। यदि किसी व्यक्ति का नाम चार अक्षरों से भी छोटा है तो उसे संदर्भ में नाम के आगे 9 जोड़कर पासवर्ड के प्रथम चार अक्षरों को भरा जाएगा। उदाहरण, यदि किसी व्यक्ति का नाम RAM है तो उसके पासवर्ड के प्रथम चार अक्षर 9RAM होंगे। यदि किसी व्यक्ति का नाम OM है तो उसके पासवर्ड के प्रथम चार अक्षर 99OM होंगे।

पासवर्ड के अंतिम चार अक्षर

NPS स्टेटमेंट पासवर्ड के अंतिम चार अक्षर व्यक्ति के जन्म तारीख के अनुसार होते हैं जो की CRA रिकॉर्ड्स में दर्ज है। पासवर्ड की अंतिम चार अक्षर हमेशा DDMM फॉर्मेट में ही होते हैं। यानी दो अंक तारीख के और दो अंक महीने के।
उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति की जन्म तारीख 1/11/1995 है तो पासवर्ड के अंतिम चार अंक 0111 होंगे जिस्म की 01 जन्म की तारीख को दर्शाता है तथा 11 जन्म के महीने को। ठीक उसी प्रकार यदि किसी व्यक्ति की जन्म तारीख 1/1/1995 है तो पासवर्ड के अंतिम चार अंक 0101 होंगे।

संपूर्ण पासवर्ड

अब व्यक्ति के नाम के अनुसार पासवर्ड के प्रथम चार अक्षर तथा जन्म की तारीख के अनुसार अंतिम चार अंक को जोड़कर जो पासवर्ड बनता है उसे हम उदाहरण से समझने की कोशिश करेंगे। यदि किसी व्यक्ति का नाम PAWAN है और उसके जन्म की तारीख 2/12/1986 है तो उसे व्यक्ति का स्टेटमेंट पासवर्ड PAWA0212 होगा। ठीक उसी प्रकार यदि किसी व्यक्ति का नाम OM है तथा उसके जन्म की तारीख 25/4/1990 है तो उसका स्टेटमेंट पासवर्ड 99OM2504 होगा।

NPS स्टेटमेंट पासवर्ड Example

Name Date of Birth Password
Radheshyam Sharma 10/12/2004 radh1012
Ankit Kumar 11/09/1950 anki1109
Din Chahal 33/12/1930 9din3312
RP Yadav 11/10/1988 99rp1110
Gita Kumari 01/03/1990 gita0103

निष्कर्ष

NPS स्टेटमेंट व्यक्ति को ईमेल द्वारा भेजा जाता है मगर यह एक प्रोटेक्ट फाइल है जो बिना पासवर्ड के नहीं खुलता। ऐसा ग्राहक के वित्तीय सुरक्षा के लिए किया जाता है। ग्राहक को 8 कैरेक्टर्स का पासवर्ड डालकर ही स्टेटमेंट प्राप्त होता है। पासवर्ड के प्रथम चार अक्षर ग्राहक के नाम के प्रथम चार अक्षरों का होता है।

यदि ग्राहक का नाम चार अक्षरों से भी छोटा है तो उसे अपने नाम के आगे 9 जोड़ना होगा। पासवर्ड के अंतिम चार कैरक्टर्स ग्राहक के जन्म की तारीख पर निर्भर करता है। अंतिम चार अंक DDMM फॉर्मेट में होते हैं जिस्म की ग्राहक को अपने जन्म की तारीख़ तथा महीने को भरना होता है। इसी तरह ग्राहक अपने पासवर्ड का 8 कैरेक्टर भरकर स्टेटमेंट प्राप्त करता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*