PAN Card Download PDF Password क्या होता है?

पैन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करके अपने फोन या सिस्टम पर सेव कर के रखना अब एक सामान्य बात हो गई है। पैन कार्ड की ओरिजिनल कॉपी लेकर घूमने वाले लोग अक्सर एक सॉफ्ट कॉपी भी अपने फोन पर सेव रखते हैं ताकि यदि कभी अगर उनके पास पैन कार्ड की हार्ड कॉपी ना हो तो वह अपने फोन से पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी निकाल कर तत्काल हो रहे काम को पूरा कर सकते हैं। पैन कार्ड एक बहुत ज़रूरी आईडेंटिटी प्रूफ है जिसकी ज़रूरत हर छोटे बड़े काम में पड़ती है।

ग्राहक ने अपना पैन कार्ड बनवाते वक्त या तो NSDL या फिर UTI माध्यम से अपना पैन कार्ड बनवाया होगा। पैन कार्ड डाउनलोड करते वक्त ग्राहक दोनों में से किसी भी माध्यम से डाउनलोड कर सकता है। हम इस आर्टिकल के माध्यम से दोनों तरीकों से पैन कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को समझते हैं।

NSDL Portal के तहत डाउनलोड करने की प्रक्रिया

ग्राहक निम्नलिखित बिंदुओं की सहायता से NSDL portal के तहत पैन कार्ड डाउनलोड कर सकता है-

  1. ग्राहक ब्राउज़र खोले तथा “PAN card download” टाइप करके सर्च करें। ग्राहक के सामने “get e PAN card NSDL” लिंक आएगा, ‌ उस पर क्लिक करें।
  2. अब ग्राहक के सामने जो इंटरफेस खुलेगा उसमें ग्राहक अपने पैन कार्ड का नंबर, आधार कार्ड का नंबर, जन्म की तारीख़ इत्यादि भरने के बाद चेकबॉक्स पर टिक करें तथा कैप्चा फॉर्मेलिटी को पूरा कर पेज सबमिट करें।
  3. अब ग्राहक के सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें ग्राहक के पैन कार्ड की सारी जानकारी सामने दिखेगी। अब ग्राहक से पूछा जाएगा की पैन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया में ग्राहक ओटीपी किस माध्यम से प्राप्त करना चाहता है- फोन नंबर के माध्यम से या ईमेल के माध्यम से। ग्राहक जिस माध्यम से भी ओटीपी प्राप्त करना चाहता है उसे सेलेक्ट करें। अब ग्राहक Terms and Conditions वाले चेकबॉक्स को टिक करें तथा “Generate OTP” पर क्लिक करें।
  4. अब ग्राहक के पैन कार्ड से जो फोन नंबर लिंक होगा या फिर जो ईमेल आईडी लिंक होगा उस पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। भेजे गए ओटीपी को ग्राहक अपने स्क्रीन पर भरे तथा “validate” के ऑप्शन पर क्लिक करके continue करें।
  5. अब ग्राहक जिस माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करना चाहता हैं उस माध्यम को सेलेक्ट करे तथा 8.26 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट करे। ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब ग्राहक अपने e PAN card को PDF फॉर्म में डाउनलोड कर सकता है।

UTI portal के तहत पैन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

ग्राहक निम्नलिखित बिंदुओं की मदद से UTI portal के तहत पैन कार्ड डाउनलोड कर सकता है-

  1. ग्राहक ब्राउज़र खोले तथा “PAN card download” टाइप करके सर्च करें। ग्राहक के सामने “download e PAN card- UTIITSL” लिंक आएगा, उस पर क्लिक करें।
  2. अब ग्राहक के सामने जो पेज खुलेगा उसमें ग्राहक अपने पैन कार्ड नंबर तथा जन्म की तारीख को भरे। इसके साथ ही ग्राहक स्क्रीन पर दर्शाए दर्श गए कैप्चा कोड को भरे और सबमिट करें।
  3. अब ग्राहक को अपने Contact details को वेरीफाई करके दोबारा कैप्चा कोड डालना पड़ेगा।
  4. ग्राहक से पूछा जाएगा कि ग्राहक ओटीपी अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त करना चाहता है या फिर अपनी ईमेल आईडी पर। ग्राहक जिस भी माध्यम से ओटीपी प्राप्त करना चाहता है उसे सेलेक्ट करें। सिलेक्ट किए गए माध्यम द्वारा ग्राहक को ओटीपी प्राप्त होगा जिसे भरकर सबमिट करें।
  5. ग्राहक के पैन कार्ड में जो ईमेल एड्रेस लिंक किया गया होगा अब उस पर ग्राहक को पैन कार्ड का पीडीएफ भेजा जाएगा। अपनी ईमेल में जाकर ग्राहक भेजे गए ई-पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकता है। यह पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड होता है।

PAN Card Download PDF Password

PAN Card Download PDF पासवर्ड

ग्राहक ने जो ई-पैन कार्ड डाउनलोड किया है वह एक पीडीएफ फॉर्म में रहता है। यह एक प्रोटेक्टेड फाइल होती है जिसे खोलने के लिए ग्राहक को पासवर्ड डालना पड़ता है। ऐसा ग्राहक के निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के नज़रिए से किया जाता है।

ई-पन कार्ड पीडीएफ का पासवर्ड कुछ और नहीं बल्कि ग्राहक के आधार कार्ड पर लिखा गया ग्राहक के जन्म की तारीख़ ही है। ग्राहक को अपने जन्म की तारीख़ DDMMYY फॉर्मेट में पासवर्ड के तौर पर डालना होता है।
यदि किसी व्यक्ति के जन्म की तारीख़ 15/08/1993 है तो उस व्यक्ति के पैन कार्ड पीडीएफ का पासवर्ड 15081993 ही होगा।

इस तरह ग्राहक अपने आधार कार्ड पर लिखे गए जन्म की तारीख़ को पासवर्ड के तौर पर डालकर बड़ी आसानी से अपना ई पैन कार्ड पीडीएफ खोल सकता है।

Pan Card PDF Password Example

जन्म दिन PAN Card Download PDF Password
14/12/1920 14121920
15/07/2005 15072005
04/07/1970 04071970
3/12/1999 03121999
6/6/1950 06061950
18/9/1935 18091935

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल के माध्यम से ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार में समझाया है। पैन कार्ड डाउनलोड करने के बाद ग्राहक को यह पता चलता है कि यह एक प्रोटेक्टेड फाइल है जो पासवर्ड से खुलती है। ऐसा ग्राहक के निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के नज़रिए से किया जाता है। ग्राहक अपने आधार कार्ड पर लिखे गए जन्म की तारीख़ को बतौर पासवर्ड डालकर अपने ई पैन कार्ड के पीडीएफ को खोल सकता है। ग्राहक को अपने जन्म की तारीख़ DDMMYY फॉर्मेट में ही लिखनी होती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*