महतारी वंदना योजना Online पैसा कैसे Check करें?

भारत की केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार आए दिन भारत के निवासियों के उत्थान एवं प्रगति के लिए नई- नई योजनाएं लाती रहती है। एसी बहुत सी योजनाएं एक विशेष वर्ग के लिए लागू की जाती है जिससे उसी वर्ग के व्यक्तियों का विशेष प्रोत्साहन किया जा सके। इसी प्रकार की एक योजना का नाम है महतारी वंदना योजना।

महतारी वंदना योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू की गई एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं की प्रगति एवं उत्थान का है। इस योजना के तहत राज्य सरकार महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 देगी जो कि सालाना ₹12000 होते हैं ताकि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

यह योजना सरकार ने विशेष ग़रीब महिलाओं के लिए बनाई है। परिवार और समाज के बंधनों में बंधी महिलाएं कभी आत्मनिर्भर नहीं बन पाती और इसलिए सरकार ने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की ओर एक कदम बढ़ाया है ताकि प्राप्त किए गए पैसों का उपयोग महिलाएं अपने तथा अपने परिवार की प्रगति में इस्तेमाल कर सके तथा खुद को सक्षम, दृढ़ और आत्मनिर्भर बना सके।

महतारी वंदना योजना से जुड़ी कुछ खास बातें

  • महतारी वंदना योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसका लाभ छत्तीसगढ राज्य की महिलाएं उठा सकती है।
  • इस योजना के तहत ग़रीब महिलाओं को सालाना ₹12000 प्रदान किए जाएंगे जो प्रतिमाह ₹1000 के किश्त में चुकाई जाएगी।
  • योजना द्वारा मिली गई राशि महिला लाभार्थी के बैंक खाते में डायरेक्ट पहुंचाई जाएगी।
  • प्राप्त की गई राशि का उपयोग महिलाएं किसी नए व्यवसाय को शुरू करने में या फिर अपनी पारिवारिक ज़रूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • महतारी वंदना योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिला की न्यूनतम उम्र 23 वर्ष अथवा अधिकतम उम्र 60 वर्ष की हो सकती है।
  • सरकार ने यह विशेष ध्यान रखा है कि इस योजना का लाभ केवल ग़रीब महिलाओं को ही मिले इसलिए महतारी वंदना योजना के तहत केवल उन्हीं महिलाओं को लाभ मिलेगा जिनके परिवार की सालाना आय ढाई लाख से ज्यादा नहीं है।

महतारी वंदना योजना आवेदन

राज्य सरकार ने महिलाओं की सुविधा के लिए महतारी वंदना योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल रखी है। ‌ महिलाएं अपने नज़दीकी आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत स्तर, महिला एवं बाल विकास केंद्र की मदद से महतारी वंदना योजना की तहत आवेदन करा सकती है। या‌ फिर महिला स्वयं ऑनलाइन भी आवेदन कर सकती है जिसके लिए महतारी वंदना योजना की ऑफिशल वेबसाइट https://mahtarivandana.cgstate.gov.in पर बड़ी आसानी से प्रक्रिया को पूरी कर सकती है।

महतारी वंदना योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु महिलाओं को निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स कि ज़रुरत पड़ेगी-

  • महिला का id प्रूफ जिसमें महिला अपना आधार कार्ड भी दे सकती है।
  • परिवार की संपूर्ण जानकारी तथा परिवार के आय का प्रमाण पत्र।
  • महिला का निवास प्रमाण पत्र।
  • महिला का मोबाइल नंबर जिसे सरकार योजना के तहत पंजीकृत कर सके तथा योजना से जुड़ी सारी जानकारी इसी पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी।
  • महिला के बैंक खाते का सारा डिटेल्स क्योंकि योजना के तहत मिलने वाले पैसे महिला के बैंक खाते में ही जमा किए जाएंगे।
  • राशन कार्ड के साथ ही महिला के पासपोर्ट साइज़ फोटो की भी आवश्यकता होती है।

महतारी वंदना योजना द्वारा प्राप्त किए पैसों को ऑनलाइन कैसे चेक करें

यूं तो सरकार ने आश्वस्त किया है कि महतारी वंदना योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 बैंक खाते में प्रदान किए जाएंगे मगर कभी कभी राशि मिली या नहीं मिली इस संदेह को दूर करने के लिए महिलाएं अपने महतारी वंदना योजना के स्टेटस को ऑनलाइन भी चेक सकती है। इसके लिए निंलिखित बिंदुओं का‌ पालन करें-

स्टेप 1. किसी भी सर्च इंजन पर महतारी वंदना योजना सर्च करें। पहली वेबसाइट यानी https://mahtarivandana.cgstate.gov.in पर क्लिक करें। यह महतारी वंदना योजना की ऑफिसर वेबसाइट है। ग्राहक के सामने महतारी वंदना योजना का पोर्टल खुल जाएगा।

Mahtari Vandana Yojana status check

स्टेप 2. सामने दिख रहे इंटरफेस में ऊपर की ओर ग्राहक को 3 dots दिखाई देंगे। उस पर क्लिक करें। अब ‌ ग्राहक के सामने एक लंबी सूची खुलेगी जिसमें विभिन्न ऑप्शंस दिखाई देंगे। दिखाए गए ऑप्शंस में से ग्राहक को ‘आवेदन की स्थिति‘ पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3. अब ग्राहक के सामने एक नया पेज खुलेगा जिसके ऊपर ‘महतारी वंदना योजना- लाभार्थी आवेदन एवं भुगतान की स्थिति‘ हेडिंग के तौर पर लिखी‌ होगी। इस पेज में ग्राहक को कुछ डिटेल्स डालने होंगे जिसके लिए ग्राहकों 3 ऑप्शन प्रदान किए जाएंगे। ग्राहक या तो अपना लाभार्थी क्रमांक डाल सकता है, या फिर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डाल सकता है, या फिर अपने आधार कार्ड का नंबर भी डाल सकता है। इन तीनों विकल्पों में से ग्राहक किसी एक को ही भरे।

Mahtari Vandana Yojana payment status check

इसके बाद ग्राहक के स्क्रीन में दर्शाऐ गए कैप्चा कोड को भरे तथा सबमिट करें

स्टेप 4. इतना करने के बाद ग्राहक के सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें लाभार्थी का पूरा डिटेल लिखा होगा जैसे कि नाम, परिवार की पूरी जानकारी इत्यादि। इसी पेज को नीचे स्क्रॉल करने पर सबसे अंत में “भुगतान की स्थिति” के अंतर्गत प्राप्त किए हुए पैसों की पूरी जानकारी लिखी होगी।

Mahtari Vandana Yojana payment details

जानकारी के अंतर्गत ग्राहक को यह पता चल जाएगा कि ग्राहक का कितने महीने का भुगतान हो चुका है तथा किस खाते नंबर में भुगतान की राशि भेजी गई।

यदि ऑनलाइन चेक करने के बाद भी ग्राहक को यह संदेह कि सरकार द्वारा भेजी जा रही राशि ऑनलाइन तो दिख रही है मगर खाते में अब तक प्राप्त नहीं हुई तो इसके लिए ग्राहक अपनी नज़दीकी बैंक के शाखा में जाकर इस विषय में सूचना प्राप्त कर सकता है।

निष्कर्ष

महतारी वंदना योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित एक योजना है जिसके तहत राज्य सरकार ग़रीब महिलाओं की प्रगति, उत्थान एवं आत्मनिर्भरता के लिए महिलाओं को प्रति माह ₹1000 तथा सालाना ₹12000 प्रदान करने की मुहिम चला रही है। यह राशि महिलाओं की खाते में सरकार द्वारा भेजी जाएगी जिसका उपयोग महिलाएं अपने ज़रुरत अनुसार कर सकती हैं। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए महिला की उम्र 23 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए तथा उसके परिवार का सालाना आय ढाई लाख रुपए से ज़्यादा नहीं होना चाहिए। सरकार द्वारा भेजे गए पैसों का ऑनलाइन स्टेटस जाने की पूरी प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल के माध्यम से समझी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*