भारत में बिजली विभाग हर राज्य के अलग-अलग होते हैं। हर महीने राज्यों में रहने वाले लोगों के घर के महीने भर का बिजली बिल बिजली विभाग द्वारा निर्धारित किया जाता है। राज्यों की बिजली विभाग की अपनी-अपनी ऑफिशल वेबसाइट्स भी होती हैं। बिजली धारक बिजली विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपने बिजली बिल को चेक कर सकते हैं।
चाहे आप किसी भी राज्य के रहने वाले हो, अब घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऑनलाइन झारखंड बिजली बिल चेक करने से जुड़ी सभी जानकारी देंगे।
झारखंड बिजली बिल चेक ऑनलाइन
यदि आप झारखंड के निवासी हैं और अपने बिजली के बिल को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लें जैसे गूगल क्रोम ब्राउजर इत्यादि। ब्राउज़र ओपन करने के बाद, सर्च बार में जाकर ‘JBVNL‘ टाइप करें और इंटर पर क्लिक कर दें यानी सर्च बटन दबा दें।
स्टेप 2: सर्च करने के बाद आपकी स्क्रीन पर www.jbvnl.co.in वेबसाइट दिखेगी। इस वेबसाइट पर चले जाएं। यह झारखंड बिजली बिल चेक करने की ऑफिशियल वेबसाइट है। वेबसाइट पर क्लिक करते ही होमपेज खुल जाएगा।
होम पेज पर ‘Quick pay bill‘ वाला ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 3: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। नए पेज पर आपको ‘search bill by’ ऑप्शन दिखेगा। जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो ड्रॉपडाउनलिस्ट खुलेगी जिसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे यानी ‘consumer No.‘ और ‘Bill No.‘।
इसका मतलब यह है कि आप अपने बिजली बिल को यहां पर दो तरीकों से चेक कर सकते हैं। पहला कंज्यूमर नंबर और दूसरा बिल नंबर से। आप इन दोनों में से किसी भी ऑप्शन को चूनकर बिल नंबर चेक कर सकते हैं।
स्टेप 4: यहां पर हम कंजूमर नंबर(consumer No.) वाला ऑप्शन चुन लेते हैं। इस ऑक्शन पर क्लिक करने के बाद अब अपना कंजूमर नंबर डाल दे जानी वह नंबर जो आपकी बिल खाते के ऊपर लिखा रहता है।
अपना कंजूमर नंबर (Consumer No.) डालने के बाद नीचे वाले ऑप्शन में से अपना गांव चुन लें(select कर लें) यानी झारखंड के जिस जगह के आप रहने वाले हैं। अब सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक कर दें।
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर बिजली बिल से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी जैसे कंजूमर का नाम, मोबाइल नंबर, गांव का नाम, कंजूमर नंबर इत्यादि। अब नीचे की तरफ कॉल करने से आपके हर महीने का बिजली बिल आपको मिल जाएगा। इसमें है महीने के बिजली बिल की सभी जानकारी रहेगी जैसे टोटल बिल, तारीख इत्यादि।
और महीने की बिजली बिल की जानकारी के दाएं और तरफ ‘View‘ ऑप्शन दिखाई देगा। आप किस ऑप्शन पर क्लिक करके उस महीने के बिल की सभी जानकारी देख सकते हैं।
सर्विसेज | संपर्क |
---|---|
टोल फ्री नंबर | 18003456570 |
ईमेल | [email protected] |
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको झारखंड बिजली बिल चेक करने के बारे में सभी जानकारी दी। आप अपने बिजली बिल का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं और वह ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।
एक खास बात का ध्यान रखें कि बिजली बिल चेक करने से पहले अपने कंजूमर नंबर या बिल नंबर की जानकारी अपने पास रखें ताकि आप आसानी से इन दोनों में से कोई भी नंबर वाले ऑप्शन को चुनकर अपना बिजली बिल चेक कर सकें।
jharkhand bijli bill check karna hai