इंडसइंड बैंक भारत का एक मुख्य प्राइवेट सेक्टर बैंक है जिसकी स्थापना अप्रैल 1994 में हुई थी। आज भारत में इंडसइंड बैंक की 2606 शाखाएं तथा 2875 सक्रिय एटीएम है। इंडसइंड बैंक अपने ग्राहक को अन्य बैंकों की तरह सारी बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है।
IndusInd Bank statement
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अन्य बैंकों के लिए जारी किए गए नियम के तहत प्रत्येक बैंक को अपने ग्राहक को मासिक रूप से बैंक स्टेटमेंट सौंपना होता है। बैंक स्टेटमेंट ग्राहक द्वारा किए गए सारे ट्रांजैक्शंस का विवरण होता है जिसकी मदद से ग्राहक अपने खाते की पूरी सूचना अपने पास रख सकता है। बैंक स्टेटमेंट बैंक और ग्राहक दोनों के लिए ही बहुत मददगार है।
इंडसइंड बैंक का ग्राहक जब चाहे अपने बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता है। बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए दो मुख्य तरीका हमने इस आर्टिकल के माध्यम से निम्नलिखित समझाया है-
1. Indusind Bank Statement WhatsApp द्वारा
आज के दौर में लगभग हर बैंक ग्राहक के हाथ में एक स्मार्टफोन होता है जिसमें कम से कम वह ग्राहक व्हाट्सएप तो अवश्य ही इस्तेमाल करता है। इसी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हुए ग्राहक अपने इंडसइंड बैंक का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता है। इंडसइंड बैंक द्वारा अपने ग्राहक को व्हाट्सएप की सुविधा प्रदान करने के लिए एक नंबर दिया गया है जो की +912244066666 है। अब निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करते हुए ग्राहक व्हाट्सएप द्वारा इंडसइंड बैंक का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता है-
- ऊपर लिखे गए नंबर पर ग्राहक व्हाट्सएप से Hii लिखकर भेजें।
- अब इंडसइंड बैंक की ओर से ग्राहक को व्हाट्सएप पर मैसेज आएगा। यदि ग्राहक पहली बार इंडसइंड बैंक को व्हाट्सएप द्वारा मैसेज कर रहा है तो ग्राहक को इसे Subscribe कर लेना चाहिए।
- बैंक द्वारा भेजे गए मैसेज में ग्राहक से तीन विकल्प पूछे जाएंगे जो की, “show balance, show mini statement, show all services” होंगे। इनमें से ग्राहक “show mini statement” वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें और अपना मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता है।
- यदि ग्राहक संपूर्ण बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहता है तो “show all services” को सेलेक्ट करें।
- अब ग्राहक email account statement पर क्लिक करें तथा कुछ देर प्रतीक्षा करें। अब ग्राहक को दो विकल्प दिखाए जाएंगे जो की “bank account” and “credit card” का होगा। इन दोनों में से ग्राहक bank account ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब ग्राहक से स्टेटमेंट की अवधि पूछी जाएगी। ग्राहक या तो पिछले महीने का या पिछले 3 महीने का या पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता है।
- ग्राहक का बैंक स्टेटमेंट उसे पीडीएफ फॉर्म में भेजा जाएगा जिस ग्राहक को डाउनलोड करके अपने फोन पर सेव करना होगा।
2. Indusind Bank Statement मोबाइल बैंकिंग द्वारा
इंडसइंड बैंक का ग्राहक मोबाइल बैंकिंग के ज़रिए भी अपना बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता है इसके लिए ग्राहक को निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करना होगा-
- ग्राहक अपने इंडसइंड बैंक के मोबाइल ऐप पर लॉगिन करें।
- ग्राहक के फोन में अब जो पेज खुलेगा उसे नीचे स्क्रॉल करने के बाद ग्राहक को Service request का ऑप्शन दिखेगा, उसे पर क्लिक करें।
- अब ग्राहक के सामने सर्विसेज की एक लिस्ट खुलेगी जिसमें ग्राहक को Account statement request वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ग्राहक जितनी अवधि का चाहे उतनी अवधि का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता है। ग्राहक जिस तारीख़ से जिस तारीख़ तक की स्टेटमेंट चाहता हो उसे भरे।
- अब ग्राहक को दो विकल्प दिए जाएंगे। या तो ग्राहक अपना स्टेटमेंट ईमेल द्वारा प्राप्त कर सकता है या फिर Physical process द्वारा।
- यदि ग्राहक ईमेल वाला विकल्प सेलेक्ट करता है तो ग्राहक को ईमेल द्वारा बैंक स्टेटमेंट का पीडीएफ भेज दिया जाएगा जिसे ग्राहक को डाउनलोड करके अपने फोन पर सेव करना होगा।
- यदि ग्राहक Physical process वाले विकल्प को सेलेक्ट करता है तो बैंक ग्राहक के पते पर उसका स्टेटमेंट भेज देगा परंतु इसके लिए बैंक ग्राहक के खाते से कुछ चार्ज भी काटेगा।
Indusind Bank Statement password
इंडसइंड बैंक द्वारा भेजा गया बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ फॉर्म में ग्राहक को प्राप्त होता है। यदि ग्राहक अपने बैंक स्टेटमेंट को देखना चाहे तो उसके लिए ग्राहक को इस पीडीएफ को डाउनलोड करके अपने मोबाइल पर सेव करना होगा। जब ग्राहक इंडसइंड बैंक द्वारा भेजे गए स्टेटमेंट को खोलना है तो इसके लिए ग्राहक को एक पासवर्ड डालने की ज़रूरत होती है। दरअसल यह स्टेटमेंट एक प्रोटेक्टेड फाइल होता है और ऐसा बैंक ग्राहक की वित्तीय सुरक्षा के नज़रिए से करता है।
इंडसइंड बैंक के स्टेटमेंट का पासवर्ड ग्राहक के नाम तथा जन्म की तारीख़ को मिलाकर बनाया जाता है। ग्राहक के नाम के शुरुआती चार अक्षर पासवर्ड के पहले चार कैरेक्टर्स बनते हैं। ग्राहक के जन्म की तारीख़ तथा जन्म का महीना DDMM फॉर्मेट में ग्राहक के पासवर्ड का अंतिम चार कैरेक्टर बनते हैं। इसे हम एक उदाहरण के मदद से समझने की कोशिश करते हैं।
यदि किसी ग्राहक का नाम Manoj है तो ग्राहक के पासवर्ड की शुरुआती चार कैरक्टर्स MANO होंगे। यह कैरेक्टर्स हमेशा कैपिटल लेटर्स में ही लिखे जाएंगे। यदि इस ग्राहक के जन्म की तारीख़ 25/08/1990 है तो ग्राहक के पासवर्ड का अंतिम चार कैरक्टर 2508 होगा जो कि ग्राहक के जन्म की तारीख़ को DDMM फॉर्मेट में लिखकर बनाया गया है। इस तरह ग्राहक के इंडसइंड बैंक के स्टेटमेंट का पासवर्ड MANO2508 होगा।
Indusind Bank Statement PDF पासवर्ड Examples
Name | Date of Birth | Password |
---|---|---|
Dayaram Sharma | 11/11/2001 | DAYA1111 |
Punit chopra | 12/05/1960 | PUNI1205 |
Dinu Kumar | 19/11/1945 | DINU1911 |
Rohit Singh | 19/10/1998 | ROHI1910 |
Sita Kumari | 05/08/1995 | SITA0508 |
निष्कर्ष
इंडसइंड बैंक का ग्राहक बैंक द्वारा अपने खाते का स्टेटमेंट प्राप्त करता है। यह स्टेटमेंट ग्राहक द्वारा किए गए सारे ट्रांजैक्शंस का विवरण होता है। हमने इस आर्टिकल के माध्यम से इंडसइंड बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त करने के दो मुख्य तरीकों को समझा है। इंडसइंड बैंक द्वारा भेजा गया स्टेटमेंट पीडीएफ फॉर्म में होता है तथा यह एक प्रोटेक्टेड फाइल होती है जो पासवर्ड डालने पर ही खुलती है।
इंडसइंड बैंक स्टेटमेंट का पासवर्ड ग्राहक के नाम तथा जन्म की तारीख को मिलाकर बनाया जाता है। यह पासवर्ड 8 कैरेक्टर्स का होता है जिसमें प्रथम चार कैरेक्टर्स ग्राहक के नाम के प्रथम चार अक्षर ही होते हैं जिन्हें कैपिटल लेटर्स में लिखा जाता है। ग्राहक के जन्म की तारीख़ तथा महीने को DDMM फॉर्मेट में लिखकर पासवर्ड के अंतिम चार कैरेक्टर्स बनते हैं। इंडसइंड बैंक के स्टेटमेंट पासवर्ड को हमने इस आर्टिकल में उदाहरण के माध्यम से समझा है।
Be the first to comment