आईसीआईसीआई बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन या चेंज कैसे करें?

आईसीआईसीआई बैंक भारत के मुख्य‌ प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक है। इस बैंक का मुख्यालय वडोदरा, गुजरात में स्थित है। भारत में आईसीआईसीआई बैंक की कुल 5,418 ब्रांच हैं। आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम सर्विस ने भी काफी तरक्की कर ली है और 13,540 एटीएम के जरिए कस्टमर्स को सुविधाएं पहुंचा रही है।

आईसीआईसीआई बैंक भारत में कस्टमर स्कोर लोन लेने से लेकर डिजिटल बैंकिंग तक की सुविधाएं प्रदान कर रहा है। यह बैंक अपने कस्टमर्स को सभी प्रकार की वित्तीय सुविधा बिना किसी परेशानी के मिनटों में उपलब्ध करवा रहा है। यदि आपका खाता आईसीआईसीआई बैंक में है और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर या चेंज  करना चाहते हैं तो आपको इसके सही तरीके का पता होना बहुत ही आवश्यक है। हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देंगे।

एटीएम जाकर आईसीआईसीआई बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन या चेंज कैसे करें

यदि आपने आईसीआईसीआई बैंक में अपना खाता खुलवाया है और अब तक मोबाइल नंबर नहीं कराया है तो निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर, आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं:

स्टेप 1: सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक के एटीएम में चले जाएं और आप अपना एटीएम डेबिट कार्ड मशीन में इनसर्ट करें।

स्टेप 2: अब सुविधा अनुसार अपनी भाषा सेलेक्ट करें यानी हिंदी या इंग्लिश। अब आपकी एटीएम स्क्रीन पर मेन मैन्यू पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी एटीएम स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। सभी ऑप्शंस में से मोर ऑप्शंस पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब रजिस्टर मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। अब आपको स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर ठीक से भरना होगा इसलिए पूछी गई जगह पर अपना मोबाइल नंबर डालें। अब आपके सामने स्क्रीन पर एक बार फिर से 10 डिजिट मोबाइल नंबर को डालने के लिए पूछा जाएगा।

icici bank mobile number registration

इसलिए यहां पर आप अपना वही मोबाइल नंबर दर्ज करें (नोट: मोबाइल नंबर डालने टाइम ध्यान रखें कि आप वही मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसे आपको बैंक में रजिस्टर करना है) और अब कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।

सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करने के बाद आपके मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। बैंक द्वारा निर्धारित समय के बाद आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर कर दिया जाएगा। इसकी सूचना आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा भेज दी जाएगी।

कस्टमर केयर में कॉल करके आईसीआईसीआई बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट करे

आप कस्टमर केयर में कॉल कर सकते हैं और अपने बैंक का मोबाइल नंबर या फिर ईमेल अपडेट के लिए बोल सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन आईसीआईसीआई का मोबाइल नंबर चेंज फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और उनके एड्रेस पे मेल कर सकते हैं। कस्टमर केयर डिटेल्स निचे दिए गए हैं। अगर आप NRI हैं तो आप नजदीकी किसी ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन दे सकते हैं।

सर्विसेज संपर्क
टोल फ्री नंबर 18601207777
नॉन टोल फ्री नंबर +912239140422
एड्रेस ICICI Bank Limited,
RPC Mumbai,
5th Floor, A-Wing, Autumn Estates
Chandivali Farm Road, Chandivali
Land Mark:Next to Chandivali Studio, Opp MHADA
Andheri-East,
Mumbai- 400072
INDIA

निष्कर्ष

अपने आपको आर्टिकल में बताया कि कैसे आप आईसीआईसीआई बैंक में अपना मोबाइल नंबर आसानी से रजिस्टर या चेंज  कर सकते हैं। मोबाइल नंबर रजिस्टर करते वक्त सही मोबाइल नंबर को ही दर्ज करें और ध्यान रखें कि आप अपने रजिस्टर करने वाले मोबाइल नंबर को ही बैंक के एटीएम द्वारा दर्ज करें। घर की भी परेशानी हो तो आप आई बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर भी वहां नंबर रजिस्ट्रेशन से जुड़ी कारी बैंक के कर्मचारी को दे सकते हैं। उसके बाद आपको डायरेक्ट बैंक से भी मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

10 Comments

  1. Sir mari account mai apne number change karna hai mara account apka bank icici mai hai mara mobile number hai 60648748 hai

  2. आईसीसी बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करना है

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*