1906 में स्थापित बैंक ऑफ़ इंडिया एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र बैंक है जो भारत में विभिन्न प्रकार की वित्तीय सेवा प्रदान करता है। बैंक ऑफ़ इंडिया की भारत में 5100 से ज्यादा शाखाएं और 5550 एटीएम का मजबूत नेटवर्क है। भारत में बैंक ऑफ़ इंडिया से वित्तीय सेवा प्राप्त करने वाली लोगों अथवा संस्थाओं की गिनती भी काफी बड़ी है।
Bank of India Statement
भारतीय रिजर्व बैंक के नियम के अनुसार भारत में प्रत्येक बैंक को अपने ग्राहकों को उनके ट्रांजैक्शंस का पूरा विवरण देना होता है जिसको बैंक स्टेटमेंट कहते हैं। आमतौर पर बैंक स्टेटमेंट मासिक रूप में दिया जाता है परंतु ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार स्टेटमेंट किसी भी अवधि का प्राप्त कर सकता है। बैंक स्टेटमेंट की मदद से ग्राहक अपने द्वारा किए गए सारे ट्रांजैक्शंस को जांच सकता है।
पहले लोग अपना स्टेटमेंट अपने पंजीकृत पत्ते पर पोस्ट द्वारा ही प्राप्त कर लेते थे परंतु आज के डिजिटल जमाने में लोग अपने मोबाइल फोन पर ही सारे बैंक संबंधी सुविधाओं का लाभ उठाते हैं। बैंक ऑफ़ इंडिया का ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के द्वारा अपना बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता है तथा उसे डाउनलोड करके अपनी सुविधा अनुसार समय-समय पर जांच भी कर सकता है।
BOI Bank का स्टेटमेंट डाउनलोड और पासवर्ड
अपने ग्राहकों की आसानी के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक ऐप लॉन्च किया है जो ग्राहक को उनके सारी बैंकिंग सुविधा उनके फोन पर ही प्राप्त करवाता है। दरअसल हाल ही में बैंक ऑफ़ इंडिया ने गूगल प्ले स्टोर पर से अपने पुराने बैंक ऐप को हटाकर एक नया बैंक ऐप लॉन्च किया है। पुराने एप की वैलिडिटी 31 जनवरी 2024 तक की ही थी। यदि बैंक ऑफ़ इंडिया का ग्राहक बिना किसी रूकावट के बैंकिंग सेवाओं का लाभ अपने मोबाइल फोन पर उठाना चाहता है तो बैंक ऑफ़ इंडिया के नए ऐप को डाउनलोड करना चाहिए।
सबसे पहले तो ग्राहक को गूगल प्ले स्टोर में बैंक ऑफ़ इंडिया के नए ऐप “BOI Mobile” को डाउनलोड करना होगा। यदि ग्राहक पहली बार मोबाइल ऐप इस्तेमाल कर रहा है तो पहले रजिस्टर करें। रजिस्टर करने के दौरान चार अंको का M-PIN जनरेट होगा। ग्राहक इन्हीं चार अंकों के M-PIN द्वारा या फिर Biometric द्वारा ऐप में लॉगिन करे। अब ग्राहक के सामने जो इंटरफेस खुलेगा उसमें ग्राहक का नाम, अकाउंट नंबर, अकाउंट का प्रकार, राशि आदि दर्शाया जाएगा। अब ग्राहक निम्नलिखित बिंदुओं के जरिए अपना स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकता है-
- ग्राहक को अपने मोबाइल स्क्रीन पर M-Passbook का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें। अपने अकाउंट का प्रकार सेलेक्ट करें।
- अब ग्राहक को उसके अकाउंट का नंबर दर्शाया जाएगा। ग्राहक जिस अवधि का स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहता है उसे अवधि को सेलेक्ट करें। अब ग्राहक के सामने उसका स्टेटमेंट खुल जाएगा।
यदि ग्राहक अपने बैंक स्टेटमेंट को डाउनलोड करना चाहे तो PDF के रूप में डाउनलोड भी कर सकता है और डाउनलोड करने के बाद वह स्टेटमेंट ग्राहक के मोबाइल में Save हो जाएगा।
बैंक ऑफ़ इंडिया स्टेटमेंट पीडीऍफ़ पासवर्ड
दरअसल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा दिया गया स्टेटमेंट Protected रहता है और ग्राहक जब तक पासवर्ड ना डाले तब तक उस स्टेटमेंट को देख नहीं सकता। ऐसा बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक के अकाउंट की सुरक्षा के नज़रिए से करता है।
पहले तो यह पासवर्ड अलग हुआ करता था लेकिन अब इसमें बदलाव आ गया है। पहले ग्राहक अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के शुरू के चार अंक तथा अंतिम चार अंक डालकर अपना स्टेटमेंट देख सकता था। उदाहरण स्वरूप यदि ग्राहक का मोबाइल नंबर 9876543210 है तो ग्राहक शुरू और अंत के चार-चार अंक यानी 98763210 पासवर्ड के तौर पर डालता था।
परंतु अब बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक नया तरीका लागू किया है जिसके अनुसार ग्राहक को अपने अकाउंट नंबर को ही पासवर्ड के तौर पर डालना होगा। ऐसा करने से स्टेटमेंट खुल जाएगा और ग्राहक अपने बैंक के ट्रांजैक्शंस को भली भांति जांच कर सकेगा।
निष्कर्ष
बैंक ऑफ़ इंडिया की मोबाइल ऐप के द्वारा ग्राहक अपने बैंक स्टेटमेंट को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकता है। मोबाइल ऐप में किए गए फेर बदल को और डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया हमने इस आर्टिकल के माध्यम से समझाया है। डाउनलोड किया गया स्टेटमेंट PDF के रूप में ग्राहक के पास रहता है और यह एक Protected फाइल है।
यदि ग्राहक अपने स्टेटमेंट को जांचना चाहे तो उसके लिए ग्राहक को एक पासवर्ड डालना होगा। पहले तो यह पासवर्ड ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर के शुरू तथा अंतिम के चार-चार अंक का ही होता था परंतु बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा किए गए बदलाव के बाद अब ग्राहक अपने अकाउंट नंबर को ही पासवर्ड के तौर पर डालकर अपने स्टेटमेंट को जांच सकता है।
Be the first to comment