भारत में सभी राज्यों के अपने अलग-अलग बिजली विभाग होते हैं। सभी बिजली विभागों की ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट्स होती है जिस पर जाकर कस्टमर्स अपने बिजली का बिल घर बैठे आसानी से चेक कर सकते हैं।
किसी भी राज्य का बिजली बिल चेक करने के लिए कस्टमर्स के पास उनका आईडेंटिफिकेशन नंबर होना आवश्यक होता है। यह अर्जेंट इफिकेशन नंबर कस्टमर्स के बिल के ऊपर ही लिखा रहता है यानी जो बिजली बिल कस्टमर(Customer) के घर पर आते हैं, उस पर बिल कस्टमर आईडेंटिफिकेशन नंबर बिजली बिल पर लिखा रहता है। आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक करने के बारे में सभी जानकारी देंगे।
मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक कैसे करे
यदि आप मध्य प्रदेश राज्य के रहने वाले हैं और अपना बिजली बिल चेक करने के बारे में जानना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर ब्राउज़र ओपन कर ले जैसे गूगल क्रोम ब्राउजर इत्यादि। सुविधा के लिए आप अपने ब्राउज़र को डेस्कटॉप साइट (desktop site) में चेंज कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यदि मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक करने की वेबसाइट चलने में कोई परेशानी हो या आपको सभी ऑप्शंस ठीक से नजर नहीं आएं तो डेस्कटॉप साइट पर आप इसे अच्छे से इस्तेमाल कर पाएंगे।
यह आपके लिए ऑप्शनल है इसलिए यदि आप नहीं करना चाहते तो आप सीधे सर्च बार में जाकर वेबसाइट ऐसे ही इस्तेमाल कर सकते हैं। (नोट: डेस्कटॉप साइट में बदलने के लिए ब्राउज़र के ऊपर दाहिने तरफ की ओर यानी एक्सट्रीम राइट कॉर्नर में एरो पर क्लिक करें जिससे एक लिस्ट खुल जाएगी उस लिस्ट में “Desktop Site” वाले चेकबॉक्स पर क्लिक कर दें। अब आपका पेज डेस्कटॉप साइट में बदल जाएगा।)
स्टेप 2: अब ब्राउज़र के सर्च बार में ‘mp bijli bill‘ टाइप कर लें। आप लिंक बार में डायरेक्ट https://mponline.gov.in भी टाइप कर सकते हैं। इसके बाद बताई गई वेबसाइट पर क्लिक कर दें जिससे आप साइट के होम पेज पर चले जाएंगे।
होम पेज पर आपको “नागरिक सेवाएँ” का टैब दिखाई देगा। इस टैब पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर इसकी लिस्ट पर बहुत से ऑप्शंस दिखाई देंगे। इन सभी ऑप्शंस में से दूसरा नंबर वाला ऑप्शन यानी ‘बिल भुगतान‘ वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 3: अगले पेज पर आपको ‘विद्युत बिल‘ पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: आगे आपको मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड, मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड या फिर मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड में से अपने क्षेत्र को सेलेक्ट करना होगा।
स्टेप 4: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपना बिल चेक करने के लिए कुछ जरूरी डिटेल्स डालने होंगे। इसमें आपको ‘Choose identifier’ वाले ड्रॉप डाउन लिस्ट में से ‘ IVRS’ को चुनना होगा। IVRS आपकी आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी आईडी होती है। आपके घर में कभी बिल आया होगा तो उस पर IVRS नंबर (क्रमांक) लिखा रहता है।
अब अपने बिल के ऊपर लिखे हुए IVRS क्रमांक को ‘Identification number(ID)’ वाले ब्लैंक बॉक्स में भर दें। अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपकी बिल समरी (bill summary) होगी यानी आपके बिल से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिल जाएगी जैसे आपका नाम, बिल आईडी, टोटल बिल अमाउंट इत्यादि।
निष्कर्ष
हमने इस आर्टिकल में आपको बताया कि कैसे आप मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक कर सकते हैं। आप अपने बिजली बिल को नीचे स्क्रोल कर ‘व्यू बिल‘ ऑप्शन में क्लिक कर, बिल डाउनलोड भी कर सकते हैं और फिर इसका प्रिंटआउट भी करा सकते हैं। आर्टिकल में बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप मध्य प्रदेश बिजली बिल को आसानी से चेक कर सकते हैं।
MP Online electricity bill Bhopal check kaise kare
mp electricity bill payment indore