बैंक ऑफ इंडिया एक अग्रणी नेशनलाइज्ड बैंक है जिसका हेड-क्वार्टर मुंबई(महाराष्ट्र) में स्थित है। इस सरकारी बैंक का निर्माण सन 1906 में हुआ था। बैंक ऑफ इंडिया के लगभग 5000 ब्रांचेस हैं जो भारत के सभी राज्य तथा यूनियन टेरिटरीज में अपनी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रही है। यह बैंक केवल भारत में ही नहीं बल्कि लगभग 18 विदेशी देशों में भी बैंकिंग की सुविधाएं प्रदान कर रही है। बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को ट्रांजैक्शन, होम लोन, पर्सनल लोन, इंटरनेट बैंकिंग इत्यादि जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। यह बैंक यह बैंक अपने ग्राहकों को होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी और पर्सनल लोन जैसी सुविधाएं भी देता है।
आपको बता दें की बैंक ऑफ इंडिया कोविड-19 सुविधाएं कोविड पर्सनल लोन और कोविड पेंशनर लोन के माध्यम से अपने ग्राहकों को दे रहा है। आप इस बैंक में अपने बैंक से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं चाहे वह ट्रांजैक्शन से जुड़ी हो या फिर लोन से संबंधित। यदि आप बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं और इस बैंक का स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो आपको इसके सही तरीके का पता होना बहुत ही आवश्यक है। हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट कैसे निकालते हैं और उससे जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में साझा करेंगे।
बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करे
यदि आपका खाता बैंक ऑफ इंडिया में है और आप अपना बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप घर बैठे मोबाइल पर ही अपने बैंक का स्टेटमेंट आसानी से डाउनलोड सकते हैं। बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर में जाकर “BOI Mobile” ऐप को डाउनलोड कर लें।
- जब आप आपके फोन पर डाउनलोड हो जाएगा तब ऐप को ओपन कर लें।
- आपको जब आप ओपन करेंगे तो आपके स्क्रीन पर ऐप में लॉग इन करने का ऑप्शन आएगा। आप अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालकर ऐप में लॉग इन कर लें।
- यदि आपने अब तक साइनअप नहीं किया है तो आप में पहले रजिस्टर यानी साइन अप कर ले फिर आप का लॉगिन और पासवर्ड आपके पास होगा जिससे आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।
- लॉग इन करने के बाद अपने अकाउंट का टाइप यानि प्रकार चुन लें। वहां आपके अकाउंट का नंबर दिया हुआ होगा तो जिस अकाउंट का स्टेटमेंट आपको चाहिए, आप उस अकाउंट नंबर के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अकाउंट नंबर पर क्लिक करते ही आपका उस अकाउंट का पेज खुल जाएगा। फिर आपको अपनी स्क्रीन पर बहुत से ऑप्शंस दिखाई देंगे।
- सभी ऑप्शंस में से “एम पासबुक“(mPassbook) पर क्लिक कर दें।
- फिर आप बहुत तरीकों से बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं जैसे:
- तारीख के हिसाब से(इतने से इतने तक)
- अमाउंट के हिसाब से
- ट्रांजैक्शन के प्रकार की मदद से जैसे डेबिट(Debit)
- क्रेडिट(Credit) तथा डेबिट एंड क्रेडिट(Debit and Credit)।
- ट्रांजैक्शन के नंबर के हिसाब से यानी आपने कितने ट्रांजैक्शंस किए हैं, उसके हिसाब से जैसे 10, 20, 50 इत्यादि।
- डेज (Days) के हिसाब से
- अब आप ऊपर बताए गए किसी भी ऑप्शन की मदद से अपने बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। तो आइए इनमें से ट्रांजैक्शन की संख्या की मदद से बैंक स्टेटमेंट निकालना आपको बताते हैं।
सबसे पहले “ट्रांजैक्शन” के विकल्प पर क्लिक कर दें। - इसके बाद ट्रांजैक्शन के नीचे जो खाली स्थान है उसमें अपने ट्रांजैक्शंस की संख्या डाल दें। उतनी ट्रांजैक्शंस की संख्या डालें जितने संख्या की ट्रांजैक्शन का स्टेटमेंट आपको चाहिए जैसे 10, 20, 50 इत्यादि।
- ट्रांजैक्शंस की संख्या डालने के बाद “गेट स्टेटमेंट“(Get Statement) ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- ऐसा करने से आपके सामने पिछले सभी ट्रांजैक्शंस जितनी आपने पूछी है उसकी जानकारी डेट, नाम, अमाउंट और अन्य जानकारी के साथ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
- इस तरह आपके मोबाइल पर स्टेटमेंट निकलकर सभी जानकारी के साथ आ जाएगी।
नोट: लाल अक्षर में लिखे गए अमाउंट का मतलब है कितना अमाउंट हमारे खाते से निकाला गया है यानी डेबिट(Debit) हुआ है और हरे(green) अक्षर में जो अमाउंट लिखा होगा उसका मतलब है कि उतना अमाउंट आपके खाते में क्रेडिट(Credit) किया गया था।
हर अमाउंट के बाद टोटल बैलेंस भी आपको लिखा हुआ दिख जाएगा। जैसे जब-जब आपने डेबिट(Debit) और क्रेडिट(Credit) किया होगा तो उसके बाद का बचा बैलेंस भी उसके बगल में आपको लिखा हुआ दिखाई देगा। यदि आप अपने बैंक की शाखा में जाकर अपना बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो आप वह भी कर सकते हैं परंतु उसके लिए आपको चार्जेस लगेंगे।
स्क्रीन पर आई हुई बैंक स्टेटमेंट अपने मोबाइल पर डाउनलोड कैसे करें?
आप स्टेटमेंट डाउनलोड करके सेव(save) रख सकते हैं ताकि आप बाद में भी उसको खोल कर देख सकते हैं। स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित शब्द को फॉलो करें:
- स्टेटमेंट की सभी जानकारियों के नीचे “जनरेट पीडीएफ“(Generate PDF) के विकल्प पर क्लिक करें।
- उस पर क्लिक करते ही आपके डिवाइस पर पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा। लेकिन आप उसको सीधा खोल कर नहीं देख सकते हैं। इसके लिए आपको उस पीडीएफ फाइल पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप पीडीएफ फाइल पर क्लिक करेंगे तो आपको फाइल प्रोटेक्टेड(File is protected) अलर्ट मैसेज आपकी स्क्रीन पर दिखेगा जिसमें आपको एक पासवर्ड डालने के लिए बोला जाएगा।
- इसलिए आपको अपने पीडीएफ का पासवर्ड डालना होगा।
- पीडीएफ का पासवर्ड आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की शुरुआत का 4 डिजिट और अंत का 4 डिजिट होगा। उदाहरण के रूप में हम आप को समझाते हैं जैसे आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है 1234567890 तो आपका पीडीएफ पासवर्ड होगा : 12347890
- पासवर्ड डालकर ‘ओपन‘ पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपका पूरा स्टेटमेंट आपको अपने डिवाइस पर मिल जाएगा।
- इस स्टेटमेंट को आप प्रिंट भी करा सकते हैं।
बैंक स्टेटमेंट ईमेल कैसे करें?
बैंक स्टेटमेंट जो आपकी स्क्रीन पर दिख रहा होगा, उसको नीचे स्क्रॉल करने से आपको जनरेट पीडीएफ’ और ‘ईमेल स्टेटमेंट‘, ऐसे दो ऑप्शंस दिखाई देंगे। इन दो ऑप्शंस में से आप ‘ईमेल स्टेटमेंट‘ पर क्लिक करेंगे तो यदि आपकी ईमेल आईडी आपके खाते से जुड़ी है तो आपका यह स्टेटमेंट सीधे आपके ईमेल पर चला जाएगा।
bank of india account statement password kaise pata kare
bank of india account statement pdf password
How to open Bank of India statement PDF
Bawala Birsrka malab Nuh the day of every day of the year and yti
बैंक ऑफ इंडिया का स्टेटमेंट कैसे निकाले
BOI bank statement PDF password kaise open kare
Bank of india bank statement kese chek kre
Bank of india ka cc lone statement ne ise nikale
Bank of India statement on mobile me kaise download kare
bank of india apna account band hai chalu hai
kaise chek kare