बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

भारत के मुख्य सार्वजनिक बैंकों में से एक है बैंक ऑफ बड़ौदा। इस बैंक को सन 1908 में महाराज सयाजीराव गायकवाड़ III द्वारा स्थापित किया गया था। हालांकि बैंक का राष्ट्रीयकरण सन 1969 किया गया था। यह बैंक इतने सालों से अपने ग्राहकों को सभी प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है जैसे लोन, ट्रांजैक्शन, होम लोन, इंटरनेट बैंकिंग, डिपॉजिट इत्यादि।‌ विजया और देना बैंक भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के साथ मिल गए हैं।

यदि आप बड़ौदा, देना या फिर विजया बैंक के खाता धारक हैं और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते हैं तो इसके सही तरीके का पता होना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है। हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:

  • सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक की ब्रांच में चले जाएं और वहां पर मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी बैंक के कर्मचारी को दें।
  • अब बैंक के कर्मचारी द्वारा आपको एक मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन का एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाएगा।
  • जब आपको एप्लीकेशन यानी रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिल जाएगा तब उसे अच्छे से ध्यान देकर भरें।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को अच्छे से भरे जैसे आपका नाम, ब्रांच का नाम, मोबाइल नंबर जिसे आप रजिस्टर करवाना चाहते हैं इत्यादि।
  • सभी जानकारियों को ध्यान से भरने के बाद, फॉर्म के अंत में सिग्नेचर करें। सिग्नेचर करते समय ध्यान रखें कि आप वैसा ही सिग्नेचर करें, जैसा अपने बैंक में कर रखा है।
  • अब भरे हुए फॉर्म को बैंक के कर्मचारी के पास जमा कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा निर्धारित समय के पश्चात आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा। ऐसे ही आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा, की सूचना आपको SMS द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।

bank of baroda mobile number registration

बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन की अन्य जरूरी जानकारी

दोस्तों, ऊपर आर्टिकल में बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करके तो आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवा ही सकते हैं, मगर आप एक और आसान तरीके से भी ऐसा कर सकते हैं। यह तरीका है एक आवेदन पत्र लिखकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना। करना आपको यह होगा कि आपको एक सादे कागज पर आवेदन पत्र लिखना होगा जिसमें आपका आवेदन बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य शाखा प्रबंधक के नाम पर लिखना होगा।

आवेदन लिखते समय एक बात का ध्यान रखें कि आवेदन पत्र में सभी जानकारियों को अच्छे से लिख कर जमा करें जैसे आपका(बैंक कस्टमर) नाम, आपका खाता नंबर और साथ ही साथ अपना मोबाइल नंबर बिल्कुल सही तरीके से लिखें। उसी मोबाइल नंबर को पत्र में लिखें जिससे आपको रजिस्टर करवाना है। आवेदन पत्र को लिखने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच जाकर वहां के कर्मचारी को जमा कर दें। इसके पश्चात आपका मोबाइल नंबर बैंक द्वारा उनके निर्धारित समय के अंतर्गत रजिस्टर कर दिया जाएगा।

सर्विसेज संपर्क
टोल फ्री नंबर 18002584455

18001024455

मिस्ड कॉल बैलेंस इन्क्वारी नंबर 8468001111
मिनी स्टेटमेंट नंबर 8468001122

निष्कर्ष

हमने आपको आर्टिकल में बताया कि कैसे आप सही तरीकों से बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं। मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाते वक्त अपना सही मोबाइल नंबर ही बैंक में जमा करें यानी वही मोबाइल नंबर बैंक में दें, जिसे आप रजिस्टर करवाना चाहते हैं।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*