पंजाब नैशनल बैंक टाइम टुडे – PNB लंच टाइमिंग और वर्किंग ऑवर्स

भारत के 12 पब्लिक सेक्टर बैंकों में से पंजाब नेशनल बैंक दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। पंजाब नेशनल बैंक केवल भारत में ही नहीं बल्कि कई विदेशी देशों में भी फाइनैंशल सेवाएं प्रदान करता है जैसे हांगकांग, यूनाइटेड स्टेट्स, दुबई आदि। यह बैंक इंटरनेट बैंकिंग, डिमांड डिपॉजिट, लोन तथा अन्य फाइनैंशल सुविधाएं अपने ग्राहकों तक पहुंचाता है।

यह मोबाइल बैंकिंग, NEFT/RTGS इत्यादि जैसी बेहतरीन सर्विसेज प्रदान करने वाला एक उच्चतम सरकारी बैंक है। यदि आप अपने ट्रांजैक्शन या अन्य किसी भी सुविधा को प्राप्त करने हेतु पंजाब नेशनल बैंक जाना चाहते हैं तो हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस बैंक से जुड़े टाइम की सभी जानकारी आपसे साझा करेंगे। इससे आपको बैंक के टाइम टेबल का पता रहेगा। तो आइए प्रकाश डालते हैं पीएनबी के वर्किंग ऑवर्स, लंच टाइम और अन्य सुविधाओं के समय से जुड़ी सभी जानकारियों पर।

पंजाब नैशनल बैंक वर्किंग ऑवर्स

पंजाब नेशनल बैंक सोमवार से शुक्रवार सुबह 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक अपना वर्किंग शेड्यूल जारी रखता है। आप अपने ट्रांजैक्शन या अन्य किसी भी फाइनैंशल सुविधा को प्राप्त करने के लिए सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे के अंतराल में PNB बैंक जा सकते हैं। यह तो रही सोमवार से शुक्रवार तक का वर्किंग शेड्यूल। वहीं हर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को पीएनबी बैंक का वर्किंग आवर्स सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक का होता है। पीएनबी बैंक के वर्किंग ऑफ से जुड़ी एक अहम बात यह भी है कि हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार और ऑफिशियल छुट्टियों पर बैंक बंद रहता है। इसलिए आप बैंक जाने से पहले इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

दिन पीएनबी बैंक का समय
सोमवार से शुक्रवार 10:00 AM से 5:00 PM
पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार का समय 10:00 AM से 5:00 PM
शनिवार (दूसरा और चौथा) बैंक बंद
रविवार बैंक बंद रहता है

PNB लंच टाइमिंग

पंजाब नेशनल बैंक का लंच टाइम 30 मिनट का होता है। बैंक के कर्मचारी 2:00 PM से 2:30 PM तक का लंच ब्रेक लेते हैं। कर्मचारी अलग-अलग बैचेस में लंच ब्रेक लेते हैं। ग्राहक बैंक के वर्किंग ऑवर्स(10:00 AM-5:00 PM) में जाकर बैंक से सुविधा एवं सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

pnb bank timing today

नोट: जगह और शाखाओं के अनुसार लंच टाइम चेंज हो सकता है।

पंजाब नेशनल बैंक NEFT/RTGS-

NEFT/RTGS के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अपने एक बैंक से दूसरे बैंक में फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। वैसे तो यह ऑनलाइन भी किया जा सकता है। यदि आप अपने निकटतम बैंक की शाखा में जाकर NEFT/RTGS के माध्यम से फंड ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको इसके सही समय का पता होना आवश्यक है। जिस तरह पंजाब नेशनल बैंक का लंच टाइम और वर्किंग ऑवर्स का टाइम टेबल होता है, उसी तरह NEFT/RTGS का समय भी निर्धारित किया गया है।

पीएनबी बैंक के NEFT का समय नीचे दो टेबल्स (Tables) में समझाया गया है:

NEFT का समय:

सोमवार से शुक्रवार 8:00 AM से 6:40 PM
शनिवार(पहला, तीसरा और पांचवा) 8:00 AM से 6:40 PM

RTGS का समय:

सोमवार से शुक्रवार 8:00 AM से 4:20 PM
शनिवार(पहला, तीसरा और पांचवा) 8:00 AM से 4:20 PM

FAQs:

Q. क्या पंजाब नेशनल बैंक विदेशी देशों में भी फाइनेंशियल सर्विसेज प्रदान करता है?
Ans: हां।

Q. पंजाब नेशनल बैंक का सोमवार से शुक्रवार तक का वर्किंग आवर्स क्या है?
Ans: सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक का।

Q. हम लॉकर का उपयोग करने हेतु पीएनबी बैंक कब जा सकते हैं?
Ans: आप पीएनबी बैंक के वर्किंग ऑवर्स में जाकर लॉकर का उपयोग कर सकते हैं।

Q. क्या पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग जैसे सुविधा देता है?
Ans: हां। पंजाब नेशनल बैंक मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है।

Q. क्या पंजाब नेशनल बैंक महीने के चौथे शनिवार को खुला रहता है?
Ans: नहीं। पीएनबी बैंक महीने के पहले और चौथे शनिवार को बंद रहता है।

8 Comments

    • पीएनबी बैंक का लंच टाइम 2:30 से 3:00 बजे तक होता है

  1. क्या सभी कर्मचारियों का लंच एक साथ बैठ कर लंच करने का प्रावधान है?

  2. मैं खाते में अपना मोबाइल नंबर लगाना चाहता हूं इसमें अतः मेरी कृपा करें आपका धन्यवाद मेरा नाम जहागीर है सन ऑफ आलम दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*