NPCI Aadhar Link Bank Account Status चेक कैसे करें?

दोस्तों, NPCI Aadhar  को bank account से लिंक करने के ढेरों फायदे हैं। खास तौर पर सरकारी योजनों से मिलने वाली राशि तब ही आपके खाते में आ सकती है जब आपने आधार एनपीसीआई बैंक अकाउंट से लिंक करवाया है। हालांकि कुछ लोग इस बात को ले कर श्योर नहीं रहते कि उन्होंने लिंकिंग की है या नहीं। तो इसमें परेशानी की कोई बात नहीं।

महज़ चंद आसान स्टेप्स की मदद से आप घर बैठे ही NPCI Aadhar Link Bank Account Status चेक कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए आपको इंटरनेट और मोबाइल फोन/लैपटॉप की ज़रूरत होगी। तो दोस्तों, इस महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ना न भूलें। हम आपको ये प्रक्रिया विस्तार से समझाएंगे।

NPCI Aadhar Link Bank Account Status चेक कैसे करें

दोस्तों,  NPCI Aadhar bank account linking status चेक करने के लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इस प्रक्रिया को आप अपने लैपटॉप या फोन दोनो पर कर सकते हैं:

स्टेप 1. सबसे पहले आपको गूगल पर dbtbharat.gov.in टाइप करना है। इसके बाद आपको DBT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस website पर आपको कई विकल्प मिलेंगे, उसमे से आपको “Documents” का option पर जाना हैं। उसपर कर्सर ले जाने पर आपको “Aadhar/UIDAI” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना हैं।

documents dbtbharat

स्टेप 2. अगले पेज पर आपको “Citizen corner” पर क्लिक करना हैं। आपको निचे की तरफ  नीले रंग में “Citizen’s Bank Account Aadhar Linking Status” देखने को मिलेगा। आपको ये विकल्प click कर देना है।

Citizen's Bank Account Aadhaar linking status

स्टेप 3. इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमें आपको स्क्रॉल करते हुए नीचे की तरफ जाना है। आपको पेज के निचले हिस्से में Aadhar Number डालने का ऑप्शन मिलेगा। वहां आपको आधार नंबर डाल देना है। इसके बाद आप कैप्चा कोड को डालें। फिर Send OTP पर क्लिक करें।

check aadhaar bank account linking status

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। आपको वो OTP, “Enter OTP/TOTP” वाले स्पेस में भरना होगा। इसके बाद आप “Submit” पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4. इस पर क्लिक करते ही अगर आधार एनपीसीआई लिंक होगा तो “Your Aadhar-Bank Mapping has been done“, ये मैसेज दिखेगा। यहां जिस बैंक से आधार लिंक होगा उसका नाम भी दिख जाएगा। साथ ही “Bank Seeding Status” में Active भी दिखेगा। और इस तरह आप अपना status चेक कर पाएंगे।

aadhar bank account linking status

उम्मीद है ऊपर बताई गई NPCI Aadhar link bank account status चेक करने की प्रक्रिया आपको समझ आई होगी। अगर आप अपने आधार एनपीसीआई बैंक अकाउंट की लिंकिंग को ले कर श्योर नहीं हैं तो दी गई प्रक्रिया से आसानी से चेक कर सकते हैं। ऐसी और भी जानकारियों के लिए हमारी साइट पर ज़रूर आएं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*