आजकल हर किसी के पास एक से ज़्यादा मोबाइल नंबर होते हैं और कुछ लोग तो अपने नंबर बदलते भी रहते हैं। ऐसे में, कभी कभी यह याद रखना मुश्किल हो जाता है कि आपने किस मोबाइल नंबर को अपने SBI बैंक काउंट पर Register कराया है। यह पता लगाने के दो तरीके हो सकते हैं।
एक आप बैंक की लंबी लंबी लाइनों में लगे और बार बार बैंक के चक्कर चक्कर लगा कर अपना रेजिस्टर मोबाइल नंबर पता करें, जिसके लिए आजकल किसी के पास इतना समय नहीं है और दूसरा तरीक़ा है कि घर के सोफे पर आराम से बैठ कर आप अपने मोबाइल ही से अपना रेजिस्टर मोबाइल नंबर पता करले। तो यह आर्टिकल दूसरे online तरीक़े पर लिखा जा रहा है कि कैसे अपने रेजिस्टर नंबर का Online पता लगाया जाए।
क्यों मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ रेजिस्टर करा जाता है?
किसी भी बैंक में खाता खोलने पर अनिवार्य कर दिया गया है कि वह अपना मोबाइल नंबर अकाउंट नंबर के साथ रेजिस्टर कराये ताकि अकाउंट में हुए transaction की जानकारी आसानी के साथ SMS के ज़रिये मिल जाए। और किसी भी तरह की जालसाज़ि से आप बचे रहें।
और यह online payment करने के लिए भी ज़रूरी है कि आपका सही और एक्टिव मोबाइल नंबर बैंक में रेजिस्टर हो ताकि OTP प्राप्त हो सके। यदि आपको मालूम भी है कि आपका रेजिस्टर मोबाइल नंबर क्या है, लेकिन उस नंबर पर transaction के SMS नहीं आरहे है तो आप इस तरह पता लगा सकते हैं कि किसी fraud ने आपका नंबर हटा कर अपना मोबाइल नंबर तो नहीं डाल दिया है।
SBI बैंक अकाउंट के साथ लिंक मोबाइल नंबर को पता करने का तरीक़ा
अब हम जानते है कि किस तरह Check करें कि किस मोबाइल नंबर को आपने अपने SBI बैंक अकाउंट के साथ रेजिस्टर कराया है।
स्टेप 1: सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र पर जाकर SBI डालकर Search करें, यहाँ आपको कई वेबसाइट के Options आयेगें, आपको पहली वेबसाइट पर क्लिक करना है। जैसे ही आप साइट खोलते है तो SBI का personal Banking का interface खुल कर सामने आयेगा।
क्लिक करते ही SBI इंटरनेट बैंकिंग का पेज खुल जायेगा। आप सीधा https://www.onlinesbi.sbi/ लिंक भी ओपन कर सकते हैं। इस पेज पर स्क्रोल कर नीचे की ओर जाना वहाँ आपको Options में से ‘Customer Request and Complaint‘ पर क्लिक करना है।
स्टेप 2: अब यहाँ आपको Raise Request/Complaint Type के option दिये जायेगें जिसमें से आप “Raise Complaint or Request” को select कर लीजिये और फिर उसके नीचे Raise complaint (मतलब की आपकी complaint किस प्रकार की है) के सामने क्लिक करना है यहाँ आपको एक ड्रॉप लिस्ट खुल जायेगी जिसमें अलग अलग option होंगे।
आपको यहाँ जाकर digital payment को select करना है। ( यहाँ आप अपनी हर तरह की शिकायत दर्ज करा सकते हैं यहाँ तक की बैंक के कार्चरियों की शिकायत भी कर सकते हैं) अब यहाँ submit पर जाकर क्लिक करें।
स्टेप 3: क्लिक करने पर आपको Enter Account No. पर अपना एकाउंट नंबर डालना हैं जिसके मोबाइल नंबर की आपको जानकारी चाहिए, और नीचे दिये गए captcha को आपको सही सही डालना है, इसके बाद Send OTP पर जाकर आप क्लिक कर दीजिये।
स्टेप 4: OTP में आपको आपके रेजिस्टर मोबाइल नंबर के आखिर के 5 नंबर शो हो जायेगें, अब एक नया interface खुलेगा जिसमें लिखा हुआ होगा की otp has been send on your register mobile number .
अब आप मोबाइल नंबर check कर लीजिये कि किस मोबाइल नंबर के आखिर के 5 नंबर otp के नंबर के समान हैं।
इस तरह आप घर बैठे आराम से अपना SBI में एकाउंट नंबर से रेजिस्टर मोबाइल नंबर का पता लगा सकते हैं और बैंक की लंबी लंबी लाइनों से बच सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए सहायक हो।
SBI Account Number Se Mobile Number Kaise Pata Kare
Bank me Konsa number link hai kaise Pata Kare
खाते में मोबाइल नंबर लिंक kon hai mera
100 ward 02 gandhi Chowk hathkhoj post surdung ie bhilai dist durg Chhattisgarh 490026
mobile number link