इंडियन पोस्ट ऑफिस टाइम टुडे – भारतीय डाक लंच टाइमिंग और वर्किंग ऑवर्स

इंडियन पोस्ट ऑफिस भारत के विभिन्न महत्वपूर्ण सरकारी संस्थाओं में से एक है। पोस्ट ऑफिस की सेवाओं को देश भर में पहुंचाने के लिए पूरे देश को 23 पोस्टल सर्कल्स में बांटा गया है। हर पोस्ट ऑफिस का एक पोस्ट मास्टर भी सरकार द्वारा कार्यारत किया जाता है। आज भारत देश ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कितनी तरक्की कर ली है लेकिन अब भी पोस्ट ऑफिस भारत में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।

अपने प्रियजनों को चिट्ठी पहुंचाने से मनी ऑर्डर पहुंचाने तक तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़े दस्तावेजों को उनके लाभार्थियों को पहुंचाने तक, पोस्ट ऑफिस भारतीयों के जरूरी कार्यों के संचार हेतु, एक अहम भूमिका निभा रही है। हम छोटे बड़े पार्सल जरूरी कागजात पैसे पत्र इत्यादि पोस्ट ऑफिस के माध्यम से बहुत ही कम शुल्क पर एक जगह से दूसरी जगह भेज सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस केवल कुछ ही सेवाओं तक सीमित नहीं अपितु लोग बिना किसी परेशानी के अपना पैसा भी सही ब्याज पर पोस्ट-ऑफिस (डाकघर) में जमा कर सकते हैं। कोरोनावायरस जैसी महामारी में भी पोस्ट ऑफिस ने आम नागरिकों को सुरक्षित रूप से सेवाएं प्रदान की हैं जिससे उन्हें इस महामारी में भी अपने कार्यों और सामान के आदान-प्रदान में कोई कठिनाई नहीं हुई।

जब पोस्ट ऑफिस जैसी बड़ी संस्था हमारे आम जीवन का इतना अहम हिस्सा है तो हमें इसकी टाइमिंग से जुड़ी सभी जानकारी पता होनी चाहिए जिससे हम आसानी से इसकी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। तो आइए हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको भारतीय पोस्ट ऑफिस(डाकघर) की टाइमिंग से जुड़ी सभी जानकारी देते हैं।

इंडियन पोस्ट ऑफिस टाइम टाइमिंग और वर्किंग ऑवर्स

भारतीय पोस्ट ऑफिस का वर्किंग ऑवर्स सुबह 9:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक का होता है। आपको बतादें कि हर पोस्टल सर्किल का वर्किंग ऑवर्स शेड्यूल अलग-अलग हो सकता है। जैसे कि कुछ जगहों पर पोस्ट ऑफिस सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुला रहता है। वहीं कुछ जगहों पर इसका वर्किंग आवर्स सुबह 9:00 से शाम 5:00 तक का होता है। यह सिर्फ रविवार के दिन को छोड़कर सभी दिन कार्यरत रहता है।

indian post office timings

इसका मतलब है आप सोमवार से शनिवार पोस्ट ऑफिस जा सकते हैं। शनिवार के दिन भी अन्य दिनों की तरह पोस्ट ऑफिस सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक खुला रहता है। केवल रविवार और अन्य पोस्टल हॉलीडेज के दिन पोस्ट ऑफिस आपको बंद मिलेगा।

दिन समय
सोमवार से शुक्रवार 9:00 AM- 5:00 PM
शनिवार 9:00 AM- 5:00 PM
रविवार और अन्य ऑफिशियल छुट्टियों पर बंद

भारतीय पोस्ट ऑफिस लंच टाइम

भारतीय पोस्ट ऑफिस का लंच टाइम आधे घंटे तक का होता है। आइडियल लंच टाइम की बात करें तो 1:30 बजे से 2:00 बजे का होता है। अलग-अलग जगहों पर लंच टाइम में डिफरेंस हो सकता है। यदि आप इसी लंच टाइम के दौरान पोस्ट ऑफिस जाएंगे तो आपको इंतजार करना पड़ सकता है इसलिए आप कोशिश करें कि लंच टाइम खत्म होने के बाद पोस्ट ऑफिस जाएं।

FAQs:

Q. भारत देश को कितने पोस्टल सर्कल्स में बांटा गया है?

Ans: 23 पोस्टल सर्कल

Q. क्या हम शनिवार को पोस्ट ऑफिस जा सकते हैं?

Ans: हां

Q. शनिवार के दिन पोस्ट ऑफिस का समय क्या होता है?

Ans: 9:00 AM- 5:00 PM

Q. सोमवार से शुक्रवार पोस्ट ऑफिस का समय क्या होता है?

Ans: 9:00 AM- 5:00 PM

Q. क्या हम पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवा कर पैसा जमा कर सकते हैं?

Ans: हां। इस पर सही ब्याज भी होता है।

12 Comments

  1. मैं आज 2:08 मिनट पर पोस्ट ऑफिस पहुंच गया मेरी स्पीड पोस्ट करने से मना कर दिया कह दिया कि अब समय समाप्त हो गया है।

    • हर जगह जाने पर यैसा ही कुछ बोला जाता है
      और डाक विभाग के कर्मचारी डाकघर को अपने मन से खोलते और बंद करते हैं

  2. thank you so much for providing information about India post office, please provide information about on which time, the post vehicle departs from its branch

  3. हमारे यहां पोस्ट ऑफिस तो 9 बजे खुल जाता है पर स्पीड पोस्ट 10 बजे से करते है।क्या यह सही है?

  4. मैं आज अभी 1.05pm पर पोस्ट आफिस गया यह लंच टाइम 1pm से 1.30pm बताया गया…. काश सब सरकारी और प्राइवेट जगह लंच टाइम एक जैसा होता.. किसी को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता,

  5. भारतीय डाट खजुराहो में पैसे जमा करने का समय 9:00 से 5:00 बजे तक का है लेकिन खजुराहो भारतीय डाट में 3:00 बजे के बाद पैसे जमा नही होती है क्यों क्या भारतीय डाट के नियम ऐसे है या कर्म चारी अपनी मनमानी कर रहे है

  6. पोस्ट ऑफिस डोईवाला इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण पोस्ट ऑफिस है. ग्रामीण क्षेत्र मैं कई अन्य पोस्ट ऑफिस है जहां डाक लेन देन व डिपाजिट जैसी मात्र कुछ सुविधाएं ही है.इनमें नाममात्र काम होने से ये बहुधा कुछ घंटों की सेवाये ही उपलब्ध कराते है.
    डोईवाला पोस्ट ऑफिस एक बड़ा पोस्ट ऑफिस है जिसमें सारी सेवाएं उपलब्ध हैं परन्तु यहां कर्मचारी अपनी सुविधानुसार समय निर्धारित कर कार्य करते हैं. सेवाओं के लिये कोई समय पोस्ट ऑफिस के बाहर चस्पा है जिससे लोगों को टाइमिंग और सेवाओं की जानकारी नहीं हो पाती. खुलने बंद होने का समय भी अलग अलग बताया जाता है.
    पोस्ट ऑफिस के खुलने बंद होने, सेवाओं के लिये जैसे स्पीड पोस्ट, वित्तीय लेन देन के लिये यदि सरकार द्वारा समय निर्धारित है उसे पोस्ट ऑफिस मैं स्पष्ट लिखा जाना चाहिए ताकि जनता का समय व्यर्थ न हो.

    • in comments ko dalkar bhi koi result nahi dikhta to dal kar benefits kya.. in pichli comments ka bhi koi jawab nhi mila… so no need to waste ur time here..

  7. Bhartiye post services facilities ko sudharna hoga gramin chhetroo me post office employees manmani karte h time se pahle lunch break karte,aapas me gape marte h or counter pe link fail ka board mar dete.Sarkar ko iske liye shakhat kadam utthana chahiye.jai hind

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*