IDBI Bank Statement Password क्या होता है?

IDBI (industrial Development Bank of India) बैंक औद्योगिक विकास के मद्देनजर 1964 में स्थापित किया गया था। IDBI बैंक की भारत में करीब 1937 शाखाएं तथा 3323 सक्रिय एटीएम है। यह बैंक भारत के नागरिकों को विभिन्न बैंकिंग सेवाएं पहुंचाता है तथा भारत में इस बैंक के ग्राहकों की संख्या भी काफी बड़ी है।

IDBI बैंक स्टेटमेंट

भारत में काम कर रहे प्रत्येक बैंक की तरह आईडीबीआई बैंक भी अपने ग्राहकों को बैंक स्टेटमेंट प्रदान करता है। दरअसल यह स्टेटमेंट बैंक को अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए उनको प्रदान करना पड़ता है ताकि ग्राहक स्वयं अपने बैंक द्वारा किए गए ट्रांजैक्शंस की जांच कर सके। डिजिटल युग में चल रही इस दुनिया में बैंक भी डिजिटल स्टेटमेंट ही जारी करना ग्राहकों के लिए ज्यादा सुविधाजनक समझता है। आईडीबीआई बैंक का ग्राहक अपने बैंक का स्टेटमेंट इंटरनेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग के द्वारा प्राप्त कर सकता है। बैंक स्टेटमेंट का पासवर्ड समझने से पहले हमें बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कैसे करें यह समझना होगा।

मोबाइल ऐप द्वारा IDBI बैंक स्टेटमेंट Download

आईडीबीआई बैंक का ग्राहक मोबाइल ऐप द्वारा बड़ी आसानी से बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता है। इसके लिए ग्राहक को निम्नलिखित बिंदुओं का पालन करना होगा-

  • ग्राहक गूगल प्ले स्टोर से आईडीबीआई बैंक का मोबाइल ऐप ‌IDBI Bank Go Mobile+ डाउनलोड करें। यदि ग्राहक पहली बार मोबाइल ऐप इस्तेमाल कर रहा है तो रजिस्टर करने की आवश्यकता है।
  • रजिस्टर करने के दौरान ग्राहक का MPIN जेनरेट होता है। हर बार लाॅगिन करने के लिए ग्राहक को अपने MPIN तथा कस्टमर आईडी को डालना पड़ेगा।
  • ग्राहक को इस इंटरफेस में mpassbook का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करें।
  • अब भाषा का चयन करें, कस्टमर आईडी तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और रजिस्टर करें। ग्राहक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे डालें।
  • अब ग्राहक को चार अंको का MPIN क्रिएट कर डालना होगा। ग्राहक लॉगिन करें तथा अपने स्टेटमेंट की रिसेंट ट्रांजैक्शंस देख सकते हैं।

अभी यदि ग्राहक अपने बैंक स्टेटमेंट को डाउनलोड करना चाहे तो वह भी कर सकता है। ग्राहक जिस अवधि का भी स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहे उस अवधि का स्टेटमेंट अपनी ज़रूरत अनुसार प्राप्त कर सकता है। स्टेटमेंट PDF फॉर्म में ग्राहक की मोबाइल पर Save हो जाएगा।

IDBI Bank Statement Password

IDBI बैंक स्टेटमेंट का पासवर्ड

ग्राहक द्वारा डाउनलोड किया गया स्टेटमेंट एक प्रोटेक्टेड फाइल रहता है। बैंक ऐसा ग्राहक के वित्तीय सुरक्षा के नज़रिए से करता है। अब यदि ग्राहक उस स्टेटमेंट को जांचना चाहिए तो पहले ग्राहक को एक पासवर्ड डालना होगा आईडीबीआई बैंक के स्टेटमेंट का पासवर्ड ग्राहक का कस्टमर आईडी ही होता है।

यह कस्टमर आईडी ग्राहक को बैंक द्वारा प्राप्त पासबुक में लिखा मिल जाएगा। इसी कस्टमर आईडी को पासवर्ड के रूप में डालकर ग्राहक अपने स्टेटमेंट को भली भांति जांच सकता है।

निष्कर्ष

आईडीबीआई बैंक का ग्राहक मोबाइल ऐप द्वारा बड़ी आसानी से अपने बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता है। मोबाइल ऐप द्वारा किस तरह स्टेटमेंट प्राप्त किया जाए यह हमने इस आर्टिकल के माध्यम से समझाया है। ग्राहक का स्टेटमेंट पीडीएफ फॉर्म में रहता है और यह एक प्रोटेक्टेड फाइल है जिस ग्राहक पासवर्ड डालने के बाद ही जांच सकता है।

आईडीबीआई बैंक के स्टेटमेंट का पासवर्ड ग्राहक का कस्टमर आईडी होता है। यह कस्टमर आईडी ग्राहक को अपने बैंक द्वारा मिले पासबुक में अंकित मिल जाएगा। इसी कस्टमर आईडी को पासवर्ड के रूप में डालकर ग्राहक जब मनचाहे अपने स्टेटमेंट को जांच सकता है तथा अपने बैंक द्वारा किए गए सारे छोटे बड़े ट्रांजैक्शंस का ब्यौरा ले सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*