ग्रामीण बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन या चेंज कैसे करें?

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर लोग कमर्शियल बैंकों की सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं। उनका फाइनैंशल बैकग्राउंड कमजोर होने के कारण, वे किसी भी कमर्शियल बैंक में अपना खाता खुलवा कर एक मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं कर पाते हैं। ज्यादा इंटरेस्ट पर लोन लेने से भी उन्हें बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण बैंक होते हैं। भारत के हर राज्य जहां ग्रामीण क्षेत्र होते हैं, वहां उस राज्य के ग्रामीण बैंक होते हैं। ग्रामीण बैंक को हम रीजनल रूरल बैंक (Regional Rural Bank) भी कहते हैं।

अन्य पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंकों की तरह ग्रामीण बैंक किसी मुनाफे के लिए नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों और उस जगह की अर्थव्यवस्था के उत्थान के लिए होते हैं। यह ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग सुविधाएं देकर मदद करती है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग आसानी से अपना ग्रामीण बैंक का खाता बिना किसी चार्ज के खुलवा सकते हैं और उसे मेंटेन कर सकते हैं। यदि वे कुछ दिनों तक या फिर ज्यादा दिनों तक भी, खाते में बैलेंस मेंटेन नहीं कर पाते हैं तो उन्हें कोई भी चार्ज या पेनल्टी देने की जरूरत नहीं पड़ती है। यानी के ग्रामीण बैंकों में आपको किसी मिनिमम बैलेंस को मेंटेन रखने की बाध्यता नहीं होती है जो कि एक बहुत ही अच्छा लाभ है।

ग्रामीण बैंक ग्रामीण लोगों को बहुत ही कम ब्याज या ना के बराबर ब्याज पर ऋण देते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने में सहायता करते हैं। लोन देने से लेकर डिपॉजिट और अन्य बैंकिंग सुविधा भी ग्रामीण बैंक अपने क्षेत्रों के लोगों को देती है। आपको यह भी बता दें कि केंद्रीय या उस राज्य की सरकार जो भी स्कीम और योजनाएं चलाती हैं, उसकी सुविधा का आर्थिक लाभ उठाने के लिए ग्रामीण बैंकों की मदद से ही किसानों और अन्य लाभार्थियों को सुविधाएं पहुंचाई जाती हैं।

भारत के जिस भी राज्य में ग्रामीण बैंक होता है, उसे राज्य सरकार द्वारा भी ऑब्जरवेशन में रखा जाता है। यदि आप अपने क्षेत्र के ग्रामीण बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर या चेंज करवाना चाहते हैं तो आपको इसके सही तरीके का पता होना बहुत ही आवश्यक है। हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको ग्रामीण बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन और चेंज करने से जुड़ी सभी जानकारी देंगे।

ग्रामीण बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें

आप किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवा ते हैं तो मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवाना भी आपके लिए एक आवश्यक कार्य होता है। मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवा लेने से आप घर बैठे बैंकिंग की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। मगर जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब तक किसी भी ग्रामीण बैंकों के द्वारा ऑनलाइन मोबाइल रजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा नहीं दी गई है।

यदि आप ग्रामीण बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आप यह काम ऑफलाइन करवा सकते हैं। इसके लिए आप इन बातों का ध्यान रखें:

  • आपने जिस भी ग्रामीण बैंक में अपना खाता खुलवाया है, उसके नजदीकी ब्रांच में चले जाएं।
  • यदि आपके आसपास कोई नजदीकी ब्रांच नहीं है तो उस ग्रामीण बैंक की कोई भी शाखा में चले जाएं।
  • ब्रांच में जाने के बाद वहां के कर्मचारी से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवाने की जानकारी दे दें।
  • इसके बाद या तो कर्मचारी आपको एक फॉर्म भरने के लिए देंगे जो मोबाइल नंबर के रजिस्ट्रेशन के लिए होगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारियों को अच्छे से भर दें जैसे आपका नाम, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर जिसे आप रजिस्टर करवाना चाहते हैं इत्यादि। फिर भरे हुए फॉर्म को वहां जमा कर दें।
  • जब आप फॉर्म जमा कर देंगे तो लगभग 2 से 5 वर्किंग डेज में आपका मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा। कभी 2 से 5 दिनों से ज्यादा भी लग जाते हैं।

mobile number registration change in gramin bank

ग्रामीण बैंक में अपना मोबाइल नंबर चेंज कैसे करें?

ग्रामीण बैंक में यदि आप अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाना चाहते हैं तो यह काम ऑफलाइन कर सकते हैं। इसका कारण यह है कि अब तक ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज करवाने की सुविधा नहीं दी गई है। यदि आने वाले समय में ऐसा कुछ होगा तो इसकी जानकारी ग्राहकों को बताई जाएगी।

इसका मतलब है यदि आप अपना मोबाइल नंबर चेंज करवाना चाहते हैं तो ग्रामीण बैंक की ब्रांच में चले जाएं और वहां के कर्मचारी से मोबाइल नंबर चेंज करने की जानकारी उनको दें। फिर ठीक उसी तरह जैसे आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए ब्रांच जाते हैं, आपको मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए भी एक फॉर्म दे दिया जाएगा। फॉर्म को अच्छे से फिल अप कर दें।

आप अपना आधार कार्ड लेकर जा सकते हैं। क्योंकि हो सकता है फॉर्म में आपको आधार नंबर डालने को कहा जाए। या फिर आप वहां के कर्मचारी से सभी जानकारी प्राप्त कर ले जो फॉर्म में चाहिए होगी और फिर फॉर्म को फिल अप करें। फॉर्म फिल अप करने के बाद आप उस फॉर्म को वहां जमा कर दें। दो से 5 दिनों में आपका नंबर अपडेट हो जाएगा। 2 से 5 दिनों से ज्यादा भी लग सकते हैं।

नोट: कुछ ग्रामीण बैंक आपको सिर्फ एक एप्लीकेशन लिख कर जमा करने भी बोल सकते हैं। और फिर वह खुद ही आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर या चेंज कर देंगे। उसके बाद आपको उसकी सूचना भी उनके द्वारा मिल जाएगी।

41 Comments

    • मेरा एकाउंट बडोदा राजस्थान स्तरीय ग्रामीण बैंक में है और मेरा मोबाइल नम्बर चेच कराना है पेले वाला मोबाइल नम्बर बंद हो गया है प्लीज़ मेरा मोबाइल नम्बर चेच कर दो 6367865

  1. Mobile number ragister 9301668 passbook number 770606604 name nirbhy Kumar nayak chattisgarh rajya gramin Bank

  2. Sir hamara namber change kar dijiye 91254241 baroda uttar pradesh.gramin.bank.amarupur .duari

  3. हमे आर्यब्रत बैंक मे मोबाईल नंबर लिंक करना है

  4. I’m sar may Name vakhala maheshbhai GUMAJIBHAi mera juna nabar gum thayl che new nabar judna hai

  5. बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में टोल फ्री नंबर पर बैलेंस क्यों नहीं बताता है जबकि पैसा कटने के बाद मैसेज आता है लेकिन बैलेंस नहीं बताता

  6. DIPAK KUMAR GUPTA
    Sar meyra nambar darj kijiye. Message nahe aaya hai. 73258409
    Registered kar dijiye aapkey bahut aabhari. Rahuga sar

  7. Sir gramidh bank main number change karne ke liye paisa lagta hai kya sir Uttar Pradesh main jila kaushambi main number change karne ka 120rupye lete hai sir bank name बड़ौदा यू पी बैंक शाखा महगाव

  8. मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें मुझे मोबाइल नंबर लिंक करवाना है ऑफलाइन ओटीपी के थ्रू जल्द से जल्द मोबाइल नंबर सेंड करने की कोशिश कीजिए मुझे जल्द से जल्द मोबाइल नंबर अपडेट करवाना

  9. Rajsthan marudra gramin bank me mere 70734761 nambar rajistard karne he sir plz help sir me 18 sal ka ho hya hu

  10. उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में मेरा मोबाइल नबर चेंच करवाना है मुझे जल्द से बताई की मेरे खाते में कोन सा मोबाइल नबर जुड़ा है

  11. hii
    sir
    mere account me number link karwane me liye diya but abhi tak nai hua hai kyu

  12. हेलो सर प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में मेरा मोबाइल नंबर लिंक है या नही सर मुझे बताइए

  13. बैंक से आधार कार्ड से पैसा नहीं निकल रहा है कैसे निकलेगा

  14. घनश्याम दसरुराम हलमी खाता में नंबर चेंज करना है पुराना नंबर 94095332 नया नंबर डाल रहा हूं 6362875 हमारा नंबर हटा के नया नंबर लिंक करदे

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*