इलाहाबाद इंडियन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

इंडियन बैंक भारत के मुख्य सरकारी बैंकों में से एक है। इस बैंक की स्थापना सन 1907 में हुई थी और इसका हेड क्वार्टर चेन्नई में स्थित है। इंडियन बैंक कई सालों से अपने ग्राहकों को फाइनेंशियल सर्विसेज प्रदान करता आ रहा है। आपको यह भी बता दें कि वर्ष 2020 में इलाहाबाद बैंक इंडियन बैंक में मर्ज (विलय) हो चुका है।

इलाहाबाद इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को लोन, ट्रांजैक्शनल सर्विसेज, एटीएम सर्विसेज, स्टेटमेंट्स, और अन्य फाइनेंशियल सर्विसेज उपलब्ध कराने के साथ-साथ इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधा भी प्रदान करता है।

इससे इलाहाबाद इंडियन बैंक के ग्राहक बैंकिंग सेवाओं का लाभ बड़ी सरलता से प्राप्त कर रहे हैं। यदि आपने इलाहाबाद इंडियन बैंक में अपना अकाउंट बनाया है और अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो हम आपको इस से जुड़ी सभी जानकारी इस आर्टिकल में देंगे।

इलाहाबाद इंडियन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करे

इलाहाबाद इंडियन बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको इसका सही तरीके का पता होना बहुत ही आवश्यक है। मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले इलाहाबाद या इंडियन बैंक के किसी भी नजदीकी ब्रांच में चले जाएं। ब्रांच में जाकर वहां के कर्मचारी को मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करने की जानकारी दें।

स्टेप 2: बैंक के कर्मचारी द्वारा आपको एक फार्म दिया जाएगा। बैंक द्वारा दिया गया फार्म मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए आप को भरने हेतु दिया जाएगा।

allahabad indian bank mobile number registration

स्टेप 3: फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को अच्छे से भर दें जैसे आपका नाम, अकाउंट नंबर, अकाउंट से जुड़ी अन्य जानकारी, मोबाइल नंबर (जिसे आपको रजिस्टर करवाना है), आपकी पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर इत्यादि।

स्टेप 4: फार्म को अच्छे से भर देने के बाद बैंक द्वारा पूछे गए जरूरी दस्तावेज फार्म के साथ अटैच करना ना भूलें। अब इस फॉर्म को बैंक के ब्रांच में जमा कर दें।

फॉर्म भरने की प्रक्रिया हो जाने के बाद बैंक द्वारा आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा। जब आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा तो उसकी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।

सर्विसेज कांटेक्ट
टोल फ्री नंबर 1800 425 00 000
ईमेल [email protected]

निष्कर्ष

हमने इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी कि कैसे आप सही तरीके से इलाहाबाद इंडियन बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं। एक बात का ध्यान रखें कि किसी भी फेक न्यूज़ के चक्कर में ना पड़ें कि आप घर बैठे ही ऑनलाइन इलाहाबाद इंडियन बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।

ऐसी कोई ऐप भी नहीं है जिसके जरिए आप मोबाइल पर ही घर बैठे अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकें। इसलिए अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। इससे बड़ी आसानी से बैंक द्वारा आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा।

27 Comments

  1. सेवा में शाखाओं के प्रबंधन के लिए
    जी
    इलाहाबाद बैंक सिधौली सीतापुर 261303
    श्रीमान सविनय
    निबेदन यह है कि मै आपके बैंक का खाता धारक हू मेरा नाम कुलदीप$शिव प्रसाद मेरा खाता संख्या 50171399460 है।अपने खाता मै अपना मोबाइल नम्बर लिंक करना चाहता हू मेरा मोबाइल नम्बर 8707415 है।
    अतः आप मेरे खाते मै मेरा मोबाइल नम्बर लिंक करे।
    आपकी महान कृपाल होगी।

  2. सेवा में शाखाओं के प्रबंधन के लिए
    जी
    इलाहाबाद बैंक
    श्रीमान सविन
    निबेदन यह है कि मै आपके बैंक का खाता धारक हू मेरा नाम Prince Singh kanwae मेरा खाता संख्या 591417667 है।अपने खाता मै अपना मोबाइल नम्बर लिंक करना चाहता हू मेरा मोबाइल नम्बर 93014624 है।
    अतः आप मेरे खाते मै मेरा मोबाइल नम्बर लिंक करे।
    आपकी महान कृपाल होगी।

  3. Seva Mein shakhaon ke prabandh pradan ko se Jila Lakhimpur khiri nivedan yah Hai Ki main aapke Bank ka Khata dharak hun mera naam soljar Singh Hai Mera Khata sankhya 59 099239 854 Hai aapane Khata Mein apna mobile number link karana chahta hun mera mobile number 98986579 hai atah aap mere khate mein mera mobile number link Karen aapki Mahan Kripa Hogi aapka aabhari

  4. Seva me shakhaon ke prabandh pradan ko se jila Kannauj khiri nibandh yah hai ki main aapke Bank ka khata dharak hun mera naam Shivam Kumar hai mera khata sankhya 591663652 hai Apne khata mein apna mobile number link karana chahta hun Mera mobile number 89575486 hai atah aap mere khate mein mera mobile number link Karen aapki mahan Daya hogi aapka abhari

    REPLY

  5. मेरा खाता में मोबाइल नंबर से लिंक करना है मेरा अकाउंट नंबर है
    इस मोबाइल नंबर लिंक कर दीजिए कृपा करके बहुत दिक्कत होता है मोबाइल नंबर है

  6. सेवा में शाखाओं के प्रबंधक के लिए
    इलाहाबाद बैंक फूलबेहड़ लखीमपुर खीरी 26 27 01

    श्रीमान सविनय
    निवेदन यह है कि मैं आपका बैंक खाता का धारक हूं मेरा नाम राजन कुमार&विपिन कुमार मेरा खाता संख्या है अपने खाते में अपना मोबाइल नंबर लिंक कराना चाहता हूं मेरा नंबर है 88438027 अतः आप मेरे खाता में मेरा मोबाइल नंबर लिंक करें

    आप की महान कृपा होगी

  7. श्रीमान सविनय
    निवेदन यह है कि मैं आपका बैंक खाता का धारक हूं मेरा नाम उर्मिला मेरा खाता संख्या है अपने खाते में अपना मोबाइल नंबर लिंक कराना चाहता हूं मेरा नंबर है 98336158 अतः आप मेरे खाता में मेरा मोबाइल नंबर लिंक

  8. इलाहाबाद बैंक में हमारे अकाउंट में मोबाइल नंबर ऐड करवाना है

  9. मैं अपना अकाउंट में मोबाइल नंबर ऐड करना चाहता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*