Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक एक लघु की बैंक है जो माइक्रोफाइनेंस ऋण दाता के रूप में काम करता है। इसकी स्थापना 2016 में हुई थी तथा मुख्यालय चेन्नई में है।
Equitas Small Finance Bank Statement
Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक का स्टेटमेंट ग्राहक बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट या इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन द्वारा प्राप्त कर सकता है। इसके लिए ग्राहक अपने यूज़र आईडी तथा पासवर्ड द्वारा इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करे और Statement के ऑप्शन पर क्लिक करे। यहां पर ग्राहक जिस अवधि का चाहे उस अवधि का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता है।
अवधी सेलेक्ट करने के बाद ग्राहक या तो पीडीएफ फॉर्मेट या फिर एक्सेल फॉर्मेट में अपना स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता है। आमतौर पर लोग पीडीएफ फॉर्मेट में स्टेटमेंट प्राप्त करना ज़्यादा उचित समझते हैं। ग्राहक चाहे तो वहीं से अपना स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकता है या फिर बैंक को रिक्वेस्ट भेज अपने ईमेल में स्टेटमेंट का पीडीएफ प्राप्त कर सकता है।
Equitas Bank Statement Password
Equitas बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड करने के बाद अब ग्राहक यदि उस स्टेटमेंट को जांचना चाहे तो उसके लिए ग्राहक को पासवर्ड की ज़रूरत पड़ेगी क्योंकि डाउनलोड किया गया पीडीएफ फाइल प्रोटेक्टेड रहता है जो ग्राहक द्वारा पासवर्ड डालने पर ही खुलता है। हालांकि पीएफ का पासवर्ड क्या हो सकता है यह इस ईमेल द्वारा समझाया जाता है मगर कई बार ग्राहक को यह समझने में परेशानी होती है। इसलिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से उदाहरण द्वारा समझेंगे की equitas small finance Bank स्टेटमेंट का पासवर्ड कैसे बनता है।
Equitas बैंक का स्टेटमेंट पासवर्ड ग्राहक के नाम तथा उसके जन्म की तारीख़ पर निर्भर करता है। यह पासवर्ड 7 कैरेक्टर्स का होता है जिसमें पहले चार कैरेक्टर्स ग्राहक के जन्म की तारीख़ तथा जन्म के महीने को DDMM फॉर्मेट में लिखकर बनाया जाता है। इसके बाद ग्राहक अपने नाम की प्रथम तीन अक्षर को पासवर्ड के अंतिम तीन कैरक्टर्स में लिखे। अपने नाम के अक्षर को ग्राहक को हमेशा कैपिटल लेटर्स में ही लिखना होगा।
मान लीजिए कि किसी ग्राहक का नाम Sumit है तो पासवर्ड के अंतिम तीन कैरक्टर्स SUM होंगें। इस ग्राहक के जन्म की तारीख़ 15/07/1988 है तो पासवर्ड के प्रथम चार कैरक्टर्स 1507 होंगे। इस तरह ग्राहक का स्टेटमेंट पासवर्ड 1507SUM होगा।
बेहतर समझने के लिए हम एक और उदाहरण लेते हैं। मान लीजिए किसी ग्राहक का नाम Akash है तो पासवर्ड के अंतिम तीन कैरक्टर्स AKA होंगे। साथ ही यदि ग्राहक के जन्म की तारीख़ 11/01/2000 है तो पासवर्ड के प्रथम चार कैरक्टर्स 1101 होंगे। इस तरह ग्राहक का स्टेटमेंट पासवर्ड 1101AKA होगा।
Equitas Small Finance Bank Statement PDF पासवर्ड Examples
Name | Date of Birth | Password |
---|---|---|
Ajay Sharma | 11/07/2003 | 1107AJA |
Sushil Kumar | 03/08/1950 | 0308SUS |
Dinu Das | 17/12/1951 | 1712DIN |
Rinku Singh | 01/12/1972 | 0112RIN |
Dhoni Rai | 12/03/1945 | 1203DHO |
निष्कर्ष
Equitas small finance Bank का ग्राहक अपने बैंक का स्टेटमेंट इंटरनेट बैंकिंग द्वारा प्राप्त कर सकता है। यदि ग्राहक चाहे तो बैंक ग्राहक को ईमेल द्वारा स्टेटमेंट का पीडीएफ भेज सकता है। ग्राहक को इस पीडीएफ को डाउनलोड कर जांचने के लिए एक पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। दरअसल यह पीडीएफ एक प्रोटेक्टेड फाइल है जो की बैंक ग्राहक के वित्तीय सुरक्षा के नज़रिए से करता है। बैंक द्वारा भेजे गए ईमेल में पासवर्ड डालने की प्रक्रिया को समझाया जाता है।
यह पासवर्ड 7 कैरेक्टर्स का होता है जो ग्राहक के नाम तथा जन्म की तारीख़ को मिलाकर बनता है। ग्राहक के नाम के प्रथम तीन अक्षर से पासवर्ड के अंतिम तीन कैरक्टर्स बनते हैं। ग्राहक अपने नाम के अक्षरों को हमेशा कैपिटल लेटर्स में ही लिखे। ग्राहक के जन्म की तारीख़ और महीना DDMM फॉर्मेट में लिखा जाता है जो पासवर्ड के प्रथम चार कैरेक्टर्स बनते हैं।
इस आर्टिकल में उदाहरण द्वारा हमने पासवर्ड बनाने का तरीका संक्षेप में समझाया है। इसी प्रक्रिया को दोहराते हुए ग्राहक बड़ी आसानी से अपने Equitas small finance Bank किस स्टेटमेंट में पासवर्ड डाल उसे जांच सकता है।
Be the first to comment