बैंक ऑफ़ बड़ौदा एक सार्वजनिक क्षेत्र बैंक है जिसकी भारत में कुल 9693 शाखाएं और 10033 से ज़्यादा सक्रिय एटीएम है। 20 जुलाई 1908 में संगठित यह बैंक आज भारत में भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के बाद भारत का तीसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र बैंक है। बैंक ऑफ़ बड़ोदा अपने ग्राहकों को फाइनेंशियल सर्विसेज की एक बड़ी रेंज प्रदान करता है और इसके ग्राहकों की संख्या भी काफ़ी ज़्यादा है।
Bank of Baroda Statement
बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने ग्राहकों को उनका बैंक स्टेटमेंट हर महीने ईमेल द्वारा भेजता है। बैंक स्टेटमेंट दर असल ग्राहक द्वारा किए गए सारे ट्रांजैक्शंस का एक विवरण होता है जो कि रिजर्व बैंक के नियमावली के अनुसार हर बैंक को अपने ग्राहक को एक सुनिश्चित अवधि पर सौंपना पड़ता है ताकि ग्राहक अपने द्वारा किए गए ट्रांजैक्शंस को जांच सके। बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ग्राहक ईमेल द्वारा भेजे गए बैंक स्टेटमेंट को डाउनलोड भी कर सकता है। यह स्टेटमेंट पीडीएफ फॉर्मेट में रहता है और यह एक प्रोटेक्टेड फाइल है जिसे खोलने के लिए ग्राहक को पासवर्ड डालना पड़ता है। फाइल प्रोटेक्ट करने का मुख्य कारण ग्राहक की वित्तीय सुरक्षा होती है।
Bank of Baroda Statement का पासवर्ड
स्टेटमेंट डाउनलोड कर लेने के बाद जब ग्राहक उसे स्टेटमेंट को जांचना चाहे तो सबसे बड़ी दुविधा यह होती है कि इस स्टेटमेंट का पासवर्ड क्या हो सकता है। स्टेटमेंट पासवर्ड क्या होता है यह इस ईमेल में समझाया गया है जिस ईमेल द्वारा ग्राहक ने अपने स्टेटमेंट को डाउनलोड किया है।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का स्टेटमेंट पासवर्ड दो चीज़ों को मिलाकर बनाया जाता है। पहले ग्राहक का नाम और दूसरा उसके जन्म की तारीख़। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के स्टेटमेंट का पासवर्ड 8 कैरेक्टर्स का होता है जिसमें पहले चार अक्षर ग्राहक के नाम के ही चार अक्षर होतें हैं तथा पिछले चार कैरेक्टर ग्राहक के जन्म तारीख़ के हिसाब से होते हैं जो की DDMM फॉर्मेट में डालना पड़ता है यानी ग्राहक के जन्म की तारीख़ और जन्म का महीना।
उदाहरण स्वरूप यदि किसी ग्राहक का नाम Manoj है तो पासवर्ड के पहले चार अक्षर उसके नाम के ही पहले चार अक्षर होंगे यानी mano. अब मान लीजिए कि यदि इस ग्राहक के जन्म की तारीख 07/02/1990 है तो पासवर्ड के अंतिम चार कैरक्टर्स 0702 होंगे। इस तरह ग्राहक का स्टेटमेंट पासवर्ड mano0702 होगा।
दूसरा उदाहरण, यदि किसी ग्राहक का नाम Rajesh है तो पासवर्ड के पहले चार अक्षर उसके नाम के ही पहले चार अक्षर होंगे यानी raje. यदि इस ग्राहक के जन्म की तारीख 01/11/1995 है तो पासवर्ड के अंतिम के चार कैरक्टर्स 0111 होंगे। इस तरह ग्राहक का स्टेटमेंट पासवर्ड raje0111 होगा। अगर ये तरीका काम नहीं कर रहा हो तो आप 9 डिजिट कस्टमर ID डालकर देखे, आपका पीडीऍफ़ फाइल खुल जायेगा।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा Statement PDF पासवर्ड Examples
Name | Date of Birth | Password |
---|---|---|
Mohan Sharma | 12/06/2001 | moha1206 |
Ankit Kumar | 11/08/1969 | anki1108 |
Dinu Kumar | 11/12/1958 | dinu1112 |
Rohit Singh | 15/11/1978 | rohi1509 |
Suman Rani | 05/07/1991 | suma0507 |
निष्कर्ष
बैंक ऑफ़ बड़ोदा अपने ग्राहक को हर महीने ईमेल द्वारा उसका बैंक स्टेटमेंट प्रदान करता है जो कि उसके द्वारा किए गए संपूर्ण ट्रांजैक्शंस का विवरण होता है। ग्राहक इस ईमेल से अपने स्टेटमेंट को डाउनलोड कर सकता है। यह स्टेटमेंट पीडीएफ फॉर्मेट में होता है तथा यह एक प्रोटेक्टेड फाइल है जिसे ग्राहक पासवर्ड द्वारा खोलकर जांच सकता है। ग्राहक के स्टेटमेंट का पासवर्ड दो चीज़ों को मिलाकर बनता है।
पहले ग्राहक का नाम और दूसरा ग्राहक के जन्म की तारीख़। ग्राहक के नाम का पहला चार अक्षर पासवर्ड का पहला चार अक्षर बनता है। ग्राहक के जन्म की तारीख़ तथा उसके जन्म का महीना पासवर्ड के अंतिम चार कैरेक्टर्स बनते हैं जो की DDMM फॉर्मेट में होता है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के स्टेटमेंट का पासवर्ड 8 कैरेक्टर्स का ही होता है। हमने इस आर्टिकल में उदाहरण के माध्यम से पासवर्ड को भली भांति समझाया है जिससे कि ग्राहक बड़ी आसानी से अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा स्टेटमेंट का पासवर्ड डालकर उसे जांच सकता है।
Be the first to comment