बैंक ऑफ बड़ौदा भारत के 12 पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक है। इस बैंक का हेड क्वार्टर गुजरात में स्थित है। बता दें कि यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को वन स्टॉप वित्तीय सर्विसेस प्रदान करता है। बैंक ऑफ बड़ौदा जितना अपने ग्राहकों के लिए सहायक है उतना ही अपने कर्मचारियों, व्यापार भागीदारों और निवेशकों को उनके कैरियर और ज्यादा से ज्यादा लाभ के लिए मदद करता है। लोन, ट्रांजैक्शन, NEFT इत्यादि से लेकर मोबाइल इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा बिना किसी रूकावट के प्रदान करता है।
इसलिए इस बैंक की सभी सेवाओं का पूरी तरह से लाभ उठाने के लिए आपको बैंक के सही वर्किंग ऑवर्स क पता होना बहुत ही आवश्यक है। हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की वर्किंग ऑवर्स से जुड़ी सभी जानकारी देंगे।
बैंक ऑफ बड़ौदा कार्य के दिन
यह बैंक हर हफ्ते और महीने को सोमवार से शुक्रवार खुला रहता है। महीने के पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को भी बैंक ऑफ बड़ौदा आपको खिला मिलेगा। बता दें कि यह बैंक हर महीने में रविवार और दूसरे एवं चौथे शनिवार को बंद रहता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा वर्किंग ऑवर्स
यदि आपने बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना खाता बनवाया है और इस बैंक से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको बैंक जाने का सही समय पता होना बहुत ही जरूरी है। इस बैंक के सही समय का विवरण हमने नीचे टेबल में कर दिया है। कृपया ध्यान से टेबल में दी गई जानकारी को पढ़ें जिससे आप सही समय पर बैंक जाकर आसानी से अपनी बैंकिंग सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
बैंक ऑफ़ बरोदा वर्किंग अवर्स टेबल
दिन | वर्किंग ऑवर्स |
---|---|
सोमवार से शुक्रवार | 10:00 AM- 4:00 PM |
हर महीने का पहला तीसरा और पांचवा शनिवार | 10:00 AM- 4:00 PM |
महीने का दूसरा और चौथा शनिवार | बैंक बंद |
रविवार (संडे/Sunday) | बैंक बंद |
बैंक ऑफ बड़ौदा लंच टाइमिंग
बैंक ऑफ बड़ौदा कल ज्यादातर लंच टाइम दोपहर 1:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे के बीच का ही होता है। बता दे कि सभी कर्मचारी एक साथ बैंक के वर्किंग और के बीच में लंच ब्रेक नहीं लेते। यह लंच ब्रेक रोटेशन के हिसाब से होता है जिससे यदि आप इस समय के बीच में भी बैंक जाते हैं तो वहां आपको कोई ना कोई कर्मचारी एड्रेस कर लेता है। इससे आपको बैंक से वापस नहीं लौटना पड़ता और आप को बैंक से मदद मिल जाती है।
बैंक ऑफ बड़ौदा एनएफटी(NEFT) टाइमिंग्स
बैंक ऑफ बड़ौदा में एनएफटी ट्रांजैक्शंस हर महीने सोमवार से शुक्रवार सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 6:30 बजे तक प्रोसेस किया जाता है। हालांकि आप एनएफटी ट्रांजैक्शन ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते हैं जो आपके लिए 24/7 उपलब्ध रहता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा आरटीजीएस(RTGS) टाइमिंग्स
बैंक ऑफ बड़ौदा में आरटीजीएस की फैसिलिटी आपको हर महीने सोमवार से शुक्रवार उपलब्ध रहती है। आप सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम के 4:30 बजे तक बैंक ऑफ बड़ौदा के आरटीजीएस एसिडिटी का लाभ उठा सकते हैं।
बता दें कि यह फैसिलिटी सिर्फ शनिवार रविवार और बैंक की छुट्टियों के दिन आपको नहीं मिल पाएगा। इसलिए आप इमीडिएट पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके लिए बैंक द्वारा 24/7 उपलब्ध रहती है। इससे आप आसानी से दूसरे बैंक में अपना फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।
निष्कर्ष
बैंक ऑफ बड़ौदा केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में कम से कम 22 देशों में बैंकिंग सर्विसेज देता है। इस बैंक से वित्तीय सर्विसेस का लाभ उठाने के लिए आपको बैंक के सही समय की पूरी जानकारी लेकर ही बैंक जाना चाहिए। इसलिए हमने आपको आर्टिकल के माध्यम से बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के कौन से समय में जाकर आप बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।
UCO Bank mein mobile number ham jodna chahte Hain