एक्सिस बैंक एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है जिसकी स्थापना 3 दिसंबर 1993 को हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। वर्तमान में एक्सिस बैंक की 4758 शाखाएं, 10990 सक्रिय एटीएम, 9 अंतरराष्ट्रीय ऑफिस और 72000 से ज़्यादा कर्मचारी है। एक्सिस बैंक अपने ग्राहक को सारी बैंकिंग सुविधाएं देता है।
Axis Bank Statement
ग्राहक द्वारा किए गए ट्रांजैक्शंस का ब्यौरा बैंक उसे सौंपता है ताकि वह अपने ट्रांजैक्शंस को जांच सके जिसे हम बैंक स्टेटमेंट कहते हैं। हर बैंक के लिए अपने ग्राहक को उसके बैंक का स्टेटमेंट सौंपना अनिवार्य होता है। एक्सिस बैंक अपने ग्राहक को मासिक तौर पर स्टेटमेंट सकता है। एक्सिस बैंक अपने क्रेडिट कार्ड धारक को और बैंक अकाउंट धारक को हर महीने उसके द्वारा किए गए ट्रांजैक्शंस का विवरण देता है।
एक्सिस बैंक का स्टेटमेंट ग्राहक को ईमेल द्वारा भेजा जाता है। ईमेल में जाकर उस स्टेटमेंट को डाउनलोड किया जा सकता है। बैंक स्टेटमेंट पीडीएफ फॉर्मेट में होता है और यह एक प्रोटेक्ट फाइल होती है जिसे ग्राहक पासवर्ड द्वारा ही खोल कर देख सकता है। बैंक ऐसा अपने ग्राहक के वित्तीय सुरक्षा के नज़रिए से करता है।
Axis Bank Statement PDF Password
अक्सर ऐसा होता है कि ग्राहक दुविधा में पड़ जाता है कि उसके एक्सिस बैंक के स्टेटमेंट का पासवर्ड आखिर क्या हो सकता है। ग्राहक के एक्सिस बैंक स्टेटमेंट का पासवर्ड दो चीज़ों पर निर्भर करता है, पहला तो ग्राहक का नाम और दूसरा उसके जन्म की तारीख़।
ग्राहक के नाम का प्रथम चार अक्षर पासवर्ड का प्रथम चार अक्षर बनता है। ग्राहक को अपने नाम का अक्षर पासवर्ड में कैपिटल लेटर्स में ही डालना होता है। ग्राहक के जन्म की तारीख में से महीने और तारीख़ को मिलाकर पासवर्ड का दूसरा हिस्सा बनता है।
इसे हम उदाहरण की मदद से बेहतर समझ सकते हैं। मान लीजिए कि किसी ग्राहक का नाम Rahul है तो स्टेटमेंट के पासवर्ड का पहला चार अक्षर RAHU होगा। इसके साथ ही मान लीजिए कि ग्राहक के जन्म की तारीख़ 06/07/1997 है तो 0607 पासवर्ड का दूसरा भाग बनेगा और इस तरह ग्राहक के स्टेटमेंट का पासवर्ड RAHU0607 होगा।
ठीक इसी तरह यदि किसी ग्राहक का नाम CK Ajay Sharma है तो CKAJ पासवर्ड के पहले चार अक्षर होंगें। और यदि ग्राहक के जन्म की तारीख 12/04/1988 है तो 1204 पासवर्ड का दूसरा भाग बनेगा। इस तरह ग्राहक के स्टेटमेंट का पासवर्ड CKAJ1204 होगा।
Axis Bank Statement PDF पासवर्ड Examples
Name | Date of Birth | Password |
---|---|---|
Shyam Sharma | 11/10/2000 | SHYA1110 |
Pulkit Kumar | 19/02/1960 | PULK1902 |
Din Kumar | 30/12/1940 | DINK3012 |
RP Singh | 15/09/1988 | RPSI1509 |
Sita Rani | 01/03/1990 | SITA0103 |
निष्कर्ष
एक्सिस बैंक मासिक रूप में अपने डेबिट कार्ड धारक तथा खाताधारक को ईमेल द्वारा बैंक स्टेटमेंट प्रदान करता है। इंडिया बैंक स्टेटमेंट उसके द्वारा किए गए ट्रांजैक्शंस का विवरण रहता है। ईमेल द्वारा स्टेटमेंट को प्राप्त कर ग्राहक उसे डाउनलोड कर सकता है। यह पीडीएफ फॉर्मेट में एक प्रोटेक्टेड फाइल होती है जो ग्राहक द्वारा पासवर्ड डालने पर ही खोली जा सकती है।
ग्राहक के बैंक स्टेटमेंट का पासवर्ड दो चीज़ों से बनता है, पहले तो ग्राहक का नाम और दूसरा उसके जन्म की तारीख़। ग्राहक के नाम का प्रथम चार अक्षर पासवर्ड का प्रथम चार अक्षर बनता है। ग्राहक के जन्म की तारीख़ तथा महीना उसके पासवर्ड का दूसरा भाग बनता है। पासवर्ड समझने का सही तरीका हमने इस आर्टिकल में उदाहरण के माध्यम से बताया है। ग्राहक आसानी से अपने स्टेटमेंट का पासवर्ड स्वयं डालकर अपने सारे ट्रांजैक्शंस को जांच सकता है।
Be the first to comment